कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से एक बार शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2019 के लिए आवेदन 26 जुलाई से 24 अगस्त 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से 19 फरवरी के बीच चली थी। अगर अपने पहले ही आवेदन कर दिया था तो आपको दोबारा आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। अगर किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदार कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती में कुल 28 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को संशोधन करने की सुविधा भी दी जाएगी। बता दें कि कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2019 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं। नीचे टेबल के माध्यम से कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2019 आवेदन पत्र की महत्वपूर्ण तारीखें देखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरू करने की तारीख | 26 जुलाई 2019 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | 24 अगस्त 2019 |
एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र : कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2019 के लिए आवेदन यहां से करें।
कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2019 आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 450/- रुपये
- राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 350/- रूपए
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु – 250/- रुपये
कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार आवेदन दो प्रकार से कर सकते है। आप बोर्ड rsmssb.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आज हम उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन करने के स्टेप बताने वाले हैं। इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आइये फिर नीचे स्टेप पर एक नज़र डालते हैं।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करना के बाद उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा।
- अब उम्मीदवार को Direct recruitment of Junior Scientific Assistant Exam 2019 का ऑप्शन दिखेगा, इसके ठीक सामने apply now के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवारों को अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा। फिर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन करके अपने सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
फोटो और हस्ताक्षर स्कैन और अपलोड करने के दिशा निर्देश
- फोटो अपलोड करने के लिए दिशा निर्देश
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
- उम्मीदवारों को फोटो 6 महीने से अधिक पुरानी फोटो अपलोड नहीं करनी है।
- फोटो का बैकग्राउंड सफ़ेद या हल्के रंग का होना चाहिए।
- फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 50 प्रतिशत जगह घेरना चाहिए।
- फोटो जेपीईजी प्रारूप में होनी चाहिए। एवं इसका साइज 3.5 सेमी से 4.5 सेमी होनी चाहिए।
- JPEG फोटो न्यूनतम 240 पिक्सेल * 320 आकार और अधिकतम 480 * 640 होनी चाहिए।
- फ़ाइल का आकार 50 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए।
- हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए दिशा निर्देश
- एक सफेद कागज (ए 4 आकार) पर 7 सेमी चौड़ाई और 2 सेमी ऊंचाई होनी चाहिए। उम्मीदवारों को काले या गहरे नीले रंग की कलम का उपयोग करना होगा।
- आयताकार बॉक्स में साइन इन करने के बाद हस्ताक्षर को स्कैन करें, और स्कैन की गई छवि अपलोड करें।
- केवल JPEG फॉर्मेट स्वीकार किया जाएगा।
- फ़ाइल का आकार 50 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए।
कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। बता दें कि आरएसएमएसएसबी भर्ती एडमिट कार्ड 2019 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते हैं। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा सेंटर और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी लिखी रहती है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड़ डाउनलोड करने के बाद उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें। यदि कोई भी गलती है बोर्ड विभाग को उसकी सूचना दें।