इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती 2021 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जा कर डाउनलोड कर सकेंगे, इसके अलावा आप इस पेज पर नीचे उपलब्ध कराये गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा। बता दें कि भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती 2021 एडमिट कार्ड की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती एडमिट कार्ड 2021
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर अपनी हाल की पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है। उम्मीदवार इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
कार्यक्रम | तारीखें |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड : इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती 2021 एडमिट कार्ड यहां से प्राप्त करें।
इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु
- आवेदन जमा करने के बाद आपको सिस्टम से रोल नंबर आबंटित हो जायेगा। इसकी आप दो कॉपी प्रिंटआउट निकाल लें।
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अच्छी गुणवत्ता वाले कागज़ पर श्वेत-श्याम लेजर प्रिंट से न्यूनतम 600 x 600 के रिजोल्यूशन पर निकालें और उसके ऊपर अभी का पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाएं।
- एडमिट कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जिसे शारीरिक जांच के लिए निर्धारित रैली तिथि पर निन्मलिखित दस्तावेजों की मूल प्रति व प्रतिलिपि को साथ लेकर आना अनिवार्य है :-
- गांव सरपंच या अधिकृत अधिकारी द्वारंजारी आचरण / चरित्र प्रणाम पत्र।
- मूल निवास / आवासीय प्रणाम पत्र राज्य सरकार के अधिकृत अधिकारी द्वारा निर्गत।
- हाई स्कूल एवं बाद के सभी मूल प्रणाम पत्र और प्रत्येक वर्ष की मार्कशीट।
- सम्बंधित अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी किया गया सेवारत / भूतपूर्व सैनिक का पुत्र / युद्ध विधवा / विधवा का पुत्र होने का प्रणाम पत्र , यदि लागू हो।
इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा पैटर्न
भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होंगे। पहले प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान विषय पर कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जायेंगे। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर पर उम्मीदवार के 0.5 अंक काटे जायेंगे। दूसरे प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से धर्म सम्बंधित विषय पर कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। बता दें कि दोनों परीक्षा पास करने के लिए 40-40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
प्रश्न पत्र | पास होने के लिए अधिकतम अंक | कुल प्रश्न |
प्रश्न पत्र -1 (सामान्य ज्ञान) | 40/100 | 50 |
प्रश्न पत्र -2 (धर्म सम्बंधित) | 40/100 | 50 |
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PPT)
- उम्मीदवारों की 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरी होनी चाहिए।
- 1.6 कि.मी दौड़ के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में अतिरिक्त समय के लिए प्रावधान:-
- 5000 फिट से 9000 फिट के बीच 30 सेकंड अतिरिक्त।
- 9000 फिट से 12000 फिट के बीच 120 सेकंड अतिरिक्त।
इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती 2021 रिजल्ट
परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के जल्द ही रिजल्ट भी जारी कर दिए जायेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इंडियन आर्मी की http://www.joinidianarmy.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। उम्मीदवारों के रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। लिखित परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
Discussion about this post