आरआईई सीईई 2020 – नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) द्वारा रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (RIE CEE) के लिए आवेदन जारी कर दिए गए थे। इसके लिए उम्मीदवार अब अपने मैक्सिमम मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इसकी लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। उम्मीदवार 10 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते थे। आरआईई सीईई 2020 परीक्षा की तिथि 02 अगस्त 2020 घोषित की गयी थी जिसे अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह एक सेंटरलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट है जो बी.एसी बी.एड / बी.ए. बी.एड / एम. एससी.एड / बी.एड बी.डी / एम.एड / एम.एड एड कोर्सों में एडमिशन के लिए करवाया जाता है। इस टेस्ट को पास करने के बाद उम्मीदवार अलग अलग रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIEs) जैसे अजमेर, भुवनेश्वर, शिलांग, मैसूर, झज्जर, हरियाणा, प्रारंभ (स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन) में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। आरआईई सीईई 2020 की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
आरआईई सीईई 2020
आरआईई सीईई 2020 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट cee.ncert.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी बतानी होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरआईई कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन करवाया जाएगा। यह टेस्ट ऑनलाइन मोड में कुल 120 मिनट का होगा। RIE CEE 2020 की जरूरी तारीखें नीचे टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | जारी |
आवेदन खत्म होने की तारीख | |
मैक्सिमम प्राप्तांक अपलोड करने का लिंक | जारी |
प्राप्तांक अपलोड करने की अंतिम तिथि | १० सितम्बर २०२० |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख | |
परीक्षा की तारीख | |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | |
काउंसलिंग का तारीख |
आरआईई सीईई 2020 योग्यता मापदंड
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आप अपना आवेदन करने से पहले योग्यता मापदंड की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। बता दें कि RIE CEE 2020 के सभी कोर्सों के लिए अलग अलग योग्यता मापदंड तय किए गए हैं। आरआईई सीईई 2020 योग्यता मापदंड की जानकारी नीचे से पढ़ें।
शैक्षिक योग्यता
बी.एसी बी.एड
- उम्मीदवारों को 10+2 साइंस (पीसीएम/पीसीबी) में पास होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एससी/एसटी/पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 5% अंक की छूट दी जाएगी।
एम. एससी.एड
- उम्मीदवारों को 10+2 साइंस और मैथेमेटिक्स (पीसीएम) में पास होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एससी/एसटी/पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 5% अंक की छूट दी जाएगी।
आरआईई सीईई 2020 आवेदन पत्र
रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (RIE CEE) 2020 के लिए आवेदन पत्र एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले आप योग्यता मापदंड की जांच अवश्य कर लें। आरआईई सीईई आवेदन पत्र 2020 भरने से पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर बताना होगा। आवेदन करते समय उम्मीदवार उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधूरा भरा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार अपने प्राप्तांक अपलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 900/- रु. जमा करने होंगे।
- एससी, एसटी और पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 450/- रु. जमा करने होंगे।
पेमेंट मोड
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आरआईई सीईई 2020 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद RIE CEE 2020 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड सिर्फ उन उम्मीदवारों के जारी होंगे जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन सही समय पर पूरा करके जमा कर दिया होगा। सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें और उसे कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना न भूलें। एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। एडमिट कार्ड पर एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे एग्जाम डेट, एग्जाम सेंटर आदि दी गई होगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को एडमिशन के लिए संभालकर रखें।
आरआईई सीईई 2020 एग्जाम पैटर्न
RIE CEE 2020 के लिए एग्जाम पैटर्न की जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
- एग्जाम मोड – ऑनलाइन
- कुल समय – 120 मिनट
- कुल प्रश्न – 80
- कुल अंक – 160
- मार्किंग स्कीम – सही उत्तर +2 अंक और गलत उत्तर -0.5 अंक
- कुल सेक्शन -3 (लेंग्वेज प्रोफिसियेंसी इन इंग्लिश, टीचिंग एप्टिट्यूड/एटीट्यूड, रिजनिंग एबिलिटी)
सेक्शन | प्रश्न | अंक |
लेंग्वेज प्रोफिसियेंसी इन इंग्लिश | 20 | 40 |
टीचिंग एप्टिट्यूड/एटीट्यूड | 30 | 60 |
रिजनिंग एबिलिटी | 30 | 60 |
कुल | 80 | 160 |
आरआईई सीईई 2020 एग्जाम सेंटर
उम्मीदवार नीचे दिए गए शहरों में से किसी भी एक एग्जाम सेंटर के लिए चयन कर सकते हैंः-
- गंगटोक
- जोरहट
- यूमियम
- गुवहाटी
- सिल्चर
- दिल्ली
- चंडीगढ़
- शिमला
- जम्मू
- लेह
- श्री नगर
- अजमेर
- जयपुर
- इलाहाबाद
- लखनऊ
- रायपुर
- पणजी
- अहमदाबाद
- भोपाल
- मुंबई
- नागपुर
- पोर्ट ब्लेयर
- पटना
- रांची
- बेरहमपुर
- भुवनेश्वर
- कटक
- संबलपुर
- कलकत्ता
आरआईई सीईई 2020 रिजल्ट
एग्जाम खत्म होने के कुछ दिनों बाद RIE CEE 2020 रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करनी होगी। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बताना होगा। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद कॉमन एंट्रेंस एग्जाम स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रोसेस के लिए बुलाया जाएगा।
आरआईई सीईई 2020 काउंसलिंग
आरआईई सीईई 2020 काउंसलिंग राउंड का आयोजन रिजल्ट जारी होने के बाद किया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया अलग अलग आरआईई में की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम पास किया होगा केवल उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग से जुड़ी सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। काउंसलिंग राउंड में उम्मीदवारों को कोर्स के आधार पर सीटें अलॉटेड की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि काउंसलिंग के समय निर्धारित तारीख और जगह पर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचें।
आरआईई सीईई 2020 कोर्स
रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIEs) द्वारा अलग अलग कोर्स उपलब्ध करवाए जाते हैं जैसेः-
- बी.एससी. बी.एड (4 वर्ष)
- बी.ए.बी.एड (4 वर्ष)
- एम.एससी.एड (6 वर्ष)
- बी.एड (2 वर्ष)
- एम.एड (2 वर्ष)
- बी.एड-एम.एड (3 वर्ष)
आरआईई सीईई 2020 रिजर्वेशन
आपको बता दें कि सभी उम्मीदवारों को एडमिशन रिजर्वेशन पॉलिसी के आधार पर दिया जाएगा। RIE CEE 2020 रिजर्वेशन की जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
- एससी – 15%
- एसटी – 7.5%
- ओबीसी – 27%
- पीडबल्यूडी – 5%
आरआईई सीईई 2020 स्कॉलरशिप
RIE CEE 2020 के लिए उम्मीदवारों को एनसीईआरटी नियमों के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप मेरिट लिस्ट के आधार निर्धारित की जाएगी।
आरआईई सीईई 2020 यूनिवर्सिटी
आरआईई (RIE) | यूनिवर्सिटी |
आरआईई अजमेर | महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी |
आरआईई भुवनेश्वर | उत्कल यूनिवर्सिटी |
आरआईई भोपाल | बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी |
आरआईई मैसूरु | यूनिवर्सिटी और मैसूर |
आरआईई शिलांग | नॉर्थ इस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी |
रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIE)
रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIE) को रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के नाम से भी जाना जाता है। यह नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT), नई दिल्ली की एक ईकाई है। रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन की स्थापना 1963 में भारत सरकार द्वारा अलग अलग रीजन में की गई थी। शिक्षा के क्षेत्र में रीजनल इंस्टिट्यूट ने स्कूल और शिक्षा के रुप में खुद को स्थापित किया।
आधिकारिक वेबसाइट – cee.ncert.gov.in
Discussion about this post