जो छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी से सत्र 2022 में विभिन्न अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक छात्र Rajasthan University की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uniraj.ac.in पर जाकर राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन फॉर्म 2022 भर सकेंगे। इसके साथ आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें। UNIRAJ UG Admission Form 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2022 के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन फॉर्म 2022 (UNIRAJ UG Admission Form 2022)
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि यह प्रवेश प्रक्रिया राजस्थान यूनिवर्सिटी अपने सम्बद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले योग्यता जाँच ले, उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी एवं जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको कॉउंसलिंग में शामिल होना होगा। कॉउंसलिंग में सफल छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा। राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 202२ आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र :- राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर होंगे जारी।
राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन फॉर्म 2022 कैसे भरें
- राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.uniraj.ac.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को यूजी एडमिशन से सम्बंधित आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा जिस पर वे क्लिक करेंगे।
- जिससे एप्लीकेशन फॉर्म एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा, उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी पूर्ण रूप से भरकर उसको सब्मिट कर देंगे।
- आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवार उस आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
- इसके साथ-साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
- बीए में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने इंटरमीडिएड की परीक्षा (10+2) की परीक्षा 48% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो।
- बीए ऑनर्स, बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने इंटरमीडिएड की परीक्षा (10+2) की परीक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो।
- बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने इंटरमीडिएड की परीक्षा (10+2) की परीक्षा 60% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो।
- बीलिब और इनफार्मेशन सांइस में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री 45% अंको के साथ पास की हो।
यूजी एडमिशन के कुछ सामान्य नियम
- जो उम्मीदवार विज्ञान से आर्ट विषय, आर्ट विषय से कॉमर्स एवं कॉमर्स विषय से किसी अन्य विषय में एडमिशन लेअन चाहते हैं तो मेरिट लिस्ट तैयार करते समय ऐसे उम्मीदवारों के 05% अंको की कटौती की जाएगी जिससे समान विषय वाले उम्मीदवारों को लाभ मिल सके।
- मेरिट लिस्ट तैयार करते समय व्यावसायिक कोर्स वाले उम्मीदवारों के 05% अंक की कटौती की जाएगी जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है और वे बीए या बीकॉम पाठ्यक्रम में एडमिशन लेअन चाहते हैं।
- अगर कोई उम्मीदवार किसी पाठ्यक्रम में असफल रहा हो तो वो अपना पाठ्यक्रम बदल सकता है लेकिन इसके लिए उसका आचरण अच्छा रहा हो। इस प्रकार के छात्रों को केवल एक बार संकाय बदलने की अनुमति होगी और उनको संकाय में नए एडमिशन के रूप में माना जायेगा।
- जिन उम्मीदवारों ने अपनी अंतिम परीक्षा 2016 या 2017 में उत्तीर्ण की हो ऐसे उम्मीदवार भी प्रवेश के लिए मान्य होंगे। लेकिन उन्हें प्रवेश के समय एक एफिडेबिट प्रस्तुत करना होगा कि उन्होंने कहीं और एडमिशन नहीं लिया है।
- जिन उम्मीदवारों ने अपनी अंतिम परीक्षा 2015 में उत्तीर्ण की है वे उम्मीदवार आवेदन के योग्य नहीं माने जायेंगे।
राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन रिजल्ट 202२
राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 202२ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके बाद उसे जारी किया जायेगा। मेरिट लिस्ट अगस्त/सितम्बर 2022 (संभावित) में जारी की जाएगी। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.uniraj.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे।
राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन