भारतीय सेना ने धर्मशिक्षक के रूप में जूनियर कमीशन अधिकारी के कुल 194 पदों पर भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार आरटी जूनियर कमीशन अफसर भर्ती 2021 के लिए 11 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन पत्र इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द भी हो सकता है। इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती आवेदन पत्र 2021 से जुडी अधिक जनकारी के लिए इस पेज को अंत तक पढ़ें।
इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती आवेदन पत्र 2021
आवेदन पत्र जमा करने से पहले दर्ज की गई सभी सूचनाओं को जांच लें उसके बाद ही आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। । उम्मीदवार इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 11 जनवरी 2021 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 12 जनवरी 2021 |
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि | 12 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र : इंडियन आर्मी रिलीजियस टीचर भर्ती 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इंडियन आर्मी रिलिजियस टीचर भर्ती 2021 आवेदन पत्र कैसे भरें
आज हम उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप बताएंगे। उम्मीदवार इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन ध्यान से करें। उम्मीदवार इंडियन आर्मी की http://www.joinindianarmy.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते है। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को राज्य, अपना नाम, पिता जी का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
- आवेदन जमा करने के बाद आपको सिस्टम से रोल नंबर आबंटित हो जायेगा। इसकी आप दो कॉपी प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
- आवेदन पत्र एक बार सेव करने के बाद उम्मीदवार उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं कर सकते है।
- यदि उम्मीदवार एक से ज्यादा एक ही पद के लिए आवेदन करता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
- आवेदन पत्र भरने के बाद, उम्मीदवार किसी भी समय ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते है।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने पर अंतिम दिन सिस्टम से योग्य उम्मीदवारों का रोल नंबर निर्गत होगा।
इंडियन आर्मी रिलिजियस टीचर भर्ती 2021 पात्रता मापदंड
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जरूर देख लें। सभी उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन करना है।
शैक्षिक योग्यता
- पंडित और गोरखा रेजिमेंट्स के लिए पंडित (गोरखा)
- संस्कृत में आचार्य के साथ हिंदू उम्मीदवार। या संस्कृत में शास्त्री “कर्म कांड” में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए।
- ग्रंथि
- सिख उम्मीदवार ने पंजाबी में ज्ञानी परीक्षा की हो।
- मौलवी और मौलवी (शिया) लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट के लिए
- मुस्लिम उम्मीदवारों ने अरबी में मौलवी आलिम या उर्दू में अदीब आलिमा परीक्षा पास की हो।
- पादरी
- कोई भी उम्मीदवार जो गिरजाघर के पादरी द्वारा नियुक्त किया गया हो और अभी भी स्थानीय बिशप की अनुमोदित लिस्ट में शामिल हो।
- बौद्ध संन्यासी (महायान)
- कोई भी उम्मीदवार जिसे बौद्ध संन्यासी / बौद्ध प्रीस्ट(पुजारी) का प्रणाम पत्र सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त हुआ हो। यहां सक्षम प्राधिकारी से तात्पर्य उस मठ के प्रधान से है जिसने उस उम्मीदवारों को मिक्षु की दीक्षा दी हो, जो खम्पा, लोपोन या राबजम मोनेस्ट्री के प्राधिकार से हासिल हो तथा उस मोनेस्ट्री का मुखिया गेशे(पीएचडी) उपाधि धारक हो।
नोट – सभी उम्मीदवारों को पास ऊपर दी गई शैक्षिक योगयता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
आयु सीमी
- उम्मीदवार की आयु 01 अक्टूबर 2021 के अनुसार 25 से 34 साल के बीच होनी चाहिए। या उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1987 से 30 सितम्बर 1996 के बीच हुआ हो।
इंडियन आर्मी रिलिजियस टीचर भर्ती 2021 एडमिट कार्ड
इंडियन आर्मी धर्मगुरु भर्ती 2021 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इंडियन आर्मी की http://www.joinindianarmy.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाना होगा, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
आरटी जूनियर कमीशन अफसर भर्ती 2021
Discussion about this post