राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से अब तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी कर दी गयी है। जिन भी उम्मीदवारों का नाम पहली एडमिशन लिस्ट में दर्ज है वे 17 से 21 नवंबर 2020 तक यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान जयपुर जाकर एडमिशन ले सकते हैं। RULET Admission List 2020, यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.uniraj.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि आरयूएलईटी 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2020 से 15 सितम्बर 2020 तक पूर्ण की गयी थी। RULET 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू शेड्यूल आदि के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : RULET 2020 के लिए तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी, 17 से 22 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन।
आरयूएलईटी 2020 (RULET 2020)
छात्रों को बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट 2020 के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा, ऐसा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किया जा रहा है। परीक्षा के स्थान पर छात्रों को पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा एवं सफल छात्रों को बीएएलएलबी ऑनर्स में प्रवेश प्रदान किया जायेगा। RULET 2020 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 23 अगस्त 2020 |
आवेदन शुरू होने की तिथि (ऑनलाइन) | 27 अगस्त 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि (ऑनलाइन) | 15 सितम्बर 2020 |
पर्सनल इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 21 सितम्बर 2020 |
पर्सनल इंटरव्यू के लिए निर्धारित तिथि | 25 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2020 |
फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 19 अक्टूबर 2020 |
पहली एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि | 26 अक्टूबर 2020 |
दूसरी एडमिट लिस्ट जारी होने की तिथि | जारी |
तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि | 09 नवंबर 2020 |
एडमिशन लेने की तिथि | 17 से 22 नवंबर 2020 |
महत्त्वपूर्ण लिंक
आरयूएलईटी योग्यता मापदंड 2020
राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट (आरयूएलईटी) 2020 की परीक्षा देने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता को पूरा करना होगा। इन योग्यताओं को पूरा करने वाले छात्र ही इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के योग्य माने जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
- छात्रों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- साथ ही 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, विक्लांग आदि) के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- जो छात्र इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए बैठ रहे हैं, वो भी आरयूएलईटी 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आरयूएलईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020
राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2020 से शुरू हो रही है एवं आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2020 निर्धारित की गयी है। छात्र आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.uniraj.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। छात्र आरयूएलईटी 2020 के लिए तय तिथियों के अंदर आवेदन कर सकते हैं, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। छात्रों को आवेदन के दौरान सारी जानकारी ध्यान से भरनी हैं। अगर उम्मीदवार किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरता हैं तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
आवेदन फीस :
जो छात्र आरयूएलईटी 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उनको आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन शुल्क भरे गए आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माने जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन शुल्क UPI के माध्यम से एवं पेमेंट गेटवे ऑफ़ ICICI Bank के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
फीस : सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क – 1000 रूपए।
आरयूएलईटी एडमिट कार्ड 2020
आरयूएलईटी 2020 के लिए जो भी छात्र आवेदन करेंगे उनको बता दें की कोरोना वायरस के कारण यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान की ओर से परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा इसलिए सत्र 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जायेंगे। छात्रों को बीएएलएलबी ऑनर्स प्रोग्राम में प्रवेश पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से दिया जायेगा। इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट 19 सितम्बर 2020 को जारी की जाएगी।
आरयूएलईटी पर्सनल इंटरव्यू 2020
आरयूएलईटी 2020 के लिए मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। पर्सनल इंटरव्यू 25 सितम्बर 2020 से 13 अक्टूबर 2020 तक कराया जायेगा। इंटरव्यू प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी। फाइनल मेरिट लिस्ट 03 अक्टूबर 2020 को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनका प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
आरयूएलईटी मेरिट लिस्ट/ रिजल्ट 2020
आरयूएलईटी 2020 के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की शैक्षिक योग्यता के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी। छात्र अपनी आरयूएलईटी मेरिट लिस्ट /रिजल्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे एवं इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। जिन छात्रों का नाम फाइनल लिस्ट में दर्ज होगा उनको विश्वविद्यालय में प्रवेश की अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा।
आरयूएलईटी काउंसलिंग 2020
आरयूएलईटी 2020 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों का नाम उस लिस्ट में दर्ज होगा उनके एडमिशन 2020 के लिए आमंत्रित किया जायेगा। चयनित छात्रों को कॉउंसलिंग चरण/ एडमिशन के लिए उपस्थित होना होगा। छात्र एडमिशन के सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएँ जिससे आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण हो सके। जो छात्र मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध करवाने में असमर्थ होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।
आरयूएलईटी परीक्षा पैटर्न 2020
- कुल 200 अंको की परीक्षा होगी।
- लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।
- कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
- छात्रों को 4 विकल्प दिया जाएगा जिसमें से उन्हें एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
- परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
- कोई नैगेटिव मार्किंग नही की जाएगी।
आरयूएलईटी सिलेबस 2020
RULET 2020 का सिलेबस हायर सेकंडरी या समकक्ष स्तर पर आधारित होगा। उम्मीदवार भाषा की योग्यता, कानूनी तर्क, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और कुछ सामाजिक अध्ययन से संबंधित प्रश्नों की अपेक्षा कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित विषयों पर आधारित होगी-
- General Knowledge
- Language Ability
- Legal Reasoning
- General Science
- Social Studies
आरयूएलईटी आंसर की 2020
राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जायेगा। उम्मीदवार आंसर की के माध्यम से परीक्षा में दिए उत्तर की जांच पड़ताल कर सकते है। परीक्षा के बाद आंसर की एक अहम भूमिका होती है। सबसे पहले उम्मीदवारों के लिए अनौपचारिक आंसर की जारी की जाती है। वहीं थोड़े दिनों के बाद आधिकारिक आंसर की जारी कर दी जाती है।
आरयूएलईटी एडमिशन प्रक्रिया 2020
राजस्थान यूनिवर्सिटी के लॉ कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को तीन चरणों से होकर गुजरना होगा।
- प्रवेश परीक्षा (यूएलईटी)
- ग्रुप डिस्कशन
- पर्सनल इंटरव्यू
राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट (आरयूएलईटी)
RULET (राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट) एक विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा है जो राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा पांच साल के एकीकृत कानून कार्यक्रम में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। 1947 में स्थापित, राजस्थान विश्वविद्यालय भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है। बीए एलएलबी (विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित) और बीए एलएलबी (ऑनर्स) (विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय द्वारा) पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश प्रदान करने के लिए यह विविधता राजस्थान विश्वविद्यालय विधि प्रवेश परीक्षा (आरयूएलईटी) आयोजित करती है।
आधिकारिक वेबसाइट- www.uniraj.ac.in
आरयूएलईटी 2020 की विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
आरयूएलईटी 2020 डेट शेड्यूल की नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post