राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट 2020 समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। काउंसलिंग के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जायेगा जिनका नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवारों को बता दें पहले चरण एवं दूसरे चरण की एडमिशन लिस्ट जारी होने के बाद अब तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी कर दी गयी है। जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा वे 17 से 21 नवंबर 2020 तक एडमिशन ले सकते हैं।
नवीनतम : आरयूएलईटी 2020 के लिए तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी, 17 से 21 नवंबर तक ले सकते हैं एडमिशन।
आरयूएलईटी 2020 काउंसलिंग
काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना अनिवार्य है। यदि उम्मीदवार डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय असफल साबित होता है उस उम्मीदवार का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। इसका जिम्मेदार उम्मीदवार खुद होगा। इसमें यूनिवर्सिटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से आरयूएलईटी 2020 काउंसलिंग की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 23 अगस्त 2020 |
आवेदन शुरू होने की तिथि (ऑनलाइन) | 27 अगस्त 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि (ऑनलाइन) | 15 सितम्बर 2020 |
पर्सनल इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 21 सितम्बर 2020 |
पर्सनल इंटरव्यू के लिए निर्धारित तिथि | 25 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2020 |
फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 19 अक्टूबर 2020 |
पहली एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि | 26 अक्टूबर 2020 |
दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि | जारी |
तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि | 09 नवंबर 2020 |
एडमिशन लेने की तिथि | 17 से 21 नवंबर 2020 |
काउंसलिंग : काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
तीसरी एडमिशन लिस्ट प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आरयूएलईटी 2020 काउंसलिंग मापदंड
उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा तय की तारीख और समय पर पहुंचना है। यदि उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए समय पर नहीं पहुँचता है तो अपनी एडमिशन रद्द कर दिया जायेगा। उस उम्मीदवार की जगह लिस्ट में नीचे वाले उम्मीदवार एडमिशन दे दिया जायेगा। उम्मीदवार काउंसलिंग की किसी प्रकार की जानकारी राजस्थान यूनिवर्सिटी की http://www.uniraj.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्राप्त कर सकते है। बता दें कि उम्मीदवारों को काउंसलिंग के समय एडमिशन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। एडमिशन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवार एडमिशन पूर्ण मना जायेगा।
आरयूएलईटी 2020 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवारों को वहीं डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे। जो उम्मीदवार ने आवेदन करते समय अपलोड किये है।आप उन सभी डॉक्यूमेंट की सूची नीचे देख सकते है।
- दसवीं / बारहवीं और अन्य योग्यता की मार्कशीट।
- दसवीं और बारहवीं के सर्टिफिकेट।
- जाति प्रणाम पत्र (जाति प्रणाम पत्र भारत सरकार से मान्यता प्राप्त वाला होना चाहिए)
- हाल की पासपोर्ट साइज फोटो।
- कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि।
- रिजल्ट का प्रिंट आउट।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ।
- निवास का प्रणाम पत्र जैसे बिजली का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक आदि।
आरयूएलईटी 2020 FAQs
प्रश्न : काउंसलिंग प्रक्रिया में किन उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जायेगा ?
उत्तर : काउंसलिंग प्रक्रिया में उन्हीं उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जायेगा जिन्होंने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास किया है।
प्रश्न : काउंसलिंग प्रक्रिया कहां आयोजित की जाती है ?
उत्तर : काउंसलिंग प्रक्रिया यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाती है।
प्रश्न : काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान क्या होता है ?
उत्तर : काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के सारे डॉक्यूमेंट देखें जाते है। उम्मीदवारों को वहीं डॉक्यूमेंट लेकर आने होंगे, जो आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपलोड किये है।
Discussion about this post