उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थित राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-2022 एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं वे इस आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। छात्रों को आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पूर्ण करनी होगी। छात्र आवेदन पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय खंड/ उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजीव गाँधी नवोदय विद्यालयों या प्राथमिक विद्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ आप उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र को अध्ययनरत विद्यालय में जमा करना होगा। छात्रों को आवेदन पत्र अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 तक जमा करना होगा।
नवीनतम : राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय उत्तराखंड एडमिशन 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई।
नवोदय विद्यालय उत्तराखंड आवेदन पत्र 2021
छात्रों को बता दें कि जमा किये गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विद्यालय की ओर से उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाएगा, कार्यालय में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 निर्धारित है। अंत में उप शिक्षा अधिकारी बालक एवं बालिका की अलग अलग हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (सीडी) 29 जनवरी 2021 तक परिषद कार्यालय को उपलब्ध करवाएगा। राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय उत्तराखंड आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 05 नवंबर 2020 |
आवेदन पत्र अध्ययनरत विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि | 31 दिसंबर 2020 |
विद्यालय की ओर से हार्ड कॉपी उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि | 15 जनवरी 2021 |
कार्यालय की ओर से हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (सीडी) परिषद में जमा करने की तिथि | 29 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र : आवेदन पत्र : राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय एडमिशन 2021 आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : ubse.uk.gov.in
नवोदय विद्यालय उत्तराखंड आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय एडमिशन प्रक्रिया 2021-2022 में आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर दायीं तरफ छात्रों को Departmentral Exam/ UTET का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको R. G. N. V. Entrance Exam 2021 Notification & Application Form का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

- लिंक पर क्लिक करने से आवेदन पत्र एक नए पेज पर ओपन जो जायेगा जहां से आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन पत्र प्राप्त करने के अन्य तरीके
- ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ छात्र ऑफलाइन माध्यम से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय खंड/ उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजीव गाँधी नवोदय विद्यालयों या प्राथमिक विद्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में स्थित विभिन्न राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए तभी वे इसमें एडमिशन ले सकते हैं।
- छात्र को उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले किसी भी जनपद में स्थित राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सत्र 2019-2020 में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।
- छात्र को क्रमागत वर्षों में कक्षा 3, 4 व 5 में सतत रूप से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आयु सीमा :
- छात्र की आयु 01 अप्रैल 2020 के अनुसार न्यूनतम 09 वर्ष एवं अधिकतम 13 वर्ष होनी चाहिए।
नवोदय विद्यालय उत्तराखंड एडमिट कार्ड 2021
जो छात्र नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग ले रहें हैं उनको बता दें कि उनको आवेदन पत्र के नीचे लगे प्रवेश पत्र को भी भरकर आवेदन पत्र के साथ जी जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उसी एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, परीक्षा केंद्र, रोल नम्बर आदि जानकारी दर्ज़ करके जारी कर दिया जायेगा। एडमिट कार्ड ऑफलाइन माध्यम से विद्यालय के पते पर या उसके घर के पते पर भेजे जायेंगे। छात्र ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के छात्र को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
नवोदय विद्यालय उत्तराखंड एडमिशनTo get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post