राजस्थान सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (आरएसएमएसएसबी) की ओर से पटवारी के 4207 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। आरएसएमएसएसबी की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2020 से 19 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। RSMSSB Patwari Recruitment 2020 की पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020
जो उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 आवेदन पत्र तय तिथियों के भरेंगे उनको आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको पटवारी के विभिन्न रिक्त पदों के लिए चयनित किया जायेगा। आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 20 जनवरी 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 19 फरवरी 2020 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | जारी |
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 रिक्ति विवरण
उम्मीदवार को बता दें कि कुल पद 11255 हैं। जो अलग अलग कार्यालय में निम्न है-
- कुल पद : 4207 पद
- पद का नाम : पटवारी
- विभाग : राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर
- पे मैट्रिक्स : L-5
- वेतन : 20800 रूपए न्यूनतम
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता –
- उम्मीदवार ने विधि द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो एवं ओ (O) लेवल का सर्टिफिकेट कोर्स पूर्ण किया हो। या
- नेशनल/स्टेट कॉउंसिल या वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) / डेटा प्रिपरेशन एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (DPCS) का सर्टिफ़िकेट प्राप्त किया हो। या
- डिग्री या डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स विधि द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी से किया हो। या
- 3 वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस और मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनयरिंग की हो। या
- विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी की डिग्री किसी भी स्ट्रीम में प्राप्त की हो।
- अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार पेज पर नीचे दी गई नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा –
- इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2020 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती आवेदन पत्र 2020
जो उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 में आवेदन करना चाहते हैं वे 20 जनवरी 2020 से 19 फरवरी 2020 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र राज्य के निर्धारित ई मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार निर्धारित फीस ई मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा करनी होगी। उम्मीदवार आवेदन पत्र के लिए निर्धारित की गई फीस अवश्य भरें, बिना फीस के आपका आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे।
आवेदन फीस :
सभी उम्मीदवारों को ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस निम्न है-
- जनरल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन फीस – 450 रूपये
- अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) – 350 रूपये
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन/ सभी श्रेणी जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हो – 250 रूपये
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती प्रवेश पत्र 2020
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आरएसएमएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे, किसी भी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र क्रमांक एवं जान सुविधा (CSC) केंद्र पर फीस जमा कराने का टोकन नम्बर अवश्य याद रखें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उनको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा और सफल उम्मीदवारों को पटवारी के रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती परिणाम 2020
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 की लिखित परीक्षा के आयोजित होने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। भर्ती रिजल्ट आरएसएमएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त किये जा सकेंगे। इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध कराये गए लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि विभाग की ओर से अभी परीक्षा एवं रिजल्ट जारी होने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है जैसे ही तिथियों को घोषित किया जायेगा आप हमारे पेज से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
आधिकारिक साइट : www.rsmssb.rajasthan.gov.in
आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहाँ से अधिसूचना देख सकते हैं।
Discussion about this post