आरएसएसबी (राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड) इंवेस्टिगेटर भर्ती 2019 के लिए आवेदन 24 जनवरी, 2019 (गुरुवार) से शुरू हुए थे।अंवेषक भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 फरवरी, 2019 (शनिवार) तक चलेंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें हम बता दें की आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है। उम्मीदवार आरएसएसबी अंवेषक भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अपनी ई-मेल आईडी बना लें और आईडी-पासवर्ड याद रखें। आवेदन पत्र करते समय उसमें दिए गए महत्त्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। किसी भी प्रकार की गलती होने पर आवेद पत्र रद्द कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र आवेदन शुल्क के साथ जमा कर दें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवारों को अंवेषक भर्ती 2019 के लिए अपना आवेदन करना होगा। आप अपना आवेदन हमारे इस पेज के माध्यम से भी कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म का लिंक आपको इस पेज से भी प्राप्त हो जाएगा। आप उस लिंक पर क्लिक करके भी अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं। आरएसएसबी भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे जाकर आप हमारे इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
आरएसएमएसएसबी इंवेस्टिगेटर भर्ती 2019 आवेदन पत्र
आरएसएसबी इंवेस्टिगेटर भर्ती 2019 के लिए आपको आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। यदि कोई आवेदक अपने आवेदन पत्र में किसी प्रकार का कोई संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अंतिम तारीख से पहले 7 दिन के अंदर 300 रुपये/- शुल्क देकर संशोधन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और आवेदन की महत्त्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए इस पेज को और देखें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन की पहली तारीख | 24 जनवरी, 2019 (गुरूवार) |
आवेदन की अंतिम तारीख | 23 फरवरी, 2019 (शनिवार) |
आवेदन पत्र – आरएसएसबी (राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड) अन्वेषक (Investigator) भर्ती 2019 के लिए आवेदन फॉर्म यहां से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये/- जमा करने होंगे।
- राजस्थान के अन्य पिछड़ा/वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को – 350 रुपये/- जमा करने होंगे।
- समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 250 रुपये/- जमा करने होंगे।
आरएसएमएसएसबी इंवेस्टिगेटर भर्ती 2019 कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड अंवेषक भर्ती 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी सुविधा के लिए कुछ विशेष बिंदु नीचे दिए हुए हैं। आप इन बिंदुओं को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन फॉर्म यहां से प्राप्त करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ रिक्रुटमेंट एड्वरटाइसमेंट के ऑप्शन पर जाना होगा।
- रिक्रुटमेंट एड्वरटाइसमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट का दूसरा पेज ओपन हो जाएगा।
- उस पेज पर डायरेक्ट रिक्रुटमेंट ऑफ इंनवेस्टिगेटर के सामने एप्लाई ऑनलाईन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एप्लाई ऑनलाईन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।
- इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन होने के बाद आप अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म में आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
- आवेदन पूरा होने पर आप एप्लिकेशन प्रवियू पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म चेक कर लें।
- सही आवेदन होने पर उसे सबमिट करके ओके कर दें।
- ओके करने के बाद पे फीस का पेज खुलेगा।
- आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ई-वॉलेट के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं।
- आवेदन भरने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन की हार्ड कॉपी और आवेदन शुल्क रसीद की कॉपी अवश्य प्राप्त करें।
- आवेदन करने के बाद और फीस जमा करने के बाद भी अगर ट्रांजेक्शन फेल्ड आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जाएगा।
- ऐसी स्थिति में हेल्पलाईन नंबर 0141-2221424/2221425 पर कॉल करें।
आरएसएमएसएसबी इंवेस्टिगेटर भर्ती 2019 प्रवेश पत्र
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन भर्ती के सभी आवेदकों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों के बोर्ड के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होंगे। एडमिट कार्ड की सूचना उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर या फिर मोबाईल नंबर पर भी भेजी जा सकती है।