सेल भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2019 से शुरू हो चुकी हैं। उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2019 में मेडिकल एग्जीक्यूटिव और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस बार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव के लिए 23 पद निकाले है। वही पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 338 पद निकाले हैं। सेल भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के अनुसार किया जायेगा। आज हम उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड recruitment की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
सेल भर्ती 2019 (Sail Recruitment 2019)
उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2019 के लिए 20 अगस्त 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। कुल पद पर एसटी / एससी / ओबीसी / ईडव्लूएस वर्ग सरकारी मापदंड के अनुसार आरक्षण दिया जायेगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से सेल भर्ती 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 25 जुलाई 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 20 अगस्त 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
सेल भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
कुल पद : 361
- मेडिकल एग्जीक्यूटिव : 23
- पैरामेडिकल स्टाफ : 338
मेडिकल एग्जीक्यूटिव
- स्पेशलिस्ट (E-3) के लिए
- कुल पद : 12
- मेडिकल ऑफिसर (E-1)के लिए
- कुल पद : 08
- जूनियर मैनेजर (बायो-मेडिकल) के लिए
- कुल पद : 02
- जूनियर मैनेजर (बायो-स्टेटिस्टिक्स) के लिए
- कुल पद : 01
पैरामेडिकल स्टाफ
- नर्सिंग सिस्टर (ट्रेनी) के लिए
- कुल पद : 234
- तकनीशियन -लेबोरेटरी (ट्रेनी) के लिए
- कुल पद : 30
- तकनीशियन -रेडियोलोजी (ट्रेनी) के लिए
- कुल पद : 15
- तकनीशियन न्यूरोटेक्नोलॉजिस्ट के लिए
- कुल पद : 06
- तकनीशियन – कार्डियोलॉजी के लिए
- कुल पद : 14
- तकनीशियन – नेफ्रोलॉजी के लिए
- कुल पद : 10
- तकनीशियन -बायो मेडिकल के लिए
- कुल पद : 04
- तकनीशियन एमआरडी के लिए
- कुल पद : 02
- तकनीशियन सीएसएसडी के लिए
- कुल पद : 04
- डायटीशियन के लिए
- कुल पद : 02
- फोटोग्राफर (ट्रेनी) के लिए
- कुल पद : 01
- ड्रेसर- बर्न एंड प्लास्टिक (ट्रेनी) के लिए
- कुल पद : 02
- लांड्री ऑपरेटर (ट्रेनी) के लिए
- कुल पद : 04
- अटेंडेंट – ड्रेसर (ट्रेनी) के लिए
- कुल पद : 10
वेतन
- स्पेशलिस्ट (E-3) के लिए
- उम्मीदवारों को (E-3) ग्रेड के अनुसार 32900 /- से 58000/- के बीच प्रति महीना वेतन दिया जायेगा।
- मेडिकल ऑफिसर और जूनियर मैनेजर (E-3) के लिए
- उम्मीदवारों को (E-3) ग्रेड के अनुसार 20600/- से 46500 /- के बीच प्रति महीना वेतन दिया जायेगा।
- तकनीशियन – न्यूरोटेक्नोलॉजिस्ट / कार्डियोलॉजी / नेफ्रोलॉजी / बायो- मेडिकल / एमआरसी / सीएसएसडी और डायटीशियन के लिए
- उम्मीदवारों को (S-3) ग्रेड के अनुसार 16800/- से 24110/- के बीच प्रति महीना वेतन दिया जायेगा।
- नर्सिंग सिस्टर (ट्रेनी) / तकनीशियन – लेबोरेटरी / रेडियोलोजी (ट्रेनी) और फोटोग्राफर (ट्रेनी) के लिए
- उम्मीदवारों ट्रेनिंग के दौरान 12200/- रुपये प्रति महीना वेतन दिया जायेगा।
- ड्रेसर – बर्न एंड प्लास्टिक (ट्रेनी) / अटेंडेंट ड्रेसर (ट्रेनी) / लांड्री ऑपरेटर (ट्रेनी) के लिए
- उम्मीदवारों ट्रेनिंग के दौरान पहले साल में 8600/- रुपये प्रति महीना दिया जायेगा। वही दूसरे साल में 10000/- रुपये प्रति महीना वेतन दिया जायेगा।
सेल भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- स्पेशलिस्ट (E-3) के लिए
- उम्मीदवार मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया या नोशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से एमडी / एमएस / डीएनबी पास होना चाहिए।
