• अगलासेम
  • स्कूल
  • एडमिशन
  • करियर
  • कटऑफ
  • न्यूज़
  • हिन्दी
  • ऑनलाइन टेस्ट
  • Docs
  • ATSE
aglasem
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
aglasem
No Result
View All Result

Home » सरकारी नौकरी » रेलवे भर्ती » आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-2021 ( RRB NTPC Recruitment 2020-2021) : एप्लीकेशन स्टेटस, परीक्षा तारीख, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न, रिजल्ट

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-2021 ( RRB NTPC Recruitment 2020-2021) : एप्लीकेशन स्टेटस, परीक्षा तारीख, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न, रिजल्ट

RRB NTPC Recruitment 2019-2021 - In Hindi में जानकारी यहां से प्राप्त करें

by शुभम गुप्ता
January 27, 2021
in रेलवे भर्ती
Reading Time: 8min read
0
aglasem hindi
Share on FacebookShare on Twitter

आरआरबी एनटीपीसी 2020 भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने की ओर से सीबीटी 1 – स्टेज I, स्टेज II, स्टेज III परीक्षा तिथियों को घोषित कर दिया गया है। RRB Non-Technical Popular Category यानि कि RRB NTPC 2020 के लिए स्टेज 1 सीबीटी परीक्षाएं संपन्न होने के बाद दूसरे स्टेज की परीक्षाएं 16 से 30 जनवरी 2021 तक और स्टेज III की परीक्षाएं 31 जनवरी से 12 फरवरी 2021 आयोजित की जाएँगी जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2020, रेलवे के 21 जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के द्वारा भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेज 1 की परीक्षाओं 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित की गयीं थीं। आपको बता दें कि रेलवे एनटीपीसी में जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर कुल 44,531 भर्तियां होनी है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-2021 की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

नवीनतम : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-21 के लिए स्टेज 3 की परीक्षाएं 31 जनवरी से 12 फरवरी तक होंगी आयोजित, परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हुए।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-2021( RRB NTPC Recruitment 2020-2021 )

RRB NTPC Recruitment 2020-21 के अंतर्गत NPTC UG और NTPC Graduate के लिए भर्तियां होंगी। एनटीपीसी यूजी के अंतर्गत जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेंस क्लर्क, और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों पर नियुक्ति की जा रही है। वहीं एनटीपीसी पीजी के अंतर्गत ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस, और स्टेशन मास्टर के पदों पर नियुक्ति की जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन किया है उन्हें सीबीटी परीक्षा भी देनी होगी। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 20२0-21 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण तारीखें

कार्यक्रमतारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने कि तारीख28 फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन की पहली तारीख1 मार्च 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंंतिम तारीख31 मार्च 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख5 अप्रैल 2019
एप्लीकेशन स्टेटस21 सितम्बर 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख24 दिसंबर 2020-जारी जारी
स्टेज 1 सीबीटी परीक्षा की तारीख28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख (स्टेज 2) 12 जनवरी 2021 – जारी
सीबीटी 1- स्टेज 2 सीबीटी परीक्षा की तारीख16 से 30 जनवरी 2021
सीबीटी -1 स्टेज III एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि27 जनवरी 2021
सीबीटी -1 स्टेज III परीक्षा की तिथि31 जनवरी से 12 फरवरी 2021
परिणाम जारी होने की तारीखघोषित होगी

महत्त्वपूर्ण लिंक

  • आवेदन पत्र
  • एप्लीकेशन स्टेटस
  • एडमिट कार्ड
  • रिजल्ट
  • सिलेबस
  • प्रैक्टिस सेट 
  • ट्रेवल पास
  • परीक्षा तारीख
  • क्वेश्चन पेपर
  • कट ऑफ
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
RRB NTPC Vacancy Notice 2019

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020 एप्लीकेशन स्टेटस

RRB NTPC 2019 का एप्लीकेशन स्टेटस दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ प्रविष्ट कर के लॉगइन करेंगे। सभी जानकारियां डालने के बाद उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस डैशबोर्ड पर दिखाई देगा। उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं ये एप्लीकेशन स्टेटस पर लिखा होगा। अगर उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है तो उसका कारण भी एप्लीकेशन स्टेटस पर लिखा होगा। हालांकि फाइनल एप्लीकेशन स्टेटस जारी होने में अभी समय लग सकता है।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019-21 रिक्ती विवरण

  • पदों की कुल संख्या – 35,277
  • पद का नाम – नॉन टेक्निकल पोपुलर केटेगरी (एनटीपीसी)
(A) अंडर ग्रेजुएट पोस्ट

