आरटीई राजस्थान प्रवेश 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मई से 31 जून 2021 तक आयोजित की जा रही है। राज्य में पहली बार अप्रैल 2011 में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू हुआ। नियम के अनुसार, गैर-सरकारी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करना और 8 वीं कक्षा तक उनकी मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। इस नियम के माध्यम से कमजोर वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। आप आरटीई राजस्थान प्रवेश 2021 की अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2021 (RTE Rajasthan Admission 2021)
आप आरटीई राजस्थान प्रवेश 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मई 2021 से शुरू हो रही है। आवेदन करने के बाद बच्चों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जायेगा। पहली लॉटरी लिस्ट 04 जून 2021 को जारी की जाएगी। जिन माता / पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है। उन्ही के बच्चे आरटीई राजस्थान प्रवेश 2021 में भाग ले सकते हैं। नीचे टेबल के माध्यम से आरटीई राजस्थान प्रवेश 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि | 10 मई 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 मई 2021 |
बच्चों की प्राथमिकता के क्रम को निर्धारित करने के लिए ऑनलाइन लॉटरी | 04 जून 2021 |
लॉटरी के बाद प्रवेश के लिए माता-पिता द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग | 05 जून से 10 जून 2021 |
आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन | 17 जून से 25 जून 2021 |
छात्र द्वारा अपने आवेदन क्रमांक से लॉगिन कर सहमति देना | 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 |
भौतिक सत्यापन टीमों का गठन और प्रशिक्षण | 31 अगस्त 2021 तक |
स्कूलों में भौतिक सत्यापन कार्य | 1 से 30 सितम्बर 2021 |
स्कूल आरटीई पोर्टल पर भौतिक सत्यापन रिपोर्ट अपलोड | 1 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2021 |
कार्यालय स्तर से मिलान करके भौतिक सत्यापन रिपोर्ट सत्यापित करें | 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2021 |
महत्तवपूर्ण लिंक
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2021 योग्यता मापदंड
एडमिशन लेने वाला छात्र जलग्रहण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। आरटीआई के राज्य नियम के अनुसार, स्कूल की सीमा नगर निगम / नगर परिषद / नगर पालिका में उपलब्ध होगी। शहर वालों के मुकाबले गाँव वालों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। शहर के स्कूलों के छात्रों को किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी।
कमजोर वर्ग के तहत आने वाली श्रेणी
राज्य के नियम के अनुसार कमजोर वर्ग के तहत आने वाले छात्रों की सुचि नीचे दी गई श्रेणी में से एक रूप में मानी जाएगी।
- जिन उम्मीदवारों के माता – पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैं।
- एससी / एसटी वर्ग के छात्र
- एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र या ऐसे छात्र जिनके माता – पिता एचआईवी / कैंसर से पीड़ित है।
- अनाथ बच्चे
- पीडव्लूडी के छात्रों के लिए
- पिछड़ा वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैं।
- युद्ध विधवाएं
- वे छात्र जिनके माता पिता का नाम राज्य प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई बीपीएल श्रेणी की सूची में शामिल हैं।
आयु सीमा
एंट्री लेवल कक्षा का नाम | प्रवेश हेतु आयु |
Pre Primary 3+ (PP.3+) | 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम |
Pre Primary 4+ (PP.4+) | 3 वर्ष 6 महा या उससे अधिक परन्तु 5 वर्ष से कम |
Pre Primary 5+ (PP.5+) | 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परन्तु 6 वर्ष से कम |
First | 5 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम |
ध्यान दें –
- विद्यालय में कक्षा -1 से पूर्व तीन पूर्व प्राथमिक कक्षाएं संचालित होने पर एंट्री कक्षा Pre Primary 3+ (PP.3+) दो पूर्व प्राथमिक कक्षाएं संचालित होने पर एंट्री कक्षा Pre Primary 4+ (PP.4+) व एक पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालित होने पर एंट्री कक्षा Pre Primary 5+ (PP.5+) होगी।
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2021 आवेदन पत्र
आरटीई के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। आप आरटीई पोर्टल rte.raj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्रों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। आवेदन करते समय वैलिड मोबाइल नंबर का होना बहुत जरुरी हैं। आवेदन पत्र पूर्ण भरने के बाद उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें।
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2021 चयन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यह लिस्ट एक लॉटरी सिस्टम के माध्यम से जारी की जाएगी। छात्र अधिक जानकारी नीचे दिए हुए नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

आरटीई राजस्थान एडमिशन 2021 रिजल्ट
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद छात्रों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। छात्रों के रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद छात्रों को स्कूल का स्थान और स्कूल का नाम डालना होगा। छात्र रिजल्ट देखने के बाद अपनी जानकारी की जांच पड़ताल जरूर कर लें।
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2021 रिपोर्टिंग समय
ऑनलाइन लॉटरी निकलने के बाद छात्रों को स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी। छात्रों को समय से पहले स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी। समय निकल जाने के बाद छात्र फिर से रिपोर्टिंग नहीं कर सकते हैं। रिपोर्टिंग करते समय छात्रों को अपने सारे मूल दस्तावेज लेकर जाने होंगे। आवेदक को एक अनुकूली रिपोर्टिंग फ़ॉर्म भी भरना होगा और फॉर्म से संबंधित स्कूल से एक रसीद एकत्र करनी होगी।
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2021 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
छात्रों का स्कूल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय छात्रों को अपने सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर जाने होंगे। अगर छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय असफल साबित होता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
कमजोर वर्ग द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- संरक्षक वार्षिक आय प्रमाण (वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- आवासीय प्रमाण
र-सुविधा वाले अनुभाग के लोगों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्र
- एससी / एसटी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो एचआईवी / कैंसर रिपोर्ट।
- आवासीय प्रमाण
- छात्र का आयु प्रमाण
आधिकारिक वेबसाइट : rte.raj.nic.in
एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना यहां से देख सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Kya genral cast walo ko alpsankhyak card dena hoga
आयु के लिए आधार कार्ड चलेगा क्या या जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है
फॉर्म भरते समय
जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं पास सर्टिफिकेट
Kya jo baccha already rte mai padh raha hai 1st mai kya wo 2nd class mai school change kar sakta hai
aap school me jakar iski puri jankari prapt kar skte hai.
Sir jo baccha alredy rte ke tahat 1st class mai padh raha hai kya wo 2nd class mai school change kar sakta hai kya process hoga pls bataiye
iske liye aap school me transfer ki jankari prapt kar skte hai.
मेरी बेटी का RTE द्वारा मानसरोवर जयपुर वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल मे 4 no. 1st क्लास मे मानवी वर्मा का लॉटरी मे नाम आया हैं लेकिन ये स्कूल एडमिशन नहीं ले रहा साफ मना कर दिया आप मे सब मिल कर ऐसे बाकी बच्चों की पढ़ाई के बारे मे सोच कर उनका साथ दें तो अच्छा होगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ.7222846222 हेल्प करे.
क्या बच्चो को किताब स्कूल से मिलेगी या खरीदनी पड़ेगी ??