राजस्थान पीटीईटी 2022 के लिए जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन आवेदन तिथियों को बढ़ा दिया गया है। पीटीईटी 2022 आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च 2022 से शुरू होकर 31 मार्च 2022 तक जारी रहने वाली थी जिसे अब 15 अप्रैल 2022 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे उम्मीदवार Rajasthan PTET Application Form 2022 निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी आवेदन पत्र 2022 पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ptetraj2022.com पर जारी किये गए हैं। आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके Rajasthan PTET Online Form 2022 भर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी 202२, एक स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को बीए.बीएड / बीएससी.बीएड के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में और बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में एडमिशन दिया जाता है। Rajasthan PTET Online Form 202२ की अधिक जानकारी के लिए आप यह लेख पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : राजस्थान पीटीईटी 2022 के लिए आवेदन तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ाई गयी, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन।
राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2022 (Rajasthan PTET Online Form 2022)
आवेदन करते समय छात्रों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। छात्रों को आवेदन करते समय सारी जानकारी अपनी योग्यता के आधार पर भरनी है। यदि छात्र किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। छात्र नीचे टेबल के माध्यम से राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2022 आवेदन पत्र की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीख |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि (बीएड दो वर्षीय PTET/बीए.बीएड, बीएससी.बीएड) | 01 मार्च 2022 |
परीक्षा शुल्क एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि (बीएड दो वर्षीय PTET/बीए.बीएड, बीएससी.बीएड) | 15 अप्रैल 2022 |
आवेदन पत्र – राजस्थान पीटीईटी 2022 आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
ऑफिसियल वेबसाइट : www.ptetraj2022.com
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क भरने के बाद ही छात्रों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। छात्र आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते है। नीचे आवेदन शुल्क देखें।
- सभी उम्मीदवारों को 500/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2022 कैसे भरें
आज हम छात्रों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप देंगे। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते है। आप पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.com पर जा कर भी आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2022 भर सकते हैं। आवेदन दौरान छात्रों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। नीचे स्टेप देखें।
- आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा।
- फिर छात्रों अपना नाम, पिता जी का नाम, जन्म तिथि और शुल्क भुगतान माध्यम चुनकर नेस्ट पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही छात्रों के सामने नया पेज खुल जायेगा। फिर छात्रों को अन्य जानकारी अपलोड करनी होगी।
- अंत में छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन पत्र को पूर्ण मना जायेगा।
राजस्थान पीटीईटी 2022 पात्रता मापदंड
- उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना जरुरी है।
शैक्षिक योग्यता
PTET बीएड (दो वर्षीय) में प्रवेश के लिए
- उम्मीदवार ने विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवारों के स्नातक में कम से कम 50% होने चाहिए।
- आरक्षित उम्मीदवारों (एससी/ एसटी/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग/ विधवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों) के स्नातक में कम से कम 45% होने चाहिए।
बीए.बीएड / बीएससी.बीएड में प्रवेश के लिए
- उम्मीदवारों का 10+2 या समकक्ष पास होना जरूरी है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के 10+2 में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है।
- आरक्षित उम्मीदवारों (एससी/ एसटी/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग/ विधवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों) के स्नातक में कम से कम 45% होने चाहिए।
राजस्थान पीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड
राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2022 भरने के बाद डूंगर कॉलेज छात्रों का राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 जारी कर देगा। छात्रों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। छात्रों को एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। छात्र बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है। छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा।
sir ptet me correction ho sakta h kya
आवेदन करने की तिथि समाप्त हो चुकी है, अब आप इसमें कोई भी बदलाव नहीं कर सकते।
preeti ji ptet is ki admit card kab aayega
ptet ka exam 12 may 2019 ko hai toh may k pehle week mein admit card jaari kiya ja skta hai. Admit card jaari hone pr aapko update kr diya jayega. yahan se aap apna admit card download kr skenge.
Maine 2017 me PTET Ka exam dia tha and pass b hua tha but due to some reason me continue nahi Kar saki Kya me ab continue kr sakti hu if yes to kese
आपको राजस्थान पीटीईटी के लिए दोबारा से आवेदन करना होगा। आप कन्टीन्यू नहीं कर सकतीं।
Maine b.sc in hotel mangement kiya kya Mai b.ed kar sakta hu
जी आप कर सकते हैं।
Me samanya varg se hu mujhe aB. Sc. Me 45 ℅ank hai kya me b. ed. Kar sakti hu
ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्यत करना आवश्यक है। आपने तय किये गए न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं किये हैं इसलिए आप आवेदन नहीं कर सकते हैं।
Me OBC SE HOO MERE 45% HE KYA ME B.ED KR SKTAA HOO
second year clear students bhi ptet exam ke liya qualifiye ha kya mam
sar form gum ho jane par waps kese downlod kre ji
Ji sar 12th pas wala bhi PTET ka from bhr shkta he kya
nhi
Post graduate ke liye bed kitne year ki hoti he