राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 में पास होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। काउंसलिंग के लिए केवल उन्हीं छात्रों को आमंत्रित किया जायेगा जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की होगी। राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान काउंसलिंग शुल्क का भी भुगतान करना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद छात्र राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय rajuvas.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट काउंसलिंग 2021 (RPVT Counselling 2021)
छात्र काउंसलिंग में हिस्सा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं। काउंसलिंग शुल्क भरने के बाद ही काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम की कुल 3 प्रतिशत सीटें पीडव्लूडी वर्ग के लिए आरक्षित रहेगी। छात्र नीचे टेबल के माध्यम से राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 काउंसलिंग की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
RPVT काउंसलिंग 2021 | तिथियां |
सीट फिलिंग और लॉक | घोषित की जाएगी |
1 st राउंड काउंसलिंग – फिजिकल हैंडीकैप्ड (स्पेशली एब्लड) | घोषित की जाएगी |
2nd राउंड काउंसलिंग | घोषित की जाएगी |
2nd राउंड एडमिशन प्रोसेस | घोषित की जाएगी |
3rd राउंड काउंसलिंग | घोषित की जाएगी |
3rd राउंड एडमिशन प्रोसेस | घोषित की जाएगी |
4th राउंड काउंसलिंग | घोषित की जाएगी |
5th राउंड काउंसलिंग | घोषित की जाएगी |
6th राउंड काउंसलिंग – आवंटित कॉलेज के साथ प्रवेश आवंटन पत्र ऑनलाइन जारी करना | घोषित की जाएगी |
6th राउंड एडमिशन प्रोसेस – मूल दस्तावेजों और आवश्यक शुल्क जमा करने के लिए कॉलेज में सीट आवंटित उम्मीदवारों द्वारा व्यक्ति की रिपोर्टिंग | घोषित की जाएगी |
7th राउंड काउंसलिंग – आवंटित कॉलेज के साथ प्रवेश आवंटन पत्र ऑनलाइन जारी करना | घोषित की जाएगी |
7th राउंड एडमिशन प्रोसेस – मूल दस्तावेजों और आवश्यक शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज में सीट आवंटित करके व्यक्ति की रिपोर्टिंग | घोषित की जाएगी |
7th राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग : राजस्थान प्री वेटनरी टेस्ट काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आज हम छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने के कुछ साधारण स्टेप बताएंगे। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय rajuvas.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आप काउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- काउन्सलिंग प्रक्रिया के लिए सबसे पहले छात्रों को हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- फिर छात्रों को पूछी गई जानकारी को भर कर सबमिट का बटन दबाना होगा।
- बटन दबाते ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
- अंत में छात्रों को काउंसलिंग शुल्क भरना होगा। काउंसलिंग शुल्क भरने के बाद ही काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 काउंसलिंग शुल्क
छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि छात्र काउंसलिंग नहीं भरते है तो वे छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। छात्रों को काउंसलिंग शुल्क चालान द्वारा भरना होगा। बता दें कि बैंक चार्ज के रूप में 50 रुपये अधिक भरना होगा।
- छात्रों को काउंसलिंग शुल्क 500/- रुपये भरना होगा।
काउंसलिंग के समय महत्वपूर्ण दस्तावेज
छात्रों को काउंसलिंग के समय अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर जाने होंगे। बता दें कि छात्रों वही डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर जाने है जो छात्र ने आवेदन करते समय अपलोड किये थे। नीचे उन सभी डॉक्यूमेंट की सूची देख सकते हैं।
- छात्रों हाल ही दो पासपोर्ट साइज फोटो।
- आवेदन पत्र।
- एडमिट कार्ड
- परीक्षा के रिजल्ट
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट।
- दसवीं की मार्कशीट।
- 10+2 की मार्क शीट।
- ग्रेजुएशन की मार्क शीट
- स्कूल का करैक्टर
- जाति प्रणाम पत्र
- शुल्क भुगतान की रसीद
मेडिकल परीक्षा
छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। छात्रों को कोई भी सरकारी मेडिकल हॉस्पिटल या मेडिकल कॉलेज से फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा। एडमिशन प्रक्रिया के लिए मेडिकल परीक्षा में पास होना अनिवार्य हैं। बता दें कि फिजिकल सर्टिफिकेट सरकारी मेडिकल वाला होना चाहिए।
Nice post