आरपीएससी जिसे राजस्थान लोक सेवा आयोग के नाम से भी जाना जाता है ने विभिन्न खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खाली पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती में चयन के लिए RPSC ने उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2019 को किया गया, परीक्षा संपन्न होने के बाद अब आरपीएससी की ओर से उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल रहेंगे उनको इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019-2020 लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी।
आरपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2019-2020
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती की लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए हैं उनके रिजल्ट जारी हो गए हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किये गए हैं। जिन उम्मीदवार का रोल नम्बर लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको इंटरव्यू में शामिल होना होगा और सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर चयनित किया जायेगा। RPSC भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 09 अगस्त 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 08 सितम्बर 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जारी |
परीक्षा की तिथि | 25 नवंबर 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | 14 मार्च 2020 |
इंटरव्यू की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्तवपूर्ण लिंक
रिक्ति विवरण
- पद का नाम : खाद्य सुरक्षा अधिकारी
- पदों की संख्या –
- गैर टीएसपी क्षेत्र – 89 पद
- टीएसपी क्षेत्र – 09 पद
- कुल पद – 98 .
- वेतन : पे-मैट्रिक्स संख्या L-11 (ग्रेड पे – 4200/-) राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन (fix pay) देय होगा।
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या ऑयल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान में डिग्री प्राप्त की हो। या
- माइक्रोबायोलॉजी या रसायन विज्ञान में परास्नातक डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा की डिग्री। या
- केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से समकक्ष की डिग्री प्राप्त की हो।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में खाद्य प्राधिकरण द्वारा निर्दिष्ट प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो गया हो।
- उम्मीदवार को हिंदी देवनागरी लिखने में दक्षता हो एवं राजस्थानी कल्चर को समझता हो।
आयु सीमा :
- उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो एवं 40 वर्ष से काम हो।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग जो कि राजस्थान के निवासी हों 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- अनारक्षित वर्ग की महिला (आर्थिक रूप से कमजोर सहित) को 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों को जो कि राजस्थान के निवासी 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
- विधवा एवं विच्छिन्न विवाह (परित्यक्ता महिला) के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
आरपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2019 आवेदन पत्र
आरपीएससी/ RPSC खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 अगस्त 2019 शुरू है। उम्मीदवार आवेदन पत्र 08 सितम्बर 2019 तक भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से आवेदन फीस भरनी होगी, जो उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ फीस नहीं भरेंगे उनके आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से भर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि एक बार जमा की गई आवेदन फीस किसी भी स्थिति में वापस नहीं की जाएगी।
आवेदन फीस :
- अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 350 रूपए।
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 250 रूपए।
- समस्त निशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 150 रूपए।
आरपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड दर्ज़ करके डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन के समय वे वैलिड मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी दर्ज़ करें जिससे कि भर्ती के बारे में समय समय पर जानकारी प्राप्त हो सके। परीक्षा के लिहाज से एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए परीक्षा के समय इसे साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस
आरपीएससी भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा से गुजरना होगा। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा का आयोजन अजमेर या जयपुर में किया जायेगा। परीक्षा के स्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग चेंज भी कर सकता है। उम्मीदवारों से परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसकी जानकारी हम सिलेबस जारी होने पर अपने पेज पर उपलब्ध करवा देंगे।
आरपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2019 रिजल्ट
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा के आयोजन के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट की जानकारी उम्मीदवारों के ईमेल आईडी या मोबाइल नम्बर पर भी दी जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती के रिजल्ट राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें /इंटरव्यू डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे और जो उम्मीदवार दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे वे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिए जायेंगे। इस प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और उनको विभिन्न पदों पर तैनात किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट : rpsc.rajasthan.gov.in
आरपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती 2019 की अधिकसूचना यहाँ से प्राप्त करें।
राजस्थान सरकारी नौकरी