कुल – 10,628

  • जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 4319 पद
  • अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट – 760 पद
  • जुनियर टाइम कीपर – 17 पद
  • ट्रेन क्लर्क – 592 पद
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 4940 पद
(B) ग्रेजुएट पोस्ट

कुल – 24,649

  • ट्रैफिक असिस्टेंट – 88 पद
  • गुड्स गार्डस – 5748 पद
  • सिनियर कमर्शियलकम टिकट क्लर्क – 5638 पद
  • सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 2873 पद
  • जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 3164 पद
  • सिनियर टाइम कीपर – 14 पद
  • कमर्शियल अप्रेंटिस – 259 पद
  • स्टेशन मास्टर – 6865 पद

वेतन 

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट
  • जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19900 रुपये/-
  • अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19900 रुपये/-
  • जुनियर टाइम कीपर – 19900 रुपये/-
  • ट्रेन क्लर्क – 19900 रुपये/-
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 21700 रुपये/-
ग्रेजुएट पोस्ट
  • ट्रैफिक असिस्टेंट – 25500 रुपये/-
  • गुड्स गार्डस – 29200 रुपये/-
  • सिनियर कमर्शियलकम टिकट क्लर्क – 29200 रुपये/-
  • सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 29200 रुपये/-
  • जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 29200 रुपये/-
  • सिनियर टाइम कीपर – 29200 रुपये/-
  • कमर्शियल अप्रेंटिस – 35400 रुपये/-
  • स्टेशन मास्टर – 35400 रुपये/-

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019-21 योग्यता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट
  • जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
    • उम्मीदवार को 12वीं में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
    • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो।
  • अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट
    • उम्मीदवार को 12वीं में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
    • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो।
  • जुनियर टाइम कीपर
    • उम्मीदवार को 12वीं में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
    • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो।
  • ट्रेन क्लर्क
    • उम्मीदवार को 12वीं में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
    • उम्मीदवार को 12वीं में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
ग्रेेजुएट पोस्ट
  • ट्रैफिक असिस्टेंट
    • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • गुड्स गार्डस
    • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • सिनियर कमर्शियलकम टिकट क्लर्क
    • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
    • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
    • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो।
  • जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट
    • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
    • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो।
  • सिनियर टाइम कीपर
    • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
    • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो।
  • कमर्शियल अप्रेंटिस
    • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • स्टेशन मास्टर
    • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल की छूट है।
  • एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट है।
ग्रेजुएट पोस्ट
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल की छूट है।
  • एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट है।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019 आवेदन पत्र

आरआरबी नॉन टेक्निकल पोपुलर केटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती 2019 के लिए रेलवे बोर्ड ने आवेदन पत्र जारी कर दिया गया था। उम्मीदवार इंडियन रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते थे। इसके अलावा आप हमारे इस पेज से भी रेलवे के सभी जोन के आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते थे। आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक इसी पेज पर ऊपर उपलब्ध करवाया गया था। आप उस लिंक पर क्लिक करके सभी जोन के आवेदन पत्र आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जरूरी जानकारी को अवश्य पढ़ लें। आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क जमा करना न भूलें।

आवेदन शुल्क

  • जनरल केटेगरी के उम्मीदवार को 500/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • एससी/एसटी, पीडबल्यूडी, महिला, एक्ससर्विस मेन उम्मीदवार को 250 रुपये/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से या ऑफलाइन एसबीआई चालन से और पोस्ट ऑफिस चालन से किया जा सकता है।
  • उम्मीदवार को आवेदन शुल्क अंतिम तारीख से पहले जमा करना होगा।

आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद यदि कोई उम्मीदवार आवेदन पत्र में किसी प्रकार की हुई गलती का सुधार करना चाहता है तो रेलवे भर्ती बोर्ड, ई-मेल और मोबाइल नंबर के अलावा अन्य कोई भी सुधार कर सकता है। त्रुटी सुधार करने के लिए उम्मीदवार को 100/- रुपए संशोधन शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग के अपने समुदाय को संशोधित करना चाहता है तो उसे संशोधन शुल्क के अलावा 250/- रूपए का भुगतान करना होगा। ऐसा न करने के पर उम्मीदवार का संशोधित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020 एडमिट कार्ड

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती स्टेज 1 एवं स्टेज 2 की परीक्षा संपन्न होने के बाद अब आरआरबी की ओर से स्टेज-3 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभी एडमिट कार्ड स्टेज 3 सीबीटी परीक्षा के लिए जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी किये गए हैं जिन्होंने अपना आवेदन समय पर पूरा करके आवेदन शुल्क के साथ जमा किया होगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से या हमारे पेज से भी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-21 प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन शुल्क का भुगतान
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड
  • स्टेज 1 सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  • परिणाम
  • स्टेज 2 सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  • स्कील टाइपिंग टेस्ट एंड एप्टिट्यूट टेस्ट
  • परिणाम
  • डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • मेरिट लिस्ट
  • फाइनल रिजल्ट

