रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर में जो छात्र स्नातक और स्नातकोर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2020 के लिए एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है। इच्छुक छात्र 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते थे। । छात्र रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए निर्धारित की गई योग्यता अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी 2020 एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी 2020 के लिए समाप्त हुई आवेदन प्रक्रिया।
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (आरडीयू) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आरडीयू में यूजी और पीजी के कुछ कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है और कुछ कोर्सों में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन फार्म, आवेदन शुल्क, योग्यता, एडमिट कार्ड, एंटरेंस टेस्ट, मेरिट लिस्ट, रिजल्ट आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को और देखेें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखेेें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 15 मई 2020 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
एम.फिल कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | घोषित की जाएगी |
एम.फिल कोर्स के लिए एंटरेंस एग्जाम की तारीख | घोषित की जाएगी |
पी.एच.डी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की पहली तारीख | घोषित की जाएगी |
पी.एच.डी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | घोषित की जाएगी |
पी.एच.डी कोर्स के लिए एंटरेंस एग्जाम की तारीख | घोषित की जाएगी |
एंटरेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख | घोषित की जाएगी |
एंटरेंस एग्जाम के रिजल्ट की तारीख | घोषित की जाएगी |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एडमिशन कोर्स
एंटरेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन
अंडर ग्रेजुएट कोर्स
- बी.ए.एलएलबी (B.A. LL.B, B.)
- बी.एससी आनर्स (B.Sc (Hons) Microbiology)
- बी.एससी आनर्स (B.Sc (Hons) Biotechnology)
- बी.ए. आनर्स (B.A. (Hons) Mass Communication)
- बी.जे.सी (B.J.C. 1 year Journalism and Mass Communication)
- बी.सी.ए (B.C.A.)
- बी.फार्मा (B.Pharma.)
- बी.कॉम ऑनर्स (B.Com. (Hons)
- बीबीए (B.B.A.Hotel Management Hospital Administration)
- बी.पी.ईडी (B.P.Ed.)
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स
- एम.एससी (M.Sc Biotechnology)
- एमबीए (MBA Marketing Management, International Business, Business Economics)
- एम.ए (M.A. Mass Communication)
- एम.जे.सी (M.J.C.)
- एलएल.एम (LL.M.)
- एम.पी.ईडी (M.P.Ed.)
- मेरिट के आधार पर एडमिशन
मेरिट के आधार पर एडमिशन
अंडर ग्रेजुएट कोर्स / पोस्ट ग्रेेजुएट कोर्स
- एम.एससी. (M.Sc. (Physics, Chemistry, Mathematics, Computer Science, Electronics, Statistics, Botany, Biochemistry, Microbiology, Bioscience)
- एम.ए. (M.A. (Philosophy, English, Hindi, Sanskrit, Sociology, Social Work, Economics, History, AIHCHA, Yoga, Geography, Rural Development, Population Education, Education, M.Lib.I.Sc., BLIS.)
डिप्लोमा कार्स
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
- इलैक्ट्रॉनिक्स
- पोस्ट बी.एससी इलैक्ट्रॉनिक्स
- योगा
- जेंडर स्टडिज एंड डेवलपमेंट
- ट्रिबल स्टडिज
- जर्नलिज्म
सेर्टिफिकेट कार्स (तीन हफ्ते/तीन महीने/एक साल)
- विमन एंपावरमेंट
- लेंगुएज लर्निंग इन हिंदी
- योगा
- आईटी मैनेजमेंट
- कम्प्यूटर ऑपरेटर
- डाटा एंट्री
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एडमिशन योग्यता 2020
जो उम्मीदवार आरडीयू जबलपुर में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरेंगे वो योग्यता मापदंडो को और जरूरी बातों को की अवश्य जांच कर लें।
शैक्षिक योग्यता
- जो उम्मीदवार बी.ए/बी.कॉम./बीएसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 12वीं कक्षा मेें 45% और 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
- जो उम्मीदवार एम.ए./एम.एससी/एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करेंगे उन्हें ग्रेजुएशन में 45%, 50%, और 55% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
- एम.फिल में एडमिशन लेने के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवार को पीजी में 55% अंक और एससी/एसटी/ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- उम्मीदवार को पी.एच.डी में जिस कोर्स में एडमिशन लेना है उसे संबंधित कोर्स में एम.ए में 55% अंक होने अनिवार्य हैं।
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एडमिशन आवेदन पत्र 2020
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीवी) मध्य प्रदेश प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2020 से शुरू हो गयी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 निर्धारित की गई गई है। छात्र तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आरडीयू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rdunijbpin.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जो छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उनको आवेदन पत्र भरने के साथ साथ आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, बिना आवेदन शुल्क के भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन फीस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं।
- एडमिशन के लिए आवेदन फीस 330 रु/-
आवेदन पत्र : रानी दुर्गावती एडमिशन 2020 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें। – समाप्त
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एडमिशन एडमिट कार्ड 2020
आरडीयू एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के एंटरेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rdunijbpin.org पर जारी किये जायेंगे। जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र परीक्षा के समय एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए विशेष मानी जाती है। इसके अलावा यह यूनिवर्सिटी एम.फिल और पी.एच.डी जैसे बड़े कोर्स के अंतर्गत रिसर्च वर्क कराती है और डिप्लोमा कोर्स और सेर्टिफिकेट कोर्स भी कराती है। आरडीवी में इन सभी कोर्सों के लिए एडमिशन एंटरेंस टेस्ट और नॉन एंटरेंस टेस्ट के आधार पर होता है। अगर कोई उम्मीदवार एससी/एसटी/ओबीसी केटेगरी से है या फिर दिव्यांग है और वो आरडीयू मध्य प्रदेश में प्रवेश लेना चाहते है तो ऐसे उम्मीदवारों का एडमिशन एमपी गर्वमेंट/यूनिवर्सिटी के रिजर्वेशन के नियमों के आधार पर होता है।
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एडमिशन रिजल्ट 2020
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए जो छात्र आवेदन करेंगे विश्वविद्यालय की ओर से उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rdunijbpin.org पर जारी की जाएगी जहाँ से आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा।
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी एडमिशन कोर्स फीस
एडमिशन फीस पिछले वर्ष के अनुसार –
कोर्स | फीस |
बी.ए.एलएलबी (B.A. LL.B, B.) | 20,000 रु/- |
बी.एससी आनर्स (B.Sc (Hons) Microbiology) | 19,500 रु/- |
बी.एससी आनर्स (B.Sc (Hons) Biotechnology) | 19,500 रु/- |
बी.ए. आनर्स (B.A. (Hons) Mass Communication) | 10,000 रु/- |
बी.जे.सी (B.J.C. 1 year Journalism and Mass Communication) | 6,000 रु/- |
बी.सी.ए (B.C.A.) | 15,000 रु/- |
बी.फार्मा (B.Pharma.) | 45,000 रु/- |
बी.कॉम ऑनर्स (B.Com. (Hons) | 22,000 रु/- |
बीबीए (B.B.A.Hotel Management Hospital Administration) | 22,000 रु/- |
बी.पी.ईडी (B.P.Ed.) | 45,000 रु/- |
एम.एससी (M.Sc Biotechnology) | 40,000 रु/- |
एमबीए (MBA Marketing Management, International Business, Business Economics) | 27,110, 30,000 रु/- |
एम.ए (M.A. Mass Communication) | 10,000 रु/- |
एम.जे.सी (M.J.C.) | 5,000 रु/- |
एलएल.एम (LL.M.) | 20,000 रु/- |
एम.पी.ईडी (M.P.Ed.) | 30,000 रु/- |
एम.एससी. | 20,000 – 40,000 रु/- |
एम.ए. | 15,000 रु/- |
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित है। सन 1983 में मध्य प्रदेश सरकार ने जबलपुर विश्वविद्यालय का नाम बदलकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कर दिया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की स्थापना 12 जून 1956 को हुई थी। यह यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर सेंटर, हॉस्टल, गेस्ट हाऊस, लाइब्रेरी, हेल्थ केयर सेंटर आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीवीवी) अपने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट का मौका भी देती है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से जबलपुर मध्य प्रदेश के बहुत से महाविद्यालयों को मान्यता प्राप्त है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.rdunijbpin.org
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश प्रवेश 2020 की अधिक जानकारी के लिए नोटिस यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post