रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रेलवे सुरक्षा बल 2018 की भर्ती शुरू हो गयी है, सेंट्रल रिक्रूटमेंट कमेटी की तरफ से कुछ समय पहले ही रपफ भर्ती 2018 के लिए आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट पर जारी की है। आरपीएफ (रपफ) कॉन्स्टेबल और एसआई के पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए रिक्तियों की सँख्या 9739 है यानि कि बहुत से उम्मीदवार जो कि इस तरफ कैरियर बनाने के इच्छुक हैं वे इसके लिए समय से आवेदन कर दें। साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि जिन 9739 पद पर रेलवे बोर्ड आरपीएफ (RPF) भर्ती होने वाली है उसमे 50% पद महिला उमीदवारों के लिए आरक्षित हैं। आप आरपीएफ भर्ती 2018 आवेदन पत्र से जुड़ी सारी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) 2018 आवेदन पत्र
रेलवे सुरक्षा बल के लिए होने वाली आरपीएफ भर्ती 2018 के लिए जिन 9739 पद के लिए घोषणा हुई है। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 01 जून से 30 जून तक अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र आरपीएफ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। आवेदन से पहले रेलवे अधिसूचना को उम्मीदवार अच्छे से देख लें जिसमे सारी मुख्य तिथियाँ और भर्ती से सम्बंधित जानकारी होगी। अधिसूचना के जारी होते ही हम यहाँ अपने इस पेज पर आपको एक सीधा लिंक देंगे जिससे आप यहाँ से भी अपना आवेदन कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
कार्यक्रम | तिथियाँ |
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 01 जून 2018 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 जून 2018 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
लिखित परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र : आरपीएफ भर्ती 2018 आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
आरपीएफ भर्ती 2018 आवेदन शुल्क
जो भी अभियार्थी रेलवे सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन करने से पहले आवेदन से जुड़ी सारी बातें सुनिश्चित कर लें साथ ही यह भी जान लें कि उन्हें आवेदन करते समय कितना शुल्क अदा करना है, आवेदन शुल्क के बारे में सभी जानकारी आप यहाँ नीचे देख सकते हैं।
- अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए – 500 रुपये
- एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूडी / महिला / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग – 250 रुपये
आवेदन शुल्क अदा करने की विधि : उम्मीदवार निम्नलिखित माध्यमों के माध्यम से आवेदन शुल्क की राशि जमा कर सकते हैं:
- ऑनलाइन मोड – नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड
- ऑफ़लाइन मोड – एसबीआई चालान और डाकघर चालान
आरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार जो भी आरपीएफ यानि रेलवे सुरक्षा बल में जाने के इच्छुक है उनके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है उम्मीदवारो को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो उसके लिए हम आप को बता देते हैं की आप अपना आवेदन कैसे कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया कैसे पूरी कर सकते हैं।इसके लिए नीचे दिए हुए पदों को ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले ऊपर हमने जो आवेदन करने के लिए लिंक दिया है वहाँ क्लिक करें।
- उसपर क्लिक करने के बाद जहाँ आपको “NEW REGISTRATION” या “नया पंजीकरण” लिखा हुआ दिखाई दे वह क्लिक करें।
- अब जिस भी जोन के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- अब सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने जरुरी सुचना का पेज खुलेगा उसे अच्छे से पढ़ लें और सब्मिट का बटन दबायें।
- अब आप अपनी सभी बेसिक जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, पता, माता-पिता का नाम जैसी जानकारी जो भी पूछी गयी हो लिखें।
- ऐसा करके सब्मिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा पासवर्ड आपको दिए हुए फ़ोन नंबर अथवा ईमेल पर आ जाएगा।
- अगला आप अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करकर अपना आवेदन पत्र देख सकतें हैं तभी तक जब तक वह अपने पूरी तरह सब्मिट नही किया है।
- अब अपनी बाकी जानकारी जैसे कि फोटो अपलोड करना या हस्ताक्षर अपलोड करना (ध्यान रहे की फोटो और हस्ताक्षर अधिसूचना में दिए हुए मानकों के अनुसार हो अन्यथा स्वीकार नहीं किये जायेंगे)
- इसके बाद अपनी बाकी शैक्षिक जानकारी जैसी सूचनाएं भरे और फाइनल सब्मिट कर दें।
अब आपका आवेदन पूरा हो चुका है और उसके कुछ समय बाद आपके प्रवेश पत्र भी घोषित कर दिए जायेंगे।
Me sir inter pass ho my farm bharsaktaho
हाँ, 12 वीं पास कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
hello sir , meri birthdate 2-10-1987 hai or me sc me aati hu to kya me rpf k liye apply kr sakti hu ? plz ans.
नहीं आप एप्लीकेशन नहीं भर सकते। एससी/एसटी उम्मीदवारों की जन्म तिथि 02/07/1988 के बाद की होनी चाहिए।
sc st को उम्र में छुट क्यों नहीं है
छूट है।
ycmou से मेंने १२ ओर BA किया हे तो मे फ्रोम भरसकता हु
हाँ आप आवेदन कर सकते हैं।
ycmou से मेंने १२ ओर BA किया हे तो मे फ्रोम भरसकता हु
Sir viklang sit kitni h rpf m constable m
पीडब्लूडी के लिए आरपीएफ में कोई सीट नहीं है।
Helo sir mra dob 24-12- 2000 hai mai awedn kr skre hai
Helo sir mra dob 24-12- 2000 hai mai awedn kr skta hu or 12 th pass hu
नहीं आप नहीं कर सकते।
Why sir
क्योकि उम्र कम है।
Hlo sir my name is jasbir Singh nd
I m in 10 complete nd
I m from dehradun uttarakhand
My D.O.B is 09.12.1999
आप भी अप्लाई नहीं कर सकते क्योकि आरपीएफ के लिए आपको 12 पास होना चाहिए।
Rpf me abi tek kitne forms dale ge hai
इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
Th. Ragad pichwada di. Dausa po.chhareda
इसके लिए दस्तावेज क्या ह।
Sir meri dob 04/03/1991ki h kya me rpf ka form dal sakti hu
अगर आप आरक्षित वर्ग में आते हैं तो आप कर सकते हैं।
सर मैंने फॉर्म ऑनलाइन कर दिया लेकिन फाइनल प्रिंट के लिए पासवर्ड क्या डालना हैं
जो आपने पासवर्ड बनाया होगा वो ही डालें।
Sir aap etne gadhe ho rpf k Leye 10 qualify manga hai aap 12 Bata rahe ho
दसवीं ही है। आप आर्टिकल पढ़ें।
Sir aap mujhse registration number miss ho gaya h plaser is number pr registration number sent kare 8305903286
Sir aap jald hi registration number sent kare pulse 8305903286
Hallo
sir maine online kia tha aaj tak abhi bhi koi addmit card nahi aaaya hai bataiye kab tak bataiye sir kab tak aa jaega aapki mahan krapa hogi
thanks sir
vikash kumar 9695720777
अभी आरपीएफ भर्ति के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं।
Sir photo par name likh diya hue lekin date nahi lagaya hue isko sudhar karne ka koi u pay batea na pleas Sir rpf me sir jeevan ka saval hai