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-2021 एग्जाम पेटर्न

स्टेज 1 सीबीटी (कमप्यूटर बेस्ड एग्जाम)

  • कुल प्रश्नों की संख्या – 100
  • बहुविकल्पीय प्रश्न
  • जनरल अवेयरनेस – 40 प्रश्न
  • मैथ्स – 30 प्रश्न
  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग – 30 प्रश्न
  • कुल अंक – 100
  • प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक
  • कुल समय – 90 मिनट

स्टेज 2 सीबीटी (कमप्यूटर बेस्ड एग्जाम)

  • कुल प्रश्नों की संख्या – 120
  • बहुविकल्पीय प्रश्न
  • जनरल अवेयरनेस – 50 प्रश्न
  • मैथ्स – 35 प्रश्न
  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग – 35 प्रश्न
  • कुल अंक – 120
  • प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक
  • कुल समय – 90 मिनट

टाइपिंग स्कील टेस्ट

  • English – 30 wpm
  • Hindi – 25 wpm

डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन

  • 10वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण के लिए)
  • 12वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन डिग्री
  • एससी एसटी सर्टिफिकेट (यदि हो)
  • ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट (यदि हो)
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • मायनोरिटी सर्टिफिकेट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (पीडब्लयूबीडी के लिए)
  • डिसचार्ज सर्टिफिकेट (एक्स सर्विसमेन)
  • जे एण्ड के डोमिसिल सेर्टिफिकेट (यदि हो)
  • डेथ सर्टिफिकेट (विधवा महिला उम्मीदवार के लिए)
  • एनओसी (एक्स सर्विसमेन)
  • आवेदन शुल्क की स्लिप
  • एलिजब्लिटी सर्टिफिकेट

मेडिकल टेस्ट 

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-21 एग्जाम सिलेबस

जनरल अवेयरनेस

  • करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस
  • गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया
  • इंडियन लिट्रेचर
  • मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया
  • जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से)
  • हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल
  • फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड
  • इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस – कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम
  • जनरल साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स
  • इनवायरमेंटल इशूस
  • बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्
  • कॉमन एब्रीवियेशन
  • ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया
  • इंडियन इकनॉमी
  • फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड
  • फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स
  • फ्ललोरा एंड फौना इंडिया
  • इम्पोर्टेंट गर्वमेंंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया

मेथ्स

  • नंबर सिस्टम
  • डेसीमिल्स
  • फ्रैक्शन
  • एलसीएम एंड एचसीएफ
  • रेशियो एंड प्रोपोर्श्न
  • परसेंटेज
  • मेनज्यूरेशन
  • टाइम एंड वर्क
  • टाइम एंड टिसटेंस
  • सिम्पल एंड कम्पाउंड इंट्रेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • एलिमेंट्री एलजेब्रा
  • जिमेट्री एंड ट्रिगोनमेट्री
  • एलिमेंट्री स्टेटिक्स

जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग

  • एनालॉगिस
  • नंबर एंड एल्फोबेटिकल सीरीज
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • मेथमेटिकल ऑपरेशन्स
  • सिमिलेरिटी एंड डिफरेंस
  • रिलेशनशिप
  • एनालिटिक्ल रिजनिंग
  • सिलॉगिस्म
  • जंबलिंग
  • वेन डायग्राम
  • पजल
  • डाटा सफिशियेंसी
  • स्टेटमेंंट – कनक्लूजन
  • स्टेटमेंट – कोर्स ऑफ एक्शन
  • डिसीजन मेकिंग
  • मेप्स एंड इंटरप्रीटेशन ऑफ ग्राफ

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-21 कटऑफ

केटेगरीप्रतिशत
यूआर और इडब्लयूएस40%
ओबीसी/एससी30%
एसटी25%

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-2021 रिजल्ट

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज 1 सीबीटी रिजल्ट आने के बाद ही उम्मीदवारों को स्टेज 2 सीबीटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। सीबीटी 1 और सीबीटी 2 के परिणामों के आधार पर ही उम्मीदवारों को एनटीपीसी भर्ती 2020-21 की अगली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। अगली चयन प्रक्रिया स्कील टाइपिंग टेस्ट और एप्टिट्यूड टेस्ट की होगी। जो उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं को पास कर लेगें उन्हें ही आगे जाने का मौका मिलेगा।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2020-21 आंसर की

