जो उम्मीदवार राजस्थान स्वास्थ विज्ञान विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय) कोर्स करना चाहते हैं तो उनको राजस्थान नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2021 भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया 1५ नवंबर 2021 से शुरू हो गयी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2021 निर्धारित की गयी थी जिसे अब 23 दिसंबर 2021 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (RUHS) की आधिकारिक वेबसाइट online.cbexams.com/ruhsbscnreg2021 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। राजस्थान नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 202१ के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यह पेज पूरा देख सकते हैं।
नवीनतम : राजस्थान नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई गयी, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन।
राजस्थान नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2021 | Rajasthan Nursing Admission Form 202१
उम्मीदवारों को बता दें कि आरयूएचएस 2021 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा एवं जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको रैंक के अनुसार राज्य के विभिन्न नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश दिया जायेगा। आरयूएचएस नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (बीएससी)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | १५ नवंबर २०२१ |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23 दिसंबर 2021 |
आवेदन पत्र : राजस्थान नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2021 भरने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –

आवेदन फीस
बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन फीस :
- जनरल एवं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 1800 रूपए।
- एससी, एसटी एवं पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 900 रूपए।
राजस्थान नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 202१ कैसे भरें
- आरयूएचएस नर्सिंग 202१ में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (RUHS) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ruhsraj.org पर जाना होगा।
- जब विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन पत्र जारी कर दिए जायेंगे तो वेबसाइट पर आवेदन पत्र का लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर उम्मीदवार क्लिक करेंगे। जिससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट कर देंगे जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी के साथ भरेंगे एवं आवेदन फीस जमा करेंगे। जिससे आपकी आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
- इसके साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
आरयूएचएस में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई योग्यता पूर्ण करनी होगी तभी उनको प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें कि विश्वविद्यालय ने अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है-
बीएससी नर्सिंग :
- बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 की परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके साथ जनरल श्रेणी के उम्मीदवार ने यह परीक्षा न्यूनतम 45% अंको के पास की हो एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों ने 45% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार ने न्यूनतम आयु 17 वर्ष पूर्ण कर ली हो एवं अधिकतम आयु पुरुष उम्मीदवार के लिए 25 वर्ष एवं महिला उम्मीदवार के लिए 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग :
- पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार को फिज़िकली रूप से फिट होना चाहिए।
- इस कोर्स के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
एमएससी एनोटॉमी/ बायोकेमिस्ट्री/ फिजिओलॉजी/ फॉरमोकोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी :
- एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोकेमिस्ट्री के लिए उम्मीदवार पहले ही अटेंप्ट में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 60% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
- बाकि कोर्स के लिए उम्मीदवार ने एमबीबीएस, बीडीएस के साथ अनिवार्य इंटर्नशिप की हो। या
- बीवीएससी एन्ड एएच या बीएससी का कोर्स जीव विज्ञान के साथ रसायन विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो।
राजस्थान नर्सिंग एडमिट कार्ड 2021
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आरयूएचएस की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ruhsraj.org पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्मतिथि दर्ज़ करके प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद परीक्षा में उम्मीदवारों के द्वारा किये गए प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर परिणाम जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार आरयूएचएस नर्सिंग 2021 एडमिशन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई बटन के लिंक पर क्लिक करके मेन पेज को पढ़ सकते हैं।