एमपी स्टेट ओपन स्कूल के अंतर्गत रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा आयोजित की जाती है। रुक जाना नहीं बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित करता है। Ruk Jana Nahi बोर्ड पहली परीक्षा अगस्त में तथा दूसरी परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाती है। ओपन बोर्ड की ओर से रुक जाना नहीं कक्षा 12, पार्ट-2 (दिसंबर सेशन) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। छात्र एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in पर जा कर Ruk Jana Nahi Application Form 2021 भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 01 नवंबर से 10 नवंबर 2021 तक पूर्ण की जा सकती थी जिसे अब 15 नवंबर 2021 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इच्छुक छात्र निर्धारित तय की गयी तिथियों में एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : रुक जाना नहीं कक्षा 12 (पार्ट-2 :दिसंबर 2021 सेशन) के लिए आवेदन तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई गयी, नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भरें एग्जाम फॉर्म।
रुक जाना नहीं कक्षा 12 आवेदन पत्र 2021
आपको बता दें कि जो छात्र Ruk Jana Nahi आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी और इसके साथ ही छात्रों को आवेदन फीस भी जमा करनी होगी, बिना एग्जाम फीस जमा किये गए फॉर्म पूर्ण नहीं माने जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी छात्र नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 1 नवंबर 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 नवंबर 2021 |
आवेदन फीस जमा करने की तिथि | 01 से 15 नवंबर 2021 |
आवेदन पत्र : रुक जाना नहीं 2021 कक्षा 12 (पार्ट-2, दिसंबर सेशन) आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
आधिकारिक वेबसाइट : mpsos.mponline.gov.in
रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2021 कैसे भरें
- छात्रों को रुक जाना नहीं 2021 कक्षा 12 (पार्ट-2) की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpsos.nic.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

- होम पर छात्रों को “Ruk Jana Nahi” Yojna का लिंक दिखाई देगा जिस पर वे क्लिक करेंगे।
- लिंक पर क्लिक करने से एक नए पेज पर सर्विस का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसपर छात्रों को रुक जाना नहीं योजना का एप्लीकेशन योजना का लिंक दिखाई देगा जिस पर वे क्लिक करेंगे। जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- उस पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर छात्र अपना आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र भरने के बाद छात्र निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करेंगे जिससे आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
रुक जाना नहीं परीक्षा
रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत वे छात्र भाग लेते हैं जो रेगुलर रूप से स्कूल नहीं जा पाते। इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड करवाता है। यह परीक्षा वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
रुक जाना नहीं फार्म जमा केसे करे 12 का पेपर होगा
में पढ़ाई में कमज़ोर है कुछ मेरे पास होने का कोई कारण बताए 7723007413
तीसरी परीक्षा कब होगी
Kya 2020 ke fail student ko 11 class marks ki gankari Dena abask hain kyonki private school bale gankari Bina fees jama Karin nahin de rahain
Hlo sir part 2 2021 form kab ayege
arpan ruk jana nahi part 2 ke liye jald hi shuru ki jane wali hai. aadhikarik date ki abhi ghoshna nahi hui hai lekin 20 october tak aavedan prakriya shuru ho sakti hai.