राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से जारी अधिसूचना में 11 हज़ार 255 पदों लिए भर्तियाँ निकली हैं। यह कोई छोटी संख्या में भर्ती नहीं हैं साथ ही विभिन्न पदों के लिए यह भर्तियाँ निकली हैं इसके लिए छात्र आवेदन कर लें क्योंकि इसके आवेदन शुरू हो गए हैं और इसके आवेदन करनी की अंतिम तिथि 8 जून 2018 निर्धारित की गयी है। यह भर्ती लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सहायक के लिए हैं। इन रिक्तियों से जुड़ी जानकारी आप यहाँ से देख सकते हैं।
राजस्थान लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सहायक भर्ती 2018
राजस्थान में लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सहायक की भर्ती का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छा मौका है क्योंकि इस बार पूरी 11 हज़ार 255 भर्तियाँ निकली हैं। वे लोग इसके लिए सम्मय से आवेदन कर लें आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को हम बता दें कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून 2018 है वे इससे पहले ही इसके लिए आवेदन शुरु कर लें। इस परीक्षा से और आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियाँ हम आपको यहाँ देने जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
कार्यक्रम | तिथियाँ |
आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि | 10 मई 2018 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 8 जून 2018 |
शुल्क अदा करने की अंतिम तिथि | 8 जून 2018 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिक्तियों का विवरण
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पूरी 11 हज़ार 255 पदों पर भर्तियाँ निकली हैं इसमें लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सहायक के पद के लिए भर्तियाँ हैं इसमें किसके लिए कितनी भर्तियाँ हैं यह हम आपको बता रहे हैं।
क्रम संख्या | विभाग का नाम | पद का नाम | गैर अनुसूचित छेत्र | अनुसूचित छेत्र | कुल योग |
1. | शासन सचिवालय | लिपिक ग्रेड – II | 329 | – | 329 |
2. | राजस्थान लोक सेवा आयोग | लिपिक ग्रेड – II | 09 | – | 09 |
3. | राज्य के अधीनस्थ विभाग / कार्यालय | कनिष्ठ सहायक | 9768 | 1149 | 10917 |
कुल पद | 10106 | 1149 | 11255 |
राजस्थान लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सहायक भर्ती 2018 पातरता मापदंड
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के लिए आवेदन कर रहे छात्र एक बार पातरता जरूर चेक कर लें की वे पातरता के अंतर्गत आते हैं या नहीं क्योंकि तभी वे परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे।
- एक मान्यता प्राप्त बोर्ड या इसके समकक्ष परीक्षा से वरिष्ठ माध्यमिक।
तथा - (ii) विभाग के नियंत्रण में डीओईएसीसी द्वारा आयोजित “0” या उच्च स्तर प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम
इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत सरकार।
या - एनआईईएलआईटी, नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर अवधारणा पर सर्टिफिकेट कोर्स।
या - कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए) / डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
(डीपीसीएस) प्रमाणपत्र राष्ट्रीय स्टेट काउंसिलर व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत आयोजित किया गया।
या - एक विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर आवेदन में डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाणपत्र
भारत में या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून द्वारा स्थापित।
या - देश में माध्यमिक शिक्षा के एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक प्रमाणपत्र, के साथ
विषयों में से एक के रूप में कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर अनुप्रयोग।
या - कंप्यूटर पॉलिटेक्निक इन्सिट्यूशन से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा द्वारा मान्यता प्राप्त
गवर्नर टी।
या - वर्धमान द्वारा आयोजित सूचना प्रौद्योगिकी (आरएससीआईटी) में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में “।
राजस्थान लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सहायक भर्ती 2018 आवेदन पत्र
राजस्था के लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सहायक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हम बता दें की आवेदन 10 मई 2018 से शुरू हो गए हैं उन्हें अपना आवेदन ऑनलाइन पद्धति के अनुसार करना होगा साथ ही आवेदन करते समय अपना विवरण ध्यान पूर्वक भरें क्योंकि अगर आपके आवेदन में कोई भी त्रुटि यानि गलती पायी जाती है तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा ऐसा कुछ ना हो इसके लिए आप एक बार फाइनल सबमिट करने से पहले जांच लें। आप राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक साइट से आवेदन कर सकते हैं ाह्यता हम यहाँ पर एक सीधा लिंक देंगे उससे भी आप आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र : राजस्थान एलडीसी भर्ती 2018 आवेदन पत्र यहाँ प्राप्त करें।
आवेदन शुल्क
आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होता है यह अलग अलग श्रेणियों के अनुसार होता है।
- सामान्य वर्ग और दूसरे प्रदेश के लिए – 450 रूपए
- ओबीसी (सीएल ) – 450 रूपए
- ओबीसी (नॉन-सीएल ) – 350
- अनुसूचित जाती और जनजाति के लिए – 250 रूपए
राजस्थान लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सहायक भर्ती 2018 प्रवेश पत्र
आप यह जान लें कि जिन अभ्यर्थियों का आवेदन सफलतापूर्वक हुआ है और शुल्क के साथ सही समय पर अदा हुआ है तो केवल प्रवेश पत्र उन्ही का जारी होगा साथ ही परीक्षा के समय आपको अपना प्रवेश पत्र सतह ले जाना होगा क्योकि बिना प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेश पत्र आधिकारिक बोर्ड परीक्षा के कुछ समय पहले ही जारी करेगा।
राजस्थान लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सहायक भर्ती 2018 रिजल्ट
जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे हैं वह ये जान लें कि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। यह परिणाम परीक्ष असमाप्त होने के कुछ समय बाद जारी होगा। छात्र अपना परिणाम हमारे इस पेज से भी तय तिथि पर देख सकते हैं।
पूरी जानकारी के लिए आप यहाँ से अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post