रीट 2021 – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। राजस्थान राज्य के वे उम्मीदवार जो टीचर बनना चाहते हैं उनके लिए यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस वर्ष REET की परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 एक राज्य स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवार राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी शिक्षक के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय अध्यापक परिषद् (एनसीटीई) के द्वारा दिए गए पिछले पैटर्न के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। रीट 2021 के लिए कुल 32,000 भर्तियां जारी की गई हैं। REET 2021 की अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : REET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई, 08 फरवरी तक भर सकते हैं आवेदन पत्र।
रीट 2021 | REET 2021
रीट 2020 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होता है। आवेदन पत्र बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक या परास्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान की जाएगी। REET 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियांकार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 11 जनवरी 2021 |
चालान मुद्रित कर बैंक में शुल्क जमा करने की पहली तिथि | 11 जनवरी 2021 |
चालान मुद्रित कर बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 04 फरवरी 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 08 फरवरी 2021 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | 14 अप्रैल 2021 |
परीक्षा की तिथि | 25 अप्रैल 2021 |
आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रीट 2021 पात्रता मापदंड
अगर आप राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन से पहले आप पात्रता मापंदड को अच्छे से जान लें।
कक्षा 1-5 तक (प्रथम चरण) के अध्यापकों के लिए पात्रता मापदंड
- उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। अथवा
- जिन लोगों ने 45% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास की हो, साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो। अथवा
- उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास हो, इसके साथ ही वह 4 वर्ष का प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा(बी.एल.एड) उत्तीर्ण हों या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
- उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च शिक्षा (या समकक्ष) पास हो, इसके साथ वह शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
- उम्मीदवार स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों।
कक्षा 6-8 तक(द्वितीय चरण) के अध्यापकों के लिए पात्रता मापदंड
- उम्मीदवार स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
- उम्मीदवार न्यूनतम 50% प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड) उत्तीर्ण या दो वर्षीय बीएड कोर्स के अंतिम वर्ष में हों। अथवा
- जो 45% प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक कर चुके हों साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त बी.एड कर चुके हों या कर रहे हों। अथवा
- उम्मीदवार 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या समकक्ष) उत्तीर्ण हों, इसके साथ ही साथ चार वर्षीय स्नातक एड या बीए.बीएड / बीएससी.बीएड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों। अथवा
- न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हों।
नोट : रीट 2021 में वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने स्नातक/परास्नातक एवं बीएड किया है और स्नातक में उनके 50 प्रतिशत अंक नहीं हैं एवं परास्नातक में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं। ऐसे अभ्यर्थी परास्नातक के आधार पर रीट 2021 में भाग ले सकते हैं।
रीट एप्लीकेशन फॉर्म 2021
रीट 2021 की परीक्षा के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू कर दी गयी है, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त किसी और अन्य माध्यम से नहीं किये जा सकते हैं। आप आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन फीस : रीट 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। उम्मीदवार आवेदन फीस 11 जनवरी 2021 से 04 फरवरी 2021 तक जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या ई-मित्र के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- पहला या द्वितीय चरण(केवल 1 परीक्षा के लिए)- 550/- रुपये
- पहला और द्वितीय चरण(दोनों परीक्षाओं के लिए)- 750/- रुपये
रीट एडमिट कार्ड 2021
उम्मीदवारों का रीट 2021 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 14 अप्रैल 2021 को जारी किया जायेगा। रीट 2020 एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान अपना प्रवेश पत्र साथ ले जाना आवश्यक है। इसके न होने की स्थिति में आपको परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। इसलिए परीक्षा के होेने तक अपना प्रवेश पत्र सुरक्षित रखें। उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने पर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
रीट एग्जाम पैटर्न 2021
रीट की प्रथम चरण और द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है। अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न के हिसाब से ही तैयारी करें।
स्तर प्रथम
- कुल समय : 2.30 घंटा
- अधिकतम अंक : 150
- प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
- कुल प्रश्न : 150
खंड | विषय | प्रश्न | अंक |
---|---|---|---|
खंड I | बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | 30 | 30 |
खंड II | भाषा – I – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजरती | 30 | 30 |
खंड III | भाषा II – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती | 30 | 30 |
खंड IV | गणित | 30 | 30 |
खंड V | पर्यावरण अध्ययन | 30 | 30 |
स्तर द्वितीय
- कुल समय : 2.30 घंटा
- अधिकतम अंक : 150
- प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
- कुल प्रश्न : 150
खंड | विषय | प्रश्न | अंक |
---|---|---|---|
खंड I | बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | 30 | 30 |
खंड II | भाषा – I – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजरती | 30 | 30 |
खंड III | भाषा II – हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती | 30 | 30 |
खंड IV | (अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – IV(अ) गणित एवं विज्ञान विषय या
(ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – IV(ब) सामाजिक अध्ययन विषय या (स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु – IV(अ) अथवा IV(ब) में से कोई एक | 60 | 60 |
रीट आंसर की 2021
रीट 2021 परीक्षा के बाद संबंधित विभाग द्वारा आंसर की जारी कर दी जाएगी। आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकेंगे। परीक्षा परीणाम जारी होने के बाद ही उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। रीट 2021 आंसर की में परीक्षा में आये प्रश्नों का हल होता है, इसके ज़रिए परीक्षार्थी उत्तर का मिलान कर सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद छात्रों को परीक्षा में प्राप्त अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
रीट रिजल्ट 2021
रीट 2021 परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा इस पेज में दिये जाने वाले लिंक पर क्लिक करके भी आप अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। परीक्षा में पास होने के लिए आपको न्यूनतम अंक लाना जरूरी है। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाती है।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन : रीट 2021 से सम्बंधित विस्तृत नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट: rajeduboard.rajasthan.gov.in
Discussion about this post