आरआरसी (RRC) बोर्ड जिसे हम रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के नाम से जानते हैं ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 85 पदों एवं टेक्नीशियन के 221 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2019 से 11 नवंबर 2019 तक जारी रहेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आरआरसी की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे, एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.rrc-wr.com पर जारी किये जायेंगे जहां से आप मांगी गई जानकारी सब्मिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ आप एडमिट कार्ड जारी होने पर हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
आरआरसी असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन भर्ती एडमिट कार्ड 2019
आरआरसी असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन भर्ती 2019 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को रिटेन टेस्ट/CBT टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। रिटेन टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूट टेस्ट (only ALP) के लिए बुलाया जाएगा एवं अंत में उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जायेगा। सभी चरण समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट दर्ज़ होगा उनको विभिन्न पदों के लिए चुना जायेगा। RRC ALP & TECHNICIAN Recruitment 2019 से जुड़ी कुछ महत्वूपर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिटेन टेस्ट/CBT टेस्ट की प्रस्तावित तिथि | घोषित की जाएगी |
कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूट टेस्ट (only ALP) | घोषित की जाएगी |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड : आरआरसी असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन भर्ती 2019 एडमिट कार्ड यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
आरआरसी असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु
- आरआरसी भर्ती 2019 के असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन भर्ती 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.rrc-wr.com पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

- होम पेज पर एडमिट कार्ड जारी होने पर उसके लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको कुछ जानकारी भरकर सब्मिट करनी होगी।
- जिससे आपका एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप उसे डाउनलोड करके उसका एक प्रिंट निकाल लेंगे।
एडमिट कार्ड में दर्ज़ महत्वपूर्ण जानकारी
एडमिट कार्ड से उम्मीदवार परीक्षा से सम्बंधित विभिन्न जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, अन्य पर्सनल जानकारी एवं परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, रजिस्ट्रेशन नम्बर, रोल नम्बर, परीक्षा का केंद्र आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड में सारी जानकारी अच्छे से जाँच लें, अगर एडमिट कार्ड में कोई मिस्टेक होती है तो वे रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) संपर्क कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
आरआरसी असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन भर्ती 2019 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से होकर। उम्मीदवारों को हर प्रक्रिया में निर्धारित किये गए कटऑफ मार्क्स प्राप्त करने होंगे तभी वे भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे। चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- रिटेन टेस्ट/ सीबीटी
- कंप्यूटर एप्टीट्यूट टेस्ट (AT) (केवल एएलपी पोस्ट के लिए)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन।
आरआरसी असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन भर्ती 2019 आंसर की
आरआरसी भर्ती 2019 के असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन भर्ती 2019 की परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.rrc-wr.com पर जारी की जाएगी। आप आंसर की के द्वारा परीक्षा में दिए गए प्रश्न एवं उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। अगर आप किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो आप उस पर आपत्ति दर्ज़ करा सकते हैं। उम्मीदवार आपत्ति तय तिथि के अंदर ही दर्ज़ कर सकेंगे। आपकी ओर से दर्ज़ की गई आपत्ति पर चयन कमेटी विचार करेगी और अगर आपकी आपत्ति सही होती है तो आपको उस प्रश्न के उत्तर प्रदान किये जायेंगे।
Discussion about this post