उम्मीदवार सेल भर्ती के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड http://www.sail.co.in या sailcareers.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। बता दें कि नर्सिंग सिस्टर पद के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी भर सकते हैं। आवेदन पत्र जुड़ी अन्य जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
सेल भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवार आवेदन करते समय अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ दसवीं के सर्टिफिकेट के अनुसार भरे। बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन दौरान अपनी हाल ही फोटो स्कैन करके अपलोड करनी हैं। उम्मीदवार की फोटो का साइज 50 केबी का होना चाहिए। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से सेल भर्ती 2019 आवेदन पत्र की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 25 जुलाई 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 20 अगस्त 2019 |
आवेदन पत्र : सेल भर्ती के लिए आवेदन यहां से करें।
सेल भर्ती 2019 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क
- मेडिकल एग्जीक्यूटिव के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये हैं।
- तकनीशियन – न्यूरोटेक्नोलॉजिस्ट / कार्डियोलॉजी / नेफ्रोलॉजी / बायो- मेडिकल / एमआरसी / सीएसएसडी और डायटीशियन के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये हैं।
- ड्रेसर – बर्न एंड प्लास्टिक (ट्रेनी) / अटेंडेंट ड्रेसर (ट्रेनी) / लांड्री ऑपरेटर (ट्रेनी) के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपये हैं।
सेल भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें
आप आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं। आप आवेदन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड http://www.sail.co.in या sailcareers.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी है। अगर उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। आज हम आपको आवेदन करने के कुछ आसान स्टेप बताएंगे। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रिक्रूटमेंट पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को जिन पदों के लिए आवेदन करना है उन पद के नाम पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को अप्लाई नाउ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा। फिर आपको ध्यान से सारी जानकारी भरने के बाद सेव का बटन दबाना होगा।
- अंत में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना भुगतान किये आवेदन पत्र पूर्ण नहीं मना जायेगा।
सेल भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- स्पेशलिस्ट (E-3) के लिए
- उम्मीदवार मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया या नोशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से एमडी / एमएस / डीएनबी पास होना चाहिए।
- अपनी फील्ड में 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
- मेडिकल ऑफिसर (E-1)के लिए
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस पास होना चाहिए।
- अपनी फील्ड में एक साल का अनुभव भी होना चाहिए ;
- जूनियर मैनेजर (बायो-मेडिकल) के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बायो मेडिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- जूनियर मैनेजर (बायो-स्टेटिस्टिक्स) के लिए
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैथमेटिक्स / स्टेटिस्टिक्स विषय के साथ एम.एससी पास होना चाहिए।
- एक साल का अनुभव भी होना चाहिए।
- नर्सिंग सिस्टर (ट्रेनी) के लिए
- उम्मीदवार के पास नर्सिंग कौंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त बोर्ड से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- तकनीशियन -लेबोरेटरी (ट्रेनी) के लिए
- मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री।
- तकनीशियन -रेडियोलोजी (ट्रेनी) के लिए
- रेडियोलोजी में बीएससी की डिग्री या मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी।
- तकनीशियन न्यूरोटेक्नोलॉजिस्ट के लिए
- न्यूरोटेक्नोलॉजिस्ट में बीएससी।
- तकनीशियन – कार्डियोलॉजी के लिए
- कार्डियक टेक्नोलॉजी में बीएससी।
- तकनीशियन – नेफ्रोलॉजी के लिए
- रेनल डायलिसिस में बीएससी।
- तकनीशियन -बायो मेडिकल के लिए
- मेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी।
- तकनीशियन एमआरडी के लिए
- मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में बीएससी।
- तकनीशियन सीएसएसडी के लिए
- बायोटेक्नोलॉजी / माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी और साथ ही साथ एक साल अनुभव।
- डायटीशियन के लिए
- होम साइंस में बीएससी।
- फोटोग्राफर (ट्रेनी) के लिए
- फोटोग्राफी में बैचलर डिग्री।
- ड्रेसर- बर्न एंड प्लास्टिक (ट्रेनी) के लिए
- 10+ 2 पास या ड्रेसिंग में डिप्लोमा।
- लांड्री ऑपरेटर (ट्रेनी) के लिए
- आईटीआई के साथ दसवीं पास।
- अटेंडेंट – ड्रेसर (ट्रेनी) के लिए
- 10+ 2 पास या ड्रेसिंग में डिप्लोमा।
सेल भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को सेल भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड http://www.sail.co.in या sailcareers.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी पर नहीं भेजे जायेंगे।
सेल भर्ती 2019
Discussion about this post