राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 17 मार्च 2020 को विज्ञान वर्ग के छात्रों की रसायन विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि केमिस्ट्री विषय अधिकतर छात्रों का सबसे प्रिय विषय होता है। रसायन विज्ञान को दो भागों में विभाजित किया गया है – कार्बनिक रसायन और अकार्बनिक रसायन। इस पेज से छात्र राजस्थान बोर्ड 12 वीं रसायन विज्ञान परीक्षा के प्रश्न पत्र और उसके हल की जाँच कर सकते हैं तथा पीडीएफ फॉर्मेट में हल को डाउनलोड भी सकते हैं। आरबीएसई 12 वीं रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र और समाधान की अधिक जानकारी के लिए आप यह पेज पूरा पढ़ सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12 वीं रसायन विज्ञान 2020 का हल
राजस्थान बोर्ड 12 वीं रसायन विज्ञान का पेपर कुल 56 अंकों का होता है। जिसको हल करने के लिए छात्रों को ३ घण्टे 15 मिनट दिए जाते हैं। परीक्षा में 4 खंड A, B, C, D होते हैं। खंड A में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक, खंड B में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक, खंड C में प्रत्येक प्रश्न ३ अंक और खंड D में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है। छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कक्षा 12 के इतिहास के प्रश्न पत्र और उसके हल को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।























राजस्थान बोर्ड 12 वीं रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र 2020
राजस्थान बोर्ड 12 वीं केमिस्ट्री विषय की परीक्षा एक ऑफलाइन पेपर-पेन आधारित परीक्षा है। राजस्थान राज्य में 17 मार्च 2020 को विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए रसायन विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया था। वे छात्र जो भी 12 वीं केमिस्ट्री विषय की परीक्षा में शामिल हुए थे वे यहाँ पर नीचे दी गयी बटन से अपना प्रश्न पत्र देख सकते हैं व डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12 वीं केमिस्ट्री पेपर का हल/प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें?
- छात्र सबसे पहले इस पेज पर दिए गए पेपर के हल या प्रश्न पत्र की बटन पर जाएं और उसके बाद बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जायेंगे, इस पेज पर पीडीएफ फॉर्मेट में आपके पेपर का हल / प्रश्न पत्र ओपन हो जायेगा।
- वहां से आप उस प्रश्न पत्र को डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले सकते हैं या मूल्यांकन के लिए केवल सॉफ्ट कॉपी का उपयोग भी कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12 वीं रसायन विज्ञान पेपर का मूल्यांकन कैसे करें
- राजस्थान बोर्ड 12 वीं केमिस्ट्री के पेपर का मूल्यांकन करने के लिए आप सबसे पहले एक पेन एवं पेपर रख लें जिससे कि आप सभी प्रश्नों के अंको को लिख सकें।
- इसके बाद आपने उन प्रश्नों पर आएं जिनको आपने परीक्षा हल किया है, बारी-बारी से उनकी जाँच करेंगे।
- इसके बाद आप इस पेज से हल प्रश्नों का मिलान करें एवं अगर आपका प्रश्न सही है तो उसके लिए प्रदान किये गए अंको की गणना करें।
आवश्यक जानकारी
छात्रों को बता दें की पेपर का पूर्ण मूल्यांकन होने के बाद अगर आपको लगता है कि आपके अंक कम आये हैं तो इसके लिए आप तनाव में न आएं। आपके द्वारा किया गए मूल्यांकन और शिक्षक द्वारा किये गए मूल्यांकन में बहुत अंतर होता है इसलिए किसी भी परिस्थिति में आप अपने ऊपर तनाव को हावी न होने दें एवं रिजल्ट आने तक आशा कर सकते हैं कि आपको बेहतर अंक प्राप्त होंगे।