उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थित राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-2022 एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी, परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट जारी किये जायेंगे एवं जो छात्र परिणाम में सफलता प्राप्त करेंगे उनको कॉउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। कॉउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपलोड की जाएगी। इसके साथ कॉउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी जारी होने पर आप हमारे पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी प्राप्त कर सकेंगे। राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय उत्तराखंड कॉउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवोदय विद्यालय उत्तराखंड कॉउंसलिंग 2021
राजीव गाँधी विद्यालय में एडमिशन के लिए उन्हीं छात्रों को आमंत्रित किया जायेगा जिन्होंने उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ओर से निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स को प्राप्त कर लेंगे। जिन छात्रों को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा उनको तय समय एवं तिथि पर अनिवार्य रूप में उपस्थित होना होगा, जो छात्र कॉउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। राजीव गाँधी विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया 2021-2022 से जुड़ी कुछ मत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 28 फरवरी 2021 |
मेरिट लिस्ट/ रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग की तिथि | घोषित की जाएगी |
ऑफिसियल वेबसाइट : ubse.uk.gov.in
कॉउंसलिंग प्रक्रिया
जिन छात्रों को राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में कॉउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। कॉउंसलिंग के लिए आमंत्रित छात्रों को कॉउंसलिंग के समय विद्यालय के प्रधानाचार्य के समक्ष आवेदन पत्र में भरी गई सभी जानकारियों के अनुसार मूल प्रमाण पत्र एवं कक्षा 5 उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अगर कोई छात्र मांगे गए प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने में असमर्थ होता है तो उसका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। जो छात्र कॉउंसलिंग प्रक्रिया में सफल रहेंगे उनको उनके जनपद में स्थित राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश दिया जायेगा।
सीट विवरण
- हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा एवं नैनीताल के लिए प्रति जनपद 60 सीटें निर्धारित हैं।
- उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं उधमसिंह नगर के लिए प्रति जनपद 30 सीटें निर्धारित हैं।
आरक्षण
- 80 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के लिए आरक्षित।
- 20 प्रतिशत सीटें शहरी क्षेत्रों के लिए आरक्षित।
- सीटों में 50 प्रतिशत सीटों पर बालिकाओं को एडमिशन प्रदान किया जायेगा।
नवोदय विद्यालय उत्तराखंड एडमिशन 2021-2022
छात्रों को बता दें कि यह परीक्षा उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में स्थित राजीव गाँधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखण्ड के द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष एक बार आयोजित की जाती है। परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे एवं उसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों के रिजल्ट जारी कर शॉर्टलिस्ट किये गए छात्रों को कॉउंसलिंग/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा, कॉउंसलिंग में सफल छात्रों को विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा। नवोदय विद्यालय उत्तराखण्ड एडमिशन प्रक्रिया 2021-2022 की विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे बटन पर क्लिक करके मुख्य पेज पढ़ सकते हैं।
नवोदय विद्यालय उत्तराखंड एडमिशन
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.