राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर पर घोषित किये गए हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा इस साल 239800 विद्यार्थियों ने दी थी। छात्रों को बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् राजस्थान ने आज केवल विज्ञान वर्ग का रिजल्ट जारी किया है। RBSE कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा में इस बार यश शर्मा ने 95.६0 प्रतिशत अंक प्राप्त करके राज्य में टॉप किया है।
जिन छात्रों ने विज्ञान वर्ग से राजस्थान बोर्ड में 12वीं कक्षा की परीक्षा दी हैं वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा, यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा रिजल्ट देखने के बाद छात्र उसका प्रिंट निकल सकते हैं। आरबीएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन ने 12 वीं साइंस वर्ग का रिजल्ट दोपहर 4 बजे (08 जुलाई 2020) को घोषित कर दिया है। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी और राज्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह व अन्य उपस्थित थे।
जो छात्र RBSE 12वीं की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं या कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के कारण बची हुई परीक्षाएं नहीं दे पाएं हैं उनको परीक्षा देने का एक मौका मिलेगा। राजस्थान बोर्ड की ओर से ऐसे छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन किया जायेगा।
छात्रों को बता दें कि राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से पिछले वर्ष रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में जारी किये गए थे। पिछले वर्ष 12वीं विज्ञान वर्ग में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी, सभी छात्रों और छात्राओं का रिजल्ट का कुल मिलाकर 92.88 प्रतिशत रहा था। छात्रों को बता दें कि इस वर्ष का रिजल्ट पिछले वर्ष के मुताबिक लगभग 1 प्रतिशत कम रहा है। इस वर्ष का रिजल्ट 91.96 प्रतिशत रहा है।