- अपनी फील्ड में 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
- मेडिकल ऑफिसर (E-1)के लिए
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस पास होना चाहिए।
- अपनी फील्ड में एक साल का अनुभव भी होना चाहिए ;
- जूनियर मैनेजर (बायो-मेडिकल) के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बायो मेडिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- जूनियर मैनेजर (बायो-स्टेटिस्टिक्स) के लिए
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैथमेटिक्स / स्टेटिस्टिक्स विषय के साथ एम.एससी पास होना चाहिए।
- एक साल का अनुभव भी होना चाहिए।
- नर्सिंग सिस्टर (ट्रेनी) के लिए
- उम्मीदवार के पास नर्सिंग कौंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त बोर्ड से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- तकनीशियन -लेबोरेटरी (ट्रेनी) के लिए
- मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री।
- तकनीशियन -रेडियोलोजी (ट्रेनी) के लिए
- रेडियोलोजी में बीएससी की डिग्री या मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी।
- तकनीशियन न्यूरोटेक्नोलॉजिस्ट के लिए
- न्यूरोटेक्नोलॉजिस्ट में बीएससी।
- तकनीशियन – कार्डियोलॉजी के लिए
- कार्डियक टेक्नोलॉजी में बीएससी।
- तकनीशियन – नेफ्रोलॉजी के लिए
- रेनल डायलिसिस में बीएससी।
- तकनीशियन -बायो मेडिकल के लिए
- मेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी।
- तकनीशियन एमआरडी के लिए
- मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में बीएससी।
- तकनीशियन सीएसएसडी के लिए
- बायोटेक्नोलॉजी / माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी और साथ ही साथ एक साल अनुभव।
- डायटीशियन के लिए
- होम साइंस में बीएससी।
- फोटोग्राफर (ट्रेनी) के लिए
- फोटोग्राफी में बैचलर डिग्री।
- ड्रेसर- बर्न एंड प्लास्टिक (ट्रेनी) के लिए
- 10+ 2 पास या ड्रेसिंग में डिप्लोमा।
- लांड्री ऑपरेटर (ट्रेनी) के लिए
- आईटीआई के साथ दसवीं पास।
- अटेंडेंट – ड्रेसर (ट्रेनी) के लिए
- 10+ 2 पास या ड्रेसिंग में डिप्लोमा।
आयु सीमा
- स्पेशलिस्ट के लिए
- उम्मीदवार की आयु 20 अगस्त 2019 के अनुसार 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए।
- अन्य पदों के लिए
- उम्मीदवार की आयु 20 अगस्त 2019 के अनुसार 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
फिजिकल मापदंड

सेल भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवार सेल भर्ती 2019 के लिए आवेदन 25 जुलाई से 20 अगस्त 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन http://www.sail.co.in या sailcareers.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- मेडिकल एग्जीक्यूटिव के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये हैं।
- तकनीशियन – न्यूरोटेक्नोलॉजिस्ट / कार्डियोलॉजी / नेफ्रोलॉजी / बायो- मेडिकल / एमआरसी / सीएसएसडी और डायटीशियन के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये हैं।
- ड्रेसर – बर्न एंड प्लास्टिक (ट्रेनी) / अटेंडेंट ड्रेसर (ट्रेनी) / लांड्री ऑपरेटर (ट्रेनी) के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपये हैं।
सेल भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते हैं।
सेल भर्ती 2019 परीक्षा पैटर्न
मेडिकल एग्जीक्यूटिव और पैरा मेडिकल
उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटो का समय दिया जायेगा। उम्मीदवार लिखित परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषा में दे सकते हैं। उम्मीदवारों से 80 प्रश्न उनके पोस्ट के अनुसार पूछे जायेंगे। वहीं 20 प्रश्न जनरल एप्टीटुड पर आधारित पूछे जायेंगे। उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आयोजन भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जायेगा।
सेल भर्ती 2019 रिजल्