राजस्थान राज्य विद्युत विभाग ने राज्य भर के उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर रिक्तियों के लिए आमंत्रित किया था। इसके लिए राजस्थान विद्युत विभाग ने विज्ञप्ति जारी की थी। विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान विद्युत बोर्ड ने विभाग में अकाउंट ऑफिसर, पर्सोनल ऑफिसर, लीगल ऑफिसर आदि पदों के लिए 3220 रिक्तियां हैं। राजस्थान विद्युत बोर्ड पहले फेज की परीक्षा आयोजित हो चुकी हैं और अब दूसरे फेज की परीक्षा हो रही है। जिसके लिए RVUNL भर्ती 2018 प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र राजस्थान विद्युत निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार हमारे इस पेज से बिजली विभाग भर्ती 2018 राजस्थान से सम्बंधित पूरी जानकारी योग्यता, आवेदन पत्र, चयन प्रक्रिया, परिणाम, अधिसूचना आदि प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान विधुत विभाग भर्ती 2018 (RVUNL Bharti 2018)
राजस्थान राज्य के वे उम्मीदवार जो भी विद्युत विभाग परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे वो अब दूसरे फेज की परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड विद्युत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसके अलावा उम्मीदवार यहाँ इस पर दी गयी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। RVUNL भर्ती 2018 से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तिथि यहाँ नीचे दी गयी सारिणी से प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम | तिथि |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | 22 मई 2018 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 11 जून 2018 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | जुलाई 2018 |
जूनियर लीगल ऑफिस परीक्षा की तिथि | 04 जुलाई 2018 |
अकाउंट अफसर परीक्षा की तिथि | 04 जुलाई 2018 |
स्टेनोग्राफर परीक्षा की तिथि | 05 जुलाई 2018 |
जूनियर असिस्टेंट/कमर्शियल असिस्टेंट परिणाम तिथि | 31 अगस्त 2018 |
स्टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम | 05 सितम्बर 2018 |
जूनियर असिस्टेंट / कमर्शियल असिस्टेंट फेज – 2 परीक्षा तिथि | 23, 24 सितम्बर 2018 |
स्टेनोग्राफर फेज – 2 परीक्षा तिथि | 26 सितंबर 2018 |
रिक्ति विवरण
कुल पद : 3220
पदों के नाम
- पर्सोनल ऑफिसर (व्यक्तिगत अफसर) – 42
- अकॉउंटस ऑफिसर – 27
- असिस्टेंट पर्सोनल ऑफिसर – 67
- जूनियर लीगल ऑफिसर – 48
- जूनियर अकाउंटेंट – 812
- स्टेनोग्राफर – 114
- जूनियर असिस्टेंट/कमर्शियल असिस्टेंट – 2110
वेतन
- अकॉउंटस और पर्सोनल ऑफिसर – बेसिक पे 56,100/- रूपये
- असिस्टेंट पर्सोनल ऑफिसर – बेसिक पे 37,800/- रूपये
- जूनियर लीगल ऑफिसर,जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर – बेसिक पे 33,800/- रूपये
- जूनियर असिस्टेंट/कमर्शियल असिस्टेंट – बेसिक पे 20,800/- रूपये
राजस्थान विधुत विभाग भर्ती 2018 योग्यता
आयु सीमा (01 जनवरी 2019 के अनुसार)
- अकॉउंटस और पर्सोनल ऑफिसर – उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- अन्य सभी पदों के लिए – उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
- अकाउंट ऑफिसर
- CA/ICWA or
- MBA (Finance) – न्यूनतम 60% मार्क्स or
- M.Com – न्यूनतम 60% मार्क्स
- पर्सोनल ऑफिसर
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक न्यूनतम 55% अंक और साथ ही
- मास्टर डिग्री इन सोशल वर्क्स or MBA (HR) or
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लेबर लॉ / एचआर / लेबर वेलफेयर एन्ड पर्सनल मैनेजमेंट – 55% अंक।
- असिस्टेंट पर्सोनल ऑफिसर
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक न्यूनतम 55% अंक और साथ ही
- मास्टर डिग्री इन सोशल वर्क्स or MBA (HR) or
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लेबर लॉ / एचआर / लेबर वेलफेयर एन्ड पर्सनल मैनेजमेंट
- जूनियर लीगल ऑफिसर
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक।
- जूनियर अकाउंटेंट
- कॉमर्स और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री or
- MBA (Finance) or
- M.Com की डिग्री
- स्टेनोग्राफर
- किसी मान्यता प्राप्त लॉ विश्वविद्यालय से स्नातक और साथ ही
- DOEACC सोसाइटी द्वारा जारी “O” लेवल सर्टिफिकेट or
- कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट or
- राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन IT
- जूनियर असिस्टेंट/कमर्शियल असिस्टेंट
- किसी मान्यता प्राप्त लॉ विश्वविद्यालय से स्नातक और साथ ही
- DOEACC सोसाइटी द्वारा जारी “O” लेवल सर्टिफिकेट or
- कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट or
- राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन IT
राजस्थान विधुत विभाग भर्ती 2018 परिणाम
राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती 2018 का परिणाम लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा। आवेदकों को विधुत विभाग भर्ती 2018 के लिए एक लिखित परीक्षा देनी होगी उस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट उन उम्मीदवारों का निर्धारण करेगी जो पदों के दावेदार होंगे।
परिणाम : आरवीयूएनएल भर्ती 2018 परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- स्टेनोग्राफर पद के लिए रिजल्ट यहाँ से देखें।
राजस्थान विधुत विभाग भर्ती 2018 प्रवेश पत्र
RVUNL भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवारों के लिए फेज 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती फेज 2 प्रवेश पत्र केवल उन्ही उम्मीदवारों को जारी किया गया है जिन्होंने फेज 1 परीक्षा पास की है।
प्रवेश पत्र : राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती 2018 प्रवेश पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें।
- स्टेनोग्राफर फेज 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
प्रवेश पत्र : आरवीयूएनएल अकाउंट ऑफिसर व अन्य पदों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एडमिट कार्ड 2018 के लिए यहाँ क्लिक करें।
राजस्थान विधुत विभाग भर्ती 2018 आवेदन पत्र
Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd ने RVUNL भर्ती 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विद्युत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। या फिर यहाँ पर दी गयी लिंक पर क्लिक कर के सीधे अपना फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह देना चाहेंगे की आवेदन करने से पहले एक बार योग्यत की जाँच अवश्य कर लें।
आवेदन पत्र : बिजली विभाग राजस्थान भर्ती 2018 आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट : energy.rajasthan.gov.in
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – 850/- रूपये
- एससी/एसटी/अन्य उम्मीदवारों के लिए – 550/- रूपये
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती 2018 अधिसूचना यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
टिप्पणी:jai bhim
Vekesi suchana