राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने ऑपरेटर ट्रेनी के लिए कुल 50 भर्तियां निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार 25 मार्च 2019 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवार http://www.rcfltd.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक आरसीएफएल भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ट्रेड परीक्षा और मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। इन परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवारों की कट ऑफ जारी की जाएगी।ऑपरेटर ट्रेनी के लिए उम्मीदवारों की पहले एक साल की ट्रेनिंग चलेगी जिसके दौरान उम्मीदवारों को 9000/- रूपए प्रति महीना वेतन दिया जायेगा।
उम्मीदवार आरसीएफएल भर्ती 2019 के लिए 10 अप्रैल 2019 के शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास आवेदन के दौरान वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। बता दें कि आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 500/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी / एसटी और पीडव्लूडी वर्ग को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन फॉर्म को पूर्ण मना जायेगा। आज हम उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से आरसीएफएल आवेदन फॉर्म 2019 की पूरी जानकारी देने वाले है। आइये फिर आरसीएफएल आवेदन फॉर्म 2019 की विस्तार से चर्चा करते हैं।
आरसीएफएल आवेदन फॉर्म 2019
उम्मीदवारों कि आयु 01 फरवरी 2019 के अनुसार 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग को तीन साल और एसटी / एससी वर्ग को पांच साल आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवार नीचे टेबल के अनुसार आरसीएफएल आवेदन फॉर्म 2019 की महत्वपूर्ण तारीखे देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डाले।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | तिथियां |
आवेदन पत्र शुरू होने तारीख | 25 मार्च 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 10 अप्रैल 2019 |
आरसीएफएल भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करे
उम्मीदवार आरसीएफएल भर्ती के लिए दो तारीखे सेपर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार http://www.rcfltd.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ उम्मीदवार हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 20 से 50 केवी के बीच कलर फोटो अपलोड करनी होगी। साथ ही साथ उम्मीदवारों को 10 से 20 केवी के बीच अपने सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे। हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ स्टेप बताएंगे उम्मीदवार इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले http://www.rcfltd.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को एचआर वाले सेक्शन पर जाना होगा।
- एचआर वाले सेक्शन पर जाने के बाद उम्मीदवारों को रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को ऑपरेटर ट्रेनी वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण बाते
- उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। अगर उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा।
- आवेदन फीस भरने के बाद ही उम्मीदवार का आवेदन फॉर्म पूर्ण मना जायेगा।