राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर पर घोषित किये गए हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा इस साल 11,79,830 विद्यार्थियों ने दी थी जिसमें से 9,29,045 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। प्रतिशत के अनुसार- 80.63 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। आरबीएसई के इस वर्ष के रिजल्ट में कुल 81.41 प्रतिशत लड़कियां एवं 78.99 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा दी हैं वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा, यहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा रिजल्ट देखने के बाद छात्र उसका प्रिंट निकल सकते हैं। आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 28 जुलाई 2020 दोपहर 4 बजे घोषित कर दिया है। आरबीएसई 10वीं कक्षा के रिजल्ट राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के द्वारा बटन दबाकर किया गया।
राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई छात्र किसी भी विषय में अपने प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं होगा तो वो इसके लिए दोबारा से आवेदन करके कॉपी को रीचेक करवा सकेंगे और वेरिफिकेशन करवा सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों का किया हुआ दावा सही होता है तो उसके लिए छात्रों को अंक प्रदान किये जायेंगे।
इस साल राजस्थान बोर्ड 10 वीं की परीक्षा 12 मार्च 2020 से शुरू हुई थी और बोर्ड की अंतिम परीक्षा 24 मार्च 2020 को आयोजित की जाने वाली थी लेकिन बीच में ही COVID-19 यानी कि कोरोनावायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से कुछ विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बोर्ड ने शेष बचे विषयों की परीक्षा 27 जून से 30 जून 2020 तक आयोजित की थी।
छात्रों को बता दें कि पिछले बर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा में 11,22,651 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें करीब 80.06 प्रतिशत लड़किया और 79.75 प्रतिशत लड़के पास हुए थे। 10वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष हितेश कुमार शर्मा ने 99.33% अंक प्राप्त करके प्रदेश में टॉप किया था।