उम्मीदवार आरआरसी एमटीएस भर्ती के लिए 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार रेलवे भर्ती कक्ष की http://www.rrcnr.org आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। आरआरसी एमटीएस भर्ती 2019 आवेदन पत्र से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
आरआरसी एमटीएस भर्ती 2019 आवेदन पत्र
आरआरसी एमटीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन किया जायेगा। उम्मीदवार मल्टी टास्किंग स्टाफ के कैटरिंग यूनिट (कुकिंग साइड) और कैटरिंग यूनिट (सर्विस साइड) पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इस बार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने एमटीएस के लिए कुल 118 पदों पर भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से आरआरसी एमटीएस भर्ती 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 16 सितम्बर 2019 (दोपहर 12 बजे से ) |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | 15 अक्टूबर 2019 (दोपहर 12 बजे) |
आवेदन पत्र : आरआरसी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन यहां से करें।
आरआरसी एमटीएस भर्ती 2019 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान कर सकते है। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क भर सकते है। बता दें कि किसी प्रकार से आवेदन शुल्क अधूरा रह जाता है तो इसमें विभाग जा कोई दोष नहीं होगा। नीचे आवेदन शुल्क देखें।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये है।
- एसटी / एससी / पीडव्लूडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये है।
आरआरसी एमटीएस भर्ती 2019 आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सबसे पहले वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप बताने वाले है। आप इन स्टेप के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है। आप रेलवे भर्ती कक्ष की http://www.rrcnr.org आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद उम्मीदवारों न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को पूछी गई जानकारी भरके सबमिट का बटन दबाना होगा।
- बटन दबाते ही आवेदन पत्र पूर्ण हो जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को अपने सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
अपलोड होने वाले दस्तावेज इस प्रकार से है :-
- जन्म तिथि का प्रणाम पत्र (10वीं या मैट्रिक पास प्रणाम पत्र)
- पद के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षिक और तकनीकी अर्हता का प्रणाम।
- जाति प्रणाम पत्र (यदि लाभ उठाया है )
अमान्य आवेदन पत्र
यदि उम्मीदवार आवेदन पत्र के मापदंड को पूरा नहीं करता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द हो सकता है। नीचे दिए सूची पर एक नज़र डालें।
- आवेदन निर्धारित प्रारूप में न हो या अपूर्ण हो या पठनीय न हो।
- यदि उम्मीदवार फोटो और सिग्नेचर मापदंड अनुसार नहीं अपलोड नहीं किये है।
- परीक्षा शुल्क के बिना या शुल्क वाले आवेदन।
- जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता और जाति प्रणाम पत्र आदि, जैसे कि लागू हो, के प्रणाम के बिना आवेदन।
- अधिक आयु या कम आयु, जन्म की तारीख न भरी हो या गलत तरीके से भरी गई हो।
- अपेक्षित प्रणाम पत्रों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी अपलोड नहीं की गई हो।
- आवेदन करने के समय अपेक्षित शैक्षिक अर्हता और तकनीकी अर्हता का न होना।
- आवेदन हो अंग्रेजी या हिंदी के अलावा किसी अन्य भाषा में भरे गए हो।
आरआरसी एमटीएस भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- मल्टी टास्किंग स्टाफ – कैटरिंग यूनिट (सर्विस साइड) के लिए
- उम्मीदवार दसवीं कक्षा पास होना चाहिए और खाद्य पेय / खाद्य एवं पेय अतिथि सर्विस में क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम (सीटीएस) में आईटीआई।
- मल्टी टास्किंग स्टाफ – कैटरिंग यूनिट (कुकिंग साइड) के लिए
- उम्मीदवार दसवीं कक्षा पास होना चाहिए और बेकरी और कन्फेक्शनरी / बेकर एवं कन्फेक्शनर / खाद्य प्रोडक्शन (जनरल) में क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम (सीटीएस) में आईटीआई।
आरआरसी एमटीएस भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार रेलवे भर्ती कक्ष की http://www.rrcnr.org आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिए लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है।
आरआरसी एमटीएस भर्ती 2019