RJN-S 2021 : आर. जे. एन. स्पेशल (RJN-S) योजना का क्रियान्वन राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा किया जायेगा। इस योजना में कक्षा 10वीं हेतु ऐसे छात्र जो वर्ष 2019-2020 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 9वीं हेतु नामांकित हैं वे भाग ले सकते हैं। इसके साथ कक्षा 12वीं हेतु ऐसे छात्र जो वर्ष 2018-2019 में माध्यमिक शिक्षा मंडल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अथवा वर्ष 2019-2020 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 11वीं हेतु नामांकित विधार्थी हैं वे भी इस योजना में भाग ले सकते हैं। इन सबके अलावा वे छात्र भी इस योजना में भाग ले सकते हैं जो कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में प्राप्त मूल्यांकन अंको से संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों को बता दें रुक जाना नहीं स्पेशल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जो छात्र इस योजना में भाग लेना चाहते हैं वे 20 जुलाई 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते थे जिसे 25 जुलाई 2021 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। छात्र एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। रुक जाना नहीं स्पेशल योजना 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
रुक जाना नहीं स्पेशल योजना (RJN-S) 2021
छात्रों को बता दें कि आर. जे. एन. स्पेशल (RJN-S) योजना के तहत अभी परीक्षा की तिथियों को घोषित नहीं किया गया है। कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षाएं शासन के निर्देशानुसार आयोजित की जाएगी। दोनों ही कक्षाओं (10वीं एवं 12वीं) का आयोजन दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित की जाएँगी। रुक जाना नहीं स्पेशल योजना 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
रुक जाना नहीं स्पेशल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | शुरू |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 25 जुलाई 2021 |
पेड/अनपेड रशीद डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 25 जुलाई 2021 |
कक्षा 10वीं की परीक्षाएं शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं संपन्न होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं संपन्न होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- योजना का नाम : आर.जे.एन.स्पेशल (RJN-S)
- योजना को संचालित करने वाला बोर्ड : राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल
- परीक्षा शुल्क : रुक जाना नहीं योजना के अनुसार ही रखा जायेगा
- परीक्षा का माध्यम : परीक्षाएं हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में संपन्न करवाई जाएँगी
- परीक्षा का समय : कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किया जायेगा।
योजना के लाभार्थी
- कक्षा 10वीं हेतु – वर्ष 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 9वीं हेतु नामांकित विद्यार्थी।
- कक्षा 12वीं हेतु – वर्ष 2018-19 में माध्यमिक शिक्षा मंडल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अथवा वर्ष 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 11वीं हेतु नामांकित विधार्थी।
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जो मूल्यांकन में प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं हैं।
रुक जाना नहीं स्पेशल योजना (RJN-S) आवेदन पत्र 2021
जो छात्र रुक जाना नहीं स्पेशल योजना अप्रैल-मई 2021 के अंतर्गत एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं उनको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य मुक्त मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी थी जिसे वर्तमान परिस्थितियों के चलते 25 जुलाई 2021 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे निर्धारित तिथि में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। छात्रों ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों में पूर्ण करनी होगी, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे।
आवेदन पत्र : रुक जाना नहीं स्पेशल योजना आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
रुक जाना नहीं स्पेशल योजना (RJN-S) के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम
रुक जाना नहीं स्पेशल योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2020-21 के लिए जारी किया गया पाठ्यक्रम के अनुसार ही इन स्पेशल परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। छात्रों को जानकारी दे दें कि इसमें प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष सभी विषयों के प्रश्न-पत्र 100 अंको के होंगे।
परीक्षा केंद्र
प्रत्येक जिले के शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों जो ओपन बोर्ड / माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं पहले से केंद्र रहे हों वही केंद्र स्पेशल परीक्षा के लिए भी उपयोग में लाये जायेंगे।
महत्वपूर्ण जानकारी
यदि RJN-S योजना के अंतर्गत छात्र का श्रेणी/ अंक में सुधार होता है तो परीक्षार्थी को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदत्त वर्ष २०२०-21 की मूल अंकसूची ओपन बोर्ड कार्यालय में समर्पित करने पर ही नवीन उत्तीर्ण अंकसूची प्रदान की जाएगी।
रुक जाना नहीं स्पेशल योजना (RJN-S) 2021 की आधिकारिक नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
स्टेट ओपन बोर्डTo get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.