आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019-2020 के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजन 25 नवंबर 2020 को किया गया। लिखित परीक्षा संपन्न होने के बाद अब आरपीएससी की ओर से उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ लिस्ट में जारी किये गए हैं, जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको भर्ती की अगली प्रक्रिया इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
नवीनतम : आरपीएससी एफएसओ भर्ती 2019-2020 लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी।
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019-2020 रिजल्ट
लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विभिन्न रिक्त पदों के लिए चयनित किया जायेगा। नीचे टेबल के माध्यम से आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती रिजल्ट की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 25 नवंबर 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | 14 मार्च 2020 |
इंटरव्यू की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट : आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019-2020 रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें।
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019 रिजल्ट कैसे देखें
उम्मीदवार रिजल्ट दो प्रकार देख सकते हैं। आप rpsc.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं।इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं। आज हम उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के कुछ साधारण स्टेप बताने वाले है। उम्मीदवार इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से अपने रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किये जायेंगे। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को रिजल्ट पीडीएफ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को रिजल्ट खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट देखने के लिए Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर डालना होगा। रोल नंबर डालते ही उम्मीदवार का रिजल्ट हाईलाइट हो जायेगा।
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019-2020 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे। अगर उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय असफल साबित होता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिए जायेगा। उम्मीदवारों को योग्यता सर्टिफिकेट, जाति प्रणाम पत्र, कोई भी एक आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
जाति प्रणाम पत्रों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- जाति प्रणाम जो कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर किया हुआ हो।
- अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के प्रणाम पत्र भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
- उम्मीदवार का नाम आवेदन पत्र में और जाति प्रणाम पत्र एक सामान होना चाहिए।
जाति प्रणाम पत्र मान्य नहीं होगा
- राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण लाभ नहीं दिया जायेगा।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / टीएसपी प्रणाम पत्र ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रति की अंतिम तारीख से पूर्व का जारी होना चाहिए। अगर अंतिम तारीख के बाद जारी हुए प्रणाम पत्र मान्य नहीं होगा।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति की विवाहित महिला आवेदन को भी उनके पिता के नाम से जारी जाति प्रणाम पत्र विस्तृत आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना आवश्यक हैं अन्यथा उसे वर्ग का लाभ नहीं दिया जायेगा।
आरपीएससी के बारे में
आरपीएससी को हम राजस्थान लोक सेवा आयोग बोलते हैं। इस आयोग की स्थापना 20 अगस्त 1949 को की गई थी।राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्य कार्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओँ का आयोजन करना हैं। जो उम्मीदवार आरपीएससी परीक्षा पास करते हैं उन उम्मीदवारों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा तथा राजस्थान तहसीलदार सेवा के क्षेत्रों में जॉब दी जाती हैं। हर साल लाखों उम्मीदवार आरपीएससी की परीक्षाओं में भाग लेते हैं।
Discussion about this post