आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार 26 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग rpsc.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।उम्मीदवार फेस बुक, आधार कार्ड और गूगल आदि भी सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उम्मीदवार सारी जानकारी अपनी योग्यता के आधार पर भरें। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरते है तो उनका आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 आवेदन पत्र रद्द किया जा सकता है।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 आवेदन पत्र
यदि उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो रिक्रूटमेंट पोर्टल पर दिए हेल्प लाइन नंबर और ईमेल पर संपर्क करें। उम्मीदवारों को आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 के लिए एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के गुजरना होगा। लिखित परीक्षा उम्मीदवारों की कुल 200 अंको की होगी। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 आवेदन पत्र की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 26 सितम्बर 2019 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | 25 अक्टूबर 2019 |
आवेदन पत्र : आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 आवेदन पत्र यहां से भरें।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते है। उम्मीदवार परीक्षा शुक्ल जमा कराने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग न करें। आवेदन शुक्ल भरने के बाद उम्मीदवारों को वापस नहीं किया जायेगा। सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क निर्धारित तारीख से पहले ही भर दें।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के / ओबीसी / अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : 350 /- रुपये है।
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये है।
- समस्त निशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी परिवारिक आय 2:50 लाख से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपये है।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 आवेदन के लिए आवेदन कैसे करें
आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप देंगे। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते है। आप राजस्थान लोक सेवा आयोग की rpsc.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही साथ हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवार संसोधन करना चाहते है तो उनको 300/- रुपये शुल्क भरना होगा। इसका उपयोग केवल आवेदन समाप्त होने के 10 दिन के अंदर कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवार सिटीजन, आधार कार्ड, फेस बुक और गूगल आदि माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन आईडी जनरेट करना होगा।
- फिर उम्मीदवारों को अपने सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अंत में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- भारत में लॉ द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष तीन साल की प्रवीणता (प्रोफेशनल) की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों को देवनागरी हिंदी राइटिंग और राजस्थान कल्चर की जानकारी होनी चाहिए।
- जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष में है और जिनका रिजल्ट आने वाला है वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है। परन्तु उन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान शैक्षिक योग्यता का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 के अनुसार 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे। जिन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान किया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। छात्र बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड पोस्ट या अन्य माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019