राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटनरी एंड एनिमल साइंस ने RPVT 2020 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 7 अक्टूबर 2020 को घोषित कर दिया है। वे उम्मीदवार जो 20 सितम्बर को परीक्षा में शामिल हुए थे वे राजस्थान प्री वेटनरी टेस्ट 2020 रिजल्ट, यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट rajuvas.org पर जाकर जाँच सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अपना आरपीवीटी रिजल्ट 2020 यहाँ पर दी गयी लिंक से भी जाँच सकते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान प्री वेटनरी टेस्ट 2020 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 13 मई 2020 से 20 जून 2020 तक फॉर्म भर सकते थे। उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गयी लिंक के द्वारा अपना एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि महत्वपूर्ण चीज़ें प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान प्री वेटनरी टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 10+2 कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। RPVT 2020 के बारे और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : राजस्थान प्री वेटनरी टेस्ट 2020 की 7th राउंड काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी।
राजस्थान प्री वेटनरी टेस्ट 2020 (RPVT 2020)
Rajasthan Pre Veterinary Test 2020 के लिए परीक्षा का आयोजन २० सितम्बर 2020 को किया जायेगा जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 13 मई 2020 से उपलब्ध करा दिया गया था। आपको बता दें कि राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट देने के लिए छात्र की आयु 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। RPVT 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी सारिणी देख सकते हैं।
आयोजन | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 13 मई २०२० |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 20 जून 2020 |
लेट फाइन के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख | 26 जून 2020 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख | 8 सितम्बर २०२० |
परीक्षा की तारीख | २० सितम्बर 2020 |
आंसर की जारी होने की तारीख | 6 अक्टूबर 2020 |
आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने की तारीख (ई – मेल के माध्यम से) | घोषित की जाएगी |
वेबसाइट पर ओएमआर शीट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तारीख | 7 अक्टूबर 2020 |
काउंसलिंग | 19 अक्टूबर 2020 से शुरू |
महत्त्वपूर्ण लिंक
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट योग्यता मापदंड 2020
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बेयोलॉजी विषयों से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बारहवीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवशयक है।
- अन्य पिछड़ी जाती और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को बारहवीं में न्यूनतम 47.5 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा
- सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष तय की गई है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए।
- अन्य पिछड़ी जाती और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2020
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी। राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भरते समय छात्रों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। बता दें कि आवेदन शुल्क भरने के बाद ही छात्रों का आवेदन पूर्ण मना जायेगा। छात्रों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी हैं। अगर छात्र किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही होम पेज खुलता है।
- होम पेज पर एडमिशन की लिंक लगी होती है।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही RPVT 2020 Registration form आपके सामने आ जायेगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन करते समय दर्ज किए गए ई – मेल आईडी पर यूजर आईडी / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाता है।
- अब आपको यूजर आईडी / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉगइन करना होता है।
- लॉगइन करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करते समय आपको वहां मांगी जाने वाली जानकारियां दर्ज करनी होती हैं।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट करना होता है।
आवेदन शुल्क
- सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 2600/- रूपए आवेदन शुल्क देना होता है।
- लेट फाइन (विलम्ब शुल्क) के साथ 5200/- रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट एडमिट कार्ड 2020
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड rajuvas.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल के नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि लिखित परीक्षा का आयोजन जून 2020 को किया जायेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट परीक्षा पैटर्न 2020
- इस प्रवेश परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- फिजिक्स से 45 प्रश्न होने हैं।
- केमिस्ट्री से 45 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) से 90 प्रश्न आते हैं।
- इस प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटा समय दिया जाता है।
- प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में होते हैं।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट चयन प्रक्रिया 2020
इस यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है। अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी एन्ड एनिमल साइंस में एडमिशन ले सकते हैं।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट ड्रेस कोड
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।
- सभी उम्मीदवारों को आधे आस्तीन वाले हल्के कपड़े पहनने होते हैं
- जिसमें बड़े बटन, ब्रोच, बैच, फूल आदि लगे सलवार / पैंट पहनने की अनुमति नहीं है।
- इसके साथ ही उम्मीदवार लंबी आस्तीन वाले कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं।
- चप्पल या कम हील वाले सैंडल पहन सकते हैं।
- जूते पहनने की अनुमति नहीं दी जाती है।
- अंगूठी, झुमके, नाक-पिन, चेन / हार, पेंडेंट, बैज, ब्रोच जैसे सभी गहने और मंगल सूत्र आदि पहनने की अनुमति नहीं है।
- आभूषण पहने किसी भी पुरुष या महिला उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं जाती है।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 की परीक्षा में वर्जित वस्तुएं
- परीक्षा में किताब, कॉपी, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, कलम, नोट पैड, कैलकुलेटर, स्केल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, लॉग टेबल, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, पेजर, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है।
- परीक्षा केंद्र में वैलेट, पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, घड़ी, ब्रेसलेट के साथ ही कोई भी मेटैलिक आइटम नहीं ले जा सकते हैं।
- परीक्षा में पानी की बोतल या कोई भी खाने – पीने की वस्तु नहीं ले जा सकते हैं।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 प्रवेश परीक्षा
एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है। प्रवेश परीक्षा आयोजित होने की तारीख घोषित कर दी गई है। बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा जून 2020 को आयोजित की जाने वाली है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू और दोपहर 1 बजे समाप्त की जाएगी। बता दें कि परीक्षा के दिन सुबह 9:45 बजे उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट दे दी जाएगी। परीक्षा केवल बीकानेर और जयपुर के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट रिजल्ट 2020
प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों इंतजार समाप्त हो गया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी एन्ड एनिमल साइंस ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे अपना रिजल्ट 2020 को ऊपर दी गयी लिंक से जाँच सकते हैं। रिजल्ट की जाँच करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट : rajuvas.org
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी एन्ड एनिमल साइंस एडमिशन की अधिक जानकारियों के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना यहां से देख सकते हैं।
Discussion about this post