राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (RUHS) प्रति वर्ष एमएससी मेडिकल के विभिन्न कोर्स एमएससी (मेडिसिन) एनॉटोमी, एमएससी (मेडिसिन) जैव रसायन, एमएससी (मेडिसिन) फिजिओलॉजी, एमएससी (मेडिसिन) फार्मोकोलॉजी, एमएससी (मेडिसिन) माइक्रो बायोलॉजी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। प्रवेश परीक्षा के संपन्न होने के कुछ दिन बाद विश्वविद्यालय की ओर से परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा में उनके द्वारा किये गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार की मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार अपने परिणाम की जाँच राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ruhsraj.org पर जाकर कर सकेंगे। उसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार आरयूएचएस एमएससी मेडिकल 2019 परिणाम से जुड़ी अधिक जानकारी हमारे पेज को अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।
आरयूएचएस एमएससी (मेडिकल) परीक्षा परिणाम 2019
उम्मीदवारों को बता दें कि आरयूएचएस यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमएससी मेडिकल के कोर्स लिए आयोजित करता है। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे उनके लिए विश्वविद्यालय की ओर से पहले आंसर की जारी की जाएगी जिसके बाद उनके परिणाम जारी किये जायेंगे। आरयूएचएस एमएससी (मेडिकल) 2019 प्रवेश परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | अगस्त 2019 के तीसरे सप्ताह |
परिणाम जारी होने की तिथि | अगस्त 2019 के अंतिम सप्ताह |
वेबसाइट पर कॉउंसलिंग की तिथियों को जारी करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम : आरयूएचएस एमएससी (मेडिकल) परीक्षा परिणाम यहाँ www.ruhsraj.org से प्राप्त कर सकेंगे।
आरयूएचएस एमएससी (मेडिकल) 2019 परिणाम प्राप्त करने के मुख्य बिंदु
- आरयूएचएस एमएससी मेडिकल 2019 परिणाम प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (RUHS) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ruhsraj.org पर जाना होगा।
- जब विश्वविद्यालय की ओर से जब परिणाम जारी कर दिए जायेंगे तो वेबसाइट पर परिणाम प्राप्त करने से सम्बंधित एक लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर उम्मीदवार क्लिक करेंगे। जिससे लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा।
- उस पेज पर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म नम्बर एवं जन्मतिथि भरकर उसे सब्मिट कर देंगे।
- जिससे उम्मीदवार का परिणाम एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
आरयूएचएस एमएससी (मेडिकल) परीक्षा 2019 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों को बता दें कि आरयूएचएस मेडिकल परीक्षा 2019 ऑनलाइन माध्यम से (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) कराई जाती है। उम्मीदवारों से मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जायेंगे। सभी कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दे की इस प्रवेश परीक्षा के लिए कोई भी नकारात्मक अंकन की योजना नहीं है। आरयूएचएस एमएससी (मेडिकल) परीक्षा में अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसकी जानकारी आप नीचे से देख सकते हैं।
आरयूएचएस एमएससी (मेडिकल) परीक्षा 2019 सीट आवंटन/ कॉउंसलिंग
आरयूएचएस एमएससी मेडिकल परीक्षा 2019 में उम्मीदवार के द्वारा परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को प्रदेश के विभिन्न कॉलेज/ संस्थान में सीट आवंटित की जायेगी। उम्मीदवार को जारी की आवंटित सीट पर तय तिथि के अंदर उस कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा, अगर उम्मीदवार तय तिथि के अंदर अगर उम्मीदवार कॉलेज में रिपोर्ट नहीं करता है तो उसकी सीट रद्द कर दी जायेगी। उम्मीदवार जब कॉउंसलिंग के लिए कॉलेज में रिपोर्ट करने जाएं तो अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं, अगर उम्मीदवार कॉउंसलिंग के समय मांगे गए डॉक्यूमेंट उपस्थित नहीं करवा पाएंगे तो उनका प्रवेश रद्द किया जा सकते है।
आरक्षण
उम्मीदवार को राज्य सरकार एवं कॉलेज द्वारा निर्धारित किया गया आरक्षण प्रदान किया जायेगा। आरक्षण प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर) या अतिरिक्त श्रेणी प्रमाण पत्र पीएच प्रमाण पत्र किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गए दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों को आवंटित किये गए कॉलेज में जमा करना होगा।
Discussion about this post