जो छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2020 (RULET) में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की तिथियों को घोषित कर दिया गया है। छात्र RULET 2020 के लिए आवेदन पत्र 27 अगस्त 2020 से भर सकते हैं एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2020 निर्धारित की गयी है । उम्मीदवार आवेदन पत्र राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uniraj.ac.in पर जा कर भर सकते हैं। RULET Application Form 2020 के बारे में अधिक जानकारी के आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : RULET 2020 के लिए 27 अगस्त 2020 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
आरयूएलईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 (RULET Application Form २020)
आरयूएलईटी 2020 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकते हैं। बता दें कि आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी हैं अगर उम्मीदवार किसी प्रकार की गलत जानकारी देता हैं तो उसका आवेदन पत्र रद्द पर दिया जायेगा। नीचे टेबल के माध्यम से उम्मीदवार राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तिथि |
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 23 अगस्त 2020 |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 27 अगस्त 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 सितम्बर 2020 |
ऑनलाइन आवेदन : राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट 2020 के लिए आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट www.uniraj.ac.in से भर सकेंगे।
आरयूएलईटी 2020 आवेदन फीस
जो छात्र आरयूएलईटी 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उनको आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन शुल्क भरे गए आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माने जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन शुल्क UPI के माध्यम से एवं पेमेंट गेटवे ऑफ़ ICICI Bank के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
फीस : सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क – 1000 रूपए।
आरयूएलईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 कैसे भरें
उम्मीदवार आवेदन दो प्रकार से कर सकते हैं। उम्मीदवार http://www.uniraj.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ उम्मीदवार हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आज हम उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन करने के कुछ स्टेप बता रहें हैं। इन स्टेप का इस्तेमाल करके उम्मीदवार आसानी आवेदन कर सकते हैं। आइये फिर नीचे स्टेप पर नज़र डालते हैं।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले http://www.uniraj.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को आरयूएलईटी 2020 सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- सेक्शन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवार आरयूएलईटी 2020 अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को रजिस्टर आरयूएलईटी 2020 वाले लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, पिता जी का नाम, डेट ऑफ बर्थ और पेमेंट ऑप्शन भरके नेक्स्ट करना होगा।
- उम्मीदवारों को आवेदन दौरान अपनी फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
आरयूएलईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 में मांगी गयी जानकारी
नीचे दी गई सूची को उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान भरना होगा।
- अपना नाम
- जन्म तिथि
- जेंडर
- ईमेल आईडी
- स्टेट
- मोबाइल नंबर
- पिछले स्कूल की स्टडीज
- शैक्षिक योग्यता
आरयूएलईटी योग्यता मापदंड 2020
शैक्षणिक योग्यता
- छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- साथ ही 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, विक्लांग आदि) के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- जो छात्र इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए बैठ रहे हैं, वो भी आरयूएलईटी 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आरयूएलईटी एडमिट कार्ड 2020
उम्मीदवारों को बता दें RULET 2020 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कोविड-19 को देखते हुए नहीं किया जा रहा है इस लिए छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जायेंगे। छात्रों को एडमिशन कक्षा 12 में प्राप्त अंको एवं इंटरव्यू प्रक्रिया में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार दिया जायेगा।
Discussion about this post