उम्मीदवार आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 26 सितम्बर 2019 से कर सकते है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जूनियर लीगल ऑफिसर के लिए कुल 156 पदों पर भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 के नॉन टीएसपी और टीएसटी क्षेत्रों के लिए आवेदन कर सकते है। नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए कुल 145 पद है वहीं टीएसपी क्षेत्र के लिए कुल 11 पद है। उम्मीदवार जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती के लिए 25 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते है। आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 (RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2019)
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 26 सितम्बर 2019 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | 25 अक्टूबर 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
कुल पद : 156
पदों के नाम और संख्या
- (जूनियर लीगल ऑफिसर) नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए
- कुल पद : 145
- (जूनियर लीगल ऑफिसर) नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए
- कुल पद : 11
वेतन
- उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार ग्रेड पे – 3600/- रुपये दिया जायेगा।
- राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन फिक्स होगा।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- भारत में लॉ द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष तीन साल की प्रवीणता (प्रोफेशनल) की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों को देवनागरी हिंदी राइटिंग और राजस्थान कल्चर की जानकारी होनी चाहिए।
- जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष में है और जिनका रिजल्ट आने वाला है वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है। परन्तु उन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान शैक्षिक योग्यता का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 के अनुसार 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
आयु छूट
- राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष लिए आयु में 05 साल की छूट है।
- सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की महिला के लिए आयु में 05 साल की छूट है।
- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आयु में 10 साल की छूट है।
- विधवा एवं विछिन्न विवाह (परित्यक्ता) महिला के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
- उम्मीदवारों के जाति प्रणाम पत्र भारत सरकार से मान्यता प्राप्त वाले होने चाहिए।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 आवेदन पत्र
जूनियर लीगल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार 26 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की rpsc.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते है। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार पूरी तरह से दिशा- निर्देश पढ़ लें। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के / ओबीसी / अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : 350 /- रुपये है।
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये है।
- समस्त निशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी परिवारिक आय 2:50 लाख से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपये है।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की rpsc.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे। उन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। बता दें कि उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक आना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पास होना अनिवार्य है। इंटरव्यू कुल 25 अंको का होगा।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवार लिखित परीक्षा कुल 200 अंको की आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे समय दिया जायेगा। उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा में सारे प्रश्न एमसीयू टाइप पूछे जायेंगे। भाषा वाला पेपर सीनियर सेकेंडरी लेवल पर होगा। लिखित परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषा में से एक दें सकते है।
- पेपर 1 में पूछे जाने वाले विषय (50 अंक)
- मौलिक अधिकारों, निर्देशों पर विशेष जोर देते हुए भारत का संविधान सिद्धांतों और अधिकारों का प्रवर्तन, उच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली और के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट और अटॉर्नी जनरल।
- पेपर 2 में पूछे जाने वाले विषय (50 अंक)
- सिविल प्रक्रिया संहिता और आपराधिक, प्रक्रिया संहिता। ।
- पेपर 3 में पूछे जाने वाले विषय (50 अंक)
- साक्ष्य अधिनियम, सीमा अधिनियम, विधियों की व्याख्या।
- पेपर ४ में पूछे जाने वाले विषय (50 अंक)
- पार्ट ए (जनरल हिंदी) और पार्ट बी (जनरल अंग्रेजी)
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 रिजल्ट
लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिए जायेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की rpsc.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते है। उम्मीदवार रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही रिजल्ट देख सकते है। परीक्षा करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2019 दस्तावेज सत्यापन
परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को सारे दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवारों को वहीं दस्तावेज लेकर आने होंगे। जो उम्मीदवार ने आवेदन करते समय अपलोड किये है। यदि उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के समय असफल साबित होता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। इसका जिम्मेदार उम्मीदवार खुद होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे अधिसूचना देखें।
आधिकारिक वेबसाइट : rpsc.rajasthan.gov.in
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से देखें।
राजस्थान सरकारी नौकरी