राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जनसम्पर्क अधिकारी के पदों पर रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कुल 23 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर आवेदन किये हैं उनको अब आरपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा 22 अक्टूबर 2019 को संपन्न कराई जाएगी। आज हम उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 की पूरी जानकारी देने वाले है। आइये फिर नीचे राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर 2019 की विस्तार से चर्चा करते है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 (RPSC Recruitment 2019)
राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती 2019 के लिए चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। यह लिखित परीक्षा अजमेर में आयोजित की जाएगी। बता दें कि लिखित परीक्षा का स्थान बदला भी जा सकता है। नीचे टेबल के माध्यम से राजस्थान लोक सेवा आयोग 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 26 जून 2019 |
आवेदन समाप्त होने की तारीख | 25 जुलाई 2019 |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 25 जुलाई 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 16 अक्टूबर 2019 |
परीक्षा की तिथि | 22 अक्टूबर 2019 |
इंटरव्यू की प्रस्तावित तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्तवपूर्ण लिंक
राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
कुल पद : 23
पद का नाम : जनसम्पर्क अधिकारी
सीटों का विवरण
- सामान्य वर्ग
- सामान्य : 08
- सामान्य महिला : 02
- विधवा : 01
- एससी वर्ग
- सामान्य : 02
- एसटी वर्ग
- सामान्य : 02
- बीसी वर्ग
- सामान्य : 04
- सामान्य महिला : 01
- ईडब्ल्यूएस
- सामान्य 02
राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास भारतीय कानून से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही साथ स्क्रूटनीसेर, जौर्नालिस्ट, सब- एडिटर, रिपोर्टर, प्रदर्शनी सहायक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी और रंगमंच सहायक पद पर कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। या
- उम्मीदवार के पास भारतीय कानून से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में डिप्लोमा होना चाहिए। या
- उम्मीदवार के पास भारतीय कानून से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही साथ उम्मीदवार के पास जर्नलिज्म और स्टेट लेवल पेपर में कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
- इन सबके साथ उम्मीदवारों देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी रिटेन की जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवारों को राजस्थान कल्चर की जानकारी भी होनी चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 के अनुसार 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
आयु छूट
- राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए 05 साल की छूट है।
- सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S) की महिला के लिए 5 साल की छूट है।
- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 10 साल की छूट है।
- विधवा एवं विछिन्न विवाह महिला के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 आवेदन पत्र
राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आप 26 जून 2019 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको rpsc.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि आप राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 के लिए आवेदन 25 जुलाई 2019 तक कर सकते है। उम्मीदवार हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन आसानी से कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन के दौरान अपने पास वेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जरूर रखें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आप यह भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350/- रुपये है।
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये है।
- राजस्थान की अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी परिवारिक आय 2.50 लाख से कम है। उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 150/- रूपए है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि आवेदन पत्र ज्यादा मात्रा में भरे जाने पर अब उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड केवल राजस्थान लोक सेवा आयोग rpsc.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ही प्राप्त कर सकते है। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। अगर आवेदन पत्र की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उम्मीदवारों लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह लिखित परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। बता दें कि लिखित परीक्षा में सारे प्रश्न एमसीयू टाइप पूछे जायेंगे। लिखित परीक्षा का अयोजन अजमेर और जयपुर में किया जायेगा। लिखित परीक्षा की जानकारी उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर मिलेगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 रिजल्ट
हर उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद रिजल्ट का ही इंतजार रहता है। बता दें कि लिखित परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद ही रिजल्ट जारी कर दिए जायेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते है। इसके अलावा आप राजस्थान लोक सेवा आयोग rpsc.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर रिजल्ट देख सकते है।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
प्रश्न : जनसम्पर्क अधिकारी पद के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी ?
उत्तर : यदि ज्यादा संख्या में आवेदन पत्र भरे जाते है तो उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रश्न : आवेदन पत्र भरने के बाद क्या संशोधन हो सकता है ?
उत्तर : उम्मीदवार आवेदन भरने के बाद 10 दिनों के अंदर 300/- रुपये देकर संशोधन कर सकते है।
प्रश्न : क्या जनसम्पर्क अधिकारी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?
उत्तर : सभी उम्मीदवार जनसम्पर्क अधिकारी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से देखें।
Discussion about this post