आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च से शुरू होती है। राज्य में पहली बार अप्रैल 2010 में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू हुआ। नियम के अनुसार, गैर-सरकारी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करना और 8 वीं कक्षा तक उनकी मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। इस नियम के माध्यम से कमजोर वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। आप आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020 की अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2020 (RTE Rajasthan Admission 2020)
आप आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020 के लिए आवेदन मार्च 2020 तक कर सकते थे। आवेदन करने के बाद बच्चों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जायेगा। पहली लॉटरी लिस्ट मार्च के महीने में जारी की जाएगी। जिन माता / पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है। उन्ही के बच्चे आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020 में भाग ले सकते हैं। नीचे टेबल के माध्यम से आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | मार्च 2020 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | मार्च 2020 |
बच्चों की प्राथमिकता के क्रम को निर्धारित करने के लिए ऑनलाइन लॉटरी | मार्च 2020 |
लॉटरी के बाद प्रवेश के लिए वांछित स्कूल में माता-पिता द्वारा रिपोर्टिंग | अप्रैल 2020 |
स्कूल में बच्चों की एंट्री | अप्रैल 2020 |
बच्चों को मुफ्त सीटें और दाखिला | जुलाई 2020 |
भौतिक सत्यापन टीमों का गठन और प्रशिक्षण | जुलाई 2020 |
स्कूलों में भौतिक सत्यापन कार्य | अगस्त 2020 |
स्कूल आरटीई पोर्टल पर भौतिक सत्यापन रिपोर्ट अपलोड | अगस्त 2020 |
कार्यालय स्तर से मिलान करके भौतिक सत्यापन रिपोर्ट सत्यापित करें | सितम्बर 2020 |
महत्तवपूर्ण लिंक
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2020 योग्यता मापदंड
एडमिशन लेने वाला छात्र जलग्रहण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। आरटीआई के राज्य नियम के अनुसार, स्कूल की सीमा नगर निगम / नगर परिषद / नगर पालिका में उपलब्ध होगी। शहर वालों के मुकाबले गाँव वालों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। शहर के स्कूलों के छात्रों को किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी।
कमजोर वर्ग के तहत आने वाली श्रेणी
राज्य के नियम के अनुसार कमजोर वर्ग के तहत आने वाले छात्रों की सुचि नीचे दी गई श्रेणी में से एक रूप में मानी जाएगी।
- जिन उम्मीदवारों के माता – पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैं।
- एससी / एसटी वर्ग के छात्र
- एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र या ऐसे छात्र जिनके माता – पिता एचआईवी / कैंसर से पीड़ित है।
- अनाथ बच्चे
- पीडव्लूडी के छात्रों के लिए
- पिछड़ा वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैं।
- युद्ध विधवाएं
- वे छात्र जिनके माता पिता का नाम राज्य प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई बीपीएल श्रेणी की सूची में शामिल हैं।
आयु सीमा
एंट्री लेवल कक्षा का नाम | प्रवेश हेतु आयु |
Pre Primary 3+ (PP.3+) | 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम |
Pre Primary 4+ (PP.4+) | 3 वर्ष 6 महा या उससे अधिक परन्तु 5 वर्ष से कम |
Pre Primary 5+ (PP.5+) | 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परन्तु 6 वर्ष से कम |
First | 5 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम |
ध्यान दें –
- विद्यालय में कक्षा -1 से पूर्व तीन पूर्व प्राथमिक कक्षाएं संचालित होने पर एंट्री कक्षा Pre Primary 3+ (PP.3+) दो पूर्व प्राथमिक कक्षाएं संचालित होने पर एंट्री कक्षा Pre Primary 4+ (PP.4+) व एक पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालित होने पर एंट्री कक्षा Pre Primary 5+ (PP.5+) होगी।
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
आरटीई के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। आप आरटीई पोर्टल rte.raj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्रों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। आवेदन करते समय वैलिड मोबाइल नंबर का होना बहुत जरुरी हैं। आवेदन पत्र पूर्ण भरने के बाद उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें।
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2020 चयन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यह लिस्ट एक लॉटरी सिस्टम के माध्यम से जारी की जाएगी। छात्र अधिक जानकारी नीचे दिए हुए नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

आरटीई राजस्थान एडमिशन 2020 रिजल्ट
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद छात्रों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। छात्रों के रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद छात्रों को स्कूल का स्थान और स्कूल का नाम डालना होगा। छात्र रिजल्ट देखने के बाद अपनी जानकारी की जांच पड़ताल जरूर कर लें।
आरटीई राजस्थान एडमिशन २०२० रिपोर्टिंग समय
ऑनलाइन लॉटरी निकलने के बाद छात्रों को स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी। छात्रों को समय से पहले स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी। समय निकल जाने के बाद छात्र फिर से रिपोर्टिंग नहीं कर सकते हैं। रिपोर्टिंग करते समय छात्रों को अपने सारे मूल दस्तावेज लेकर जाने होंगे। आवेदक को एक अनुकूली रिपोर्टिंग फ़ॉर्म भी भरना होगा और फॉर्म से संबंधित स्कूल से एक रसीद एकत्र करनी होगी।
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2020 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
छात्रों का स्कूल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय छात्रों को अपने सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर जाने होंगे। अगर छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय असफल साबित होता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
कमजोर वर्ग द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- संरक्षक वार्षिक आय प्रमाण (वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- आवासीय प्रमाण
र-सुविधा वाले अनुभाग के लोगों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्र
- एससी / एसटी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो एचआईवी / कैंसर रिपोर्ट।
- आवासीय प्रमाण
- छात्र का आयु प्रमाण
आधिकारिक वेबसाइट : rte.raj.nic.in
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से देखें।
स्कूल एडमिशनTo get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post