राजस्थान लोक सेवा आयोग/ RPSC ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन पत्र 09 अगस्त 2019 को जारी किये जायेंगे। इसलिए उम्मीदवार 09 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन पत्र राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती आवेदन पत्र 2019
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित की गई परीक्षा फीस भी भरनी होगी। बिना परीक्षा फीस जमा किये गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। आवेदन फीस उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 09 अगस्त 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 08 सितम्बर 2019 |
आवेदन पत्र : खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया rpsc.rajasthan.gov.in यहाँ से पूर्ण कर सकेंगे।
आवेदन फीस :
- अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 350 रूपए।
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 250 रूपए।
- समस्त निशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 150 रूपए।
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती आवेदन करने के मुख्य बिंदु
- आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- जब आरपीएससी की ओर से आवेदन पत्र जारी कर दिए जायेंगे तो पेज पर उससे सम्बंधित लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर उम्मीदवार क्लिक करेंगे।
- उम्मीदवार सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- आवेदन करने के बाद उम्मीदवार निर्धारित की गई आवेदन फीस जमा करेंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर सुरक्षित रख लेंगे।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती एडमिट कार्ड
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा भर्ती 2019 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड दर्ज़ करके डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि, नाम आदि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती