राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि डूंगर कॉलेज के द्वारा एक बार फिर से पांच दिन के लिए बढ़ा दी है। दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए.बीएड /बीएससी बीएड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के इच्छुक छात्र अब 15 20 अप्रैल 2021 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। Rajasthan PTET 2021 के लिए जिन भी छात्रों ने अभी तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा था उनके लिए आवेदन का एक और मौका डूंगर कॉलेज की ओर से दिया गया है। वे उम्मीदवार जो भी इस वर्ष 16 मई 2021 को होने वाली पीटीईटी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट http://www.ptetraj2021.com पर जाकर 15 20 अप्रैल 2021 तक हर हाल में अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आवेदनकर्ता हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक से भी अपना पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2021 भर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले वर्ष राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 से 25 जुलाई 2020 तक आयोजित की गयी थी। Rajasthan PTET 2021 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह पेज पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए 20 अप्रैल 2021 तक भर सकते हैं फॉर्म, नीचे दी गयी लिंक से करें आवेदन।
राजस्थान पीटीईटी 2021 ( Rajasthan PTET 2021 )
जो उम्मीदवार राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) बीएड 2 वर्षीय और बीएससी बीएड/बीए बीएड 4 वर्षीय कोर्स की प्रवेश परीक्षा में जो छात्र उत्तीर्ण होंगे उनको प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी 2021 प्रवेश परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीख |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि (बीएड दो वर्षीय PTET) | 3 फरवरी 2021 |
परीक्षा शुल्क एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि (बीएड दो वर्षीय PTET) | |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | 16 मई 2021 |
आंसर की | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख (बीएड दो वर्षीय) | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग के लिए निर्धारित तिथियां | घोषित की जाएगी |
2 वर्षीय बीएड के लिए कॉउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की तिथियां | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग की तिथियां | घोषित की जाएगी |
महत्तवपूर्ण लिंक
राजस्थान पीटीईटी पात्रता मापदंड 2021
- उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना जरुरी है।
शैक्षिक योग्यता
PTET बीएड (दो वर्षीय) में प्रवेश के लिए
- उम्मीदवार ने विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवारों के स्नातक में कम से कम 50% होने चाहिए।
- आरक्षित उम्मीदवारों (एससी/ एसटी/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग/ विधवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों) के स्नातक में कम से कम 45% होने चाहिए।
बीए.बीएड / बीएससी.बीएड में प्रवेश के लिए
- उम्मीदवारों का 10+2 या समकक्ष पास होना जरूरी है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के 10+2 में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है।
- आरक्षित उम्मीदवारों (एससी/ एसटी/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग/ विधवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों) के स्नातक में कम से कम 45% होने चाहिए।
ये भी पढ़ें : REET 2021 की पूरी जानकारी।
राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2021
राजस्थान बीए बीएड/ बीएससी बीएड के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2021 से शुरू कर दी गयी है। इच्छुक छात्रों को बता दें कि पीटीईटी 2021 के लिए अब आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 अप्रैल 2021 तक आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। छात्र इस पेज से भी बीएड/पीटीईटी 2021 का आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। छात्र आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर सही से डालें क्योंकि सभी राजस्थान पीटीईटी 2021 से जुड़ी जरुरी जानकारी एसएमएस के द्वारा दी जाएगी। बीएड के लिए योग्यता राजस्थान बीएड आवेदन के लिए सबसे जरुरी है। उम्मीदवार पात्रता मापदंड के अनुसार ही आवेदन करना। बीएड/पीटीईटी राजस्थान 2021 के लिए आवेदन करते समय बीएड की फीस का भी भुगतान करना अवश्यक है। बिना आवेदन शुल्क दिए आवेदन पत्र मान्य नहीं माना जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सभी उम्मीदवारों को 500/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2021
जिन छात्रों ने राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए आवेदन किया है उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 किसी भी छात्र को पोस्ट के द्वारा नहीं भेजा जाएगा। छात्र एडमिट कार्ड पीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र इस पेज से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। डाउनलोड करने के बाद छात्र उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें। बिना प्रवेश पत्र के बीएड राजस्थान 2021 परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार प्रवेश पत्र की दो से तीन फोटोकॉपी निकलवा लें जो भविष्य में काम आ सकती है।
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2021
राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए छात्रों को कुल 3 घंटे समय मिलेगा। जिसमें कुल 200 प्रश्न आएंगे, सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप आएंगे। बीएड राजस्थान 2021 परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे। हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे। उम्मीदवार के अधिकतम अंक 600 होंगे।
- परीक्षा का लेवल : स्टेट लेवल
- प्रश्न प्रकार : एमसीयू
- कुल प्रश्न : 200
- कुल अंक : 600
- परीक्षा अवधि : 3 घंटे
विषय | अंक |
मानसिक क्षमता | 50 |
टीचिंग एटीट्यूड / एप्टीट्यूड टेस्ट | 50 |
सामान्य जागरूकता | 50 |
भाषा प्रवीणता | 50 |
कुल | 200 |
राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2021
राजस्थान पीटीईटी का आयोजन 16 मई 2021 को किया जायेगा। जिसके लिए छात्रों को अभी से तैयारी शुरु करनी है। आपको बता दें कि राजस्थान पीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए कोई निर्धारित सिलेबस नहीं जारी किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान पीटीईटी 2021 में पूछे जाने वाले टॉपिक बताए गए हैं। उन टॉपिक की जानकारी उम्मीदवार नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
- मेंटल एबिलिटी – इसमें उम्मीदवारों से मेंटल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। मेंटल एबिलिटी में रिजनिंग, कल्पना, निर्णय और निर्णय करना, रचनात्मक सोच, सामान्यकरण, आरेखण से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
- टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। सामाजिक परिपक्वता (सोशल मैच्योरिटी), नेतृत्व (लिडरशिप), व्यावसायिक प्रतिबद्धता (प्रोफेशनल कमिटमेंट), पारस्परिक संबंध (इंटर पर्सनल), संचार (कोमायूनिकेशन), जागरूकता (अवेयरनेस) आदि से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सामान्य जागरूकता – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय), (भारतीय हिस्ट्री एंड कल्चर, भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन, महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान), पर्यावरण जागरूकता, राजस्थान से जुड़ा सामान्य ज्ञान आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
- लेंगुएज प्रोफेशियंसी – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। शब्दावली, कार्यात्मक व्याकरण, वाक्य संरचनाएं, समझ आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
राजस्थान पीटीईटी 2020 मॉडल टेस्ट पेपर यहां से प्राप्त करें।
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2021
राजस्थान पीटीईटी 2021 के बाद छात्रों को रिजल्ट का इंतजार रहता है लेकिन अब विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा रिजल्ट (केवल बीए बीएड/ बीएससी बीएड) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि परिणाम के बाद बीएड राजस्थान 2021 की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के अंको पर आधारित होगी। मेरिट लिस्ट में नाम जारी करने के बाद उम्मीदवारों की पीटीईटी काउंसलिंग शुरु की जाएगी। पीटीईटी 2021 काउंसलिंग में उन उम्मीदवारों को जाना होगा, जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में जारी किये है। पीटीईटी 2021 काउंसलिंग के बाद उम्मीदवारों के कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरु होगी। राजस्थान पीटीईटी 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए अधिसूचना के लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया 2021
प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के दौरान 5000/- रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आप यह भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नीचे अधिसूचना देखें।
आधिकारिक वेबसाइट – ptetraj2021.com
राजस्थान पीटीईटी 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पिछले वर्ष की अधिसूचना यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post