राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है यह पद राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती के वरिष्ठ पद (Sr. Teacher Grade 2 EXAM 2018) के लिए है।उम्मीदवारों को यह जान कर बहुत ख़ुशी होगी कि इस बार बहुत ही ज्यादा संख्या में भर्तियाँ निकली हैं यह कुल 8162 पदों पर भर्ती हैं। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती लिए आवेदन शुरु कर सकते हैं इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2018 है। शिक्षण के छेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों के यह बहुत ही सुनहरा मौका है वह इस मौके को बिल्कुल ना जाने दें। यह 8162 पद अलग अलग चैत्र में शिक्षक के लिए है।
राजस्थान II ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018
राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती की अधिसूचना ने बहुत सारे लोगो के लिए नौके मौके खोले हैं शिक्षण के छेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं वे इसके आवेदन शुरु हो गए हैं साथ ही आवेदन करने से पहले वे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ लें क्योंकि इस आर्टिकल में हमने राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक भर्ती से जुड़ी हर संभव और जरुरी जानकारी दी है जिससे अभ्यर्थियों को आवेदन करने में कोई परेशानी न हो और उन्हें इस परीक्ष और भर्ती से जुडी सभी जानकारियाँ एक ही जगह मिल जाए।
मत्वपूर्ण तिथियाँ
कार्यक्रम | तिथियाँ |
आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि | 10 मई 2018 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 8 जून 2018 |
फीस अदा करने की अंतिम तिथि | 8 जून 2018 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
राजस्थान II ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 रिक्ति विवरण
राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक के लिए जो 8162 रिक्तियाँ निकली हैं वो सब अलग अलग पद के लिए हैं यह संख्या अपने आप में बहुत ज्यादा है तो उसमे किस पद के लिए कितनी रिक्तियाँ निकली है ये हम आपको बता देते हैं।
कुल पद – 8162
हिंदी
- नॉन-टीएसपी – 1507
- टीएसपी – 518
अंग्रेजी
- नॉन – टीएसपी – 788
- टीएसपी – 16
गणित
- नॉन – टीएसपी – 699
- टीएसपी – 71
संस्कृत
- नॉन – टीएसपी – 1952
- टीएसपी – 178
उर्दू
- नॉन – टीएसपी – 117
- टीएसपी – 14
पंजाबी
- नॉन – टीएसपी – 89
सिंधी
- नॉन – टीएसपी – 04
सामाजिक विज्ञान
- नॉन – टीएसपी – 1878
- टीएसपी – 202
विज्ञान
- नॉन – टीएसपी – 1128
- टीएसपी – 39
राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 पातरता मापदंड
राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक के अंतर्गत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए पातरता भी अलग अलग निर्धारित की गयी है आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उससे पहले एक बार पातरता जरूर चेक कर लें कि आप उस पातरता के अंदर आते हैं या नहीं क्योंकि आप राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक के लिए तभी आवेदन कर पाएंगे जब आप इसकी पातरता पूरी करते हो।
हिंदी , अंग्रेजी , गणित , उर्दू , संस्कृत , पंजाबी , सिंधी के लिए
- वैकल्पिक विषय के रूप में संबंधित विषय के साथ स्नातक या समकक्ष परीक्षा, और मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा
शिक्षक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय परिषद द्वारा
विज्ञान विषय के लिए
- निम्न विषयों में से कम से कम दो विषयों के साथ स्नातक या समकक्ष परीक्षा वैकल्पिक विषय के रूप में:
भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणीशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीवविज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और जैव रसायन विज्ञान और शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा
शिक्षक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त
सामाजिक विज्ञान के लिए
- विषयों से कम से कम दो विषयों के साथ स्नातक या समकक्ष परीक्षा – इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान,
समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र वैकल्पिक विषयों और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा के रूप में
राजस्थान।
आयु सीमा
दिनांक 01 -01-2019 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 आवेदन पत्र
राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक की भर्ती के पूरे 8162 पदों पर आवेदन शुरु हो गए हैं उम्मीदवार इसके लिए अगर आवेदन कर रहे हैं तो वे इसकी अंतिम तिथि का खास ध्यान रखें क्योंकि अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्वीकार नहीं किये जाये चाहे कारण कुछ भी रहा हो अतः आपको सलाह दी जाती है कि अपना आवेदन समय से पूरा कर ले .उम्मीदवार अपना आवेदन राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक साइट से कर सकते हैं। साथ ही वे आवेदन करते समय अपना विवरण ध्यानपूर्वक भरें जिससे कोई भी गलती होने की गुंजाइश से बचे।
आवेदन पत्र : राजस्थान II ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
आवेदन शुल्क
- सामन्य और दूसरे प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए – 350/- रूपए
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए – 250/- रूपए
- अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए – 150/- रुपए
राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 प्रवेश पत्र
राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक के आवेदन शुरु हो गए हैं परीक्षा की तिथि भी घोषित की जाएगी जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित होने से पहले प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे प्रवेश पत्र उन्ही के जारी होंगे जिन्होंने आवेदन सही समय पर किया होगा और जिनके आवेदन में कोई गलती नहीं होगी और परीक्षा में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र दिखने से मिलेगा अगर आपके पास आपका प्रवेश पत्र नहीं होगा तो आपको देने नहीं दिया जायेगा। प्रवेश पत्र किसी भी परीक्षा के लिए बहुत जरुरी दस्तावेज है क्योकि उसमे परीक्षा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बाते लिखी होती हैं जैसे की आपका परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र वगरह।
राजस्थान 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 रिजल्ट
परीक्षा के बाद सबसे जरुरी रिजल्ट जिसका कि हर उम्मीदवार को इंतज़ार रहता है क्योंकि रिजल्ट देखने पर पता चलता है कि आपकी कितनी मेहनत रंग लायी है और रिजल्ट से ही पता चलता है कि वह परीक्षा पास कि है या नहीं। परीक्षा के कुछ समय बाद राजस्थान बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा आप तय तिथि पर अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नॉन-टीएसपी की अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए टीएसपी की अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।