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज 1 सीबीटी परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों को आंसर की जारी होने के इंतजार रहेगा। आपको बता दें कि आंसर की जारी होने की कोई तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद आंसर की जारी कर दी जाएंगी। जारी की गई आंसर की के आधार पर उम्मीदवार अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। आंसर की से उम्मीदवारों को इस बाद का अंदाजा हो जाएगा की उन्हें अगली परीक्षा में शामिल किया जाएगा या नहीं। जिससे वह अपनी आगे की तैयारी शुरू कर दें। आंसर की जारी होने के बाद आप हमारे इसी पेज से आंसर की प्राप्त कर सकते हैं।

सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट यहां से प्राप्त करें।

आरआरबी एनटीपीसी जोन वायसभर्ती संख्याआधिकारिक वेबसाइट
आरआरबी अहमदाबाद1024 भर्तीwww.rrbahmedabad.gov.in
आरआरबी अजमेर1773 भर्तीrrbajmer.gov.in
आरआरबी इलाहाबाद4099 भर्तीrrbald.gov.in
आरआरबी बैंगलौर2470 भर्तीwww.rrbbnc.gov.in
आरआरबी भोपाल997 भर्तीwww.rrbbpl.nic.in
आरआरबी भुवनेश्वर498 भर्तीwww.rrbbbs.gov.in
आरआरबी बिलासपुर1207 भर्तीwww.rrbbilaspur.gov.in
आरआरबी चंडीगढ़2483 भर्तीwww.rrbcdg.gov.in
आरआरबी चेन्नई2694 भर्तीwww.rrbchennai.gov.in
आरआरबी गोरखपुर1298 भर्तीwww.rrbgkp.gov.in
आरआरबी गुवहाटी851 भर्तीwww.rrbguwahati.gov.in
आरआरबी जम्मू-श्रीनगर898 भर्तीwww.rrbjammu.nic.in
आरआरबी कलकत्ता2949 भर्तीwww.rrbkolkata.gov.in
आरआरबी मालदा1043 भर्तीwww.rrbmalda.gov.in
आरआरबी मुंबई3665 भर्तीwww.rrbmumbai.gov.in
आरआरबी मुजफ्फरपुर329 भर्तीwww.rrbmuzaffarpur.gov.in
आरआरबी पटना1039 भर्तीwww.rrbpatna.gov.in
आरआरबी रांची1386 भर्तीrrbranchi.gov.in
आरआरबी सिकंदराबाद3234 भर्तीrrbsecunderabad.nic.in
आरआरबी सिलीगुड़ी443 भर्तीwww.rrbsiliguri.org
आरआरबी तिरूवनंतपुरम897 भर्तीrrbthiruvananthapuram.gov.in
ग्रैंड टोटल (ऑल आरआरबी) एनटीपीसी35,227

आधिकारिक वेबसाइट – www.indianrailways.gov.in

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से प्राप्त करें। 

आरआरबी भर्ती 20१9-21

Tags: आंसर कीआरआरबीआवेदन पत्ररिजल्टरेलवेरेलवे भर्तीएडमिट कार्डindianrailways.gov.in

Related Posts

aglasem hindi
रेलवे भर्ती

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 ( RRB NTPC Admit Card 2021 ) : स्टेज 3 सीबीटी I एग्जाम एडमिट कार्ड जारी

aglasem hindi
रेलवे भर्ती

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तारीख 2020-2021 : सीबीटी -1 – स्टेज 1, स्टेज 2, स्टेज 3 परीक्षा तारीख घोषित

RRB Admit Card
रेलवे भर्ती

आरआरबी तिरुवनंतपुरम एडमिट कार्ड 2020-2021 : rrbthiruvananthapuram.gov.in से डाउनलोड करें एनटीपीसी, ग्रुप डी, मिनिस्टीरियल भर्ती एडमिट कार्ड

RRB Admit Card
रेलवे भर्ती

आरआरबी सिलीगुड़ी एडमिट कार्ड 2020 : rrbsiliguri.gov.in से डाउनलोड करें एनटीपीसी, ग्रुप डी, मिनिस्टीरियल भर्ती एडमिट कार्ड

Next Post
aglasem hindi

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 ( RRB NTPC Admit Card 2021 ) : स्टेज 3 सीबीटी I एग्जाम एडमिट कार्ड जारी

Discussion about this post

Top Three

aglasem hindi

26 जनवरी पर भाषण हिंदी में | Republic Day 2021 Speech in Hindi

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 (NREGA Job Card List 2021) : राज्यों के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट

aglasem hindi

26 जनवरी पर निबंध हिंदी में | Republic Day 2021 Essay in Hindi

  • Disclaimer
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Contact

© 2019 aglasem.com

No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स

© 2019 aglasem.com

Mega Quiz. Win Coins Click Here