आरबीआई ने ग्रेड बी के परिणाम घोषित कर दिए है। जो उम्मीदवार परिणाम देखना चाहते है वो आरबीआई की आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते है। हर साल लाखों छात्र आरबीआई की परीक्षा देते हैं।उसमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। भारत सरकार की मुहिम है कि आने वाले सालों में आरबीआई पदों की संख्या को बढ़ाया जायेगा। इस मुहिम से उन युवाओं को फायदा होगा जो बैंक छेत्र में आने की सोचते हैं। जानकारी के मुताबित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 166 ग्रेड बी ऑफिसर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी।
आरबीआई ग्रेड बी की प्रीलिम्स परीक्षा 16 अगस्त को 2 शिफ्ट में कराई गई थी। प्रीलिम्स क्वॉलिफाइ करने वाले उम्मीदवारों को अब फेस 2 यानी मेन्स की परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा 15 या 16 सितंबर को आयोजित कराई जा सकती है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ग्रेड ‘बी’ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए जुलाई में नोटिफिकेशन जारी किया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई थी। 23 जुलाई आवेदन करने की लास्ट डेट थी। अभ्यार्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
Discussion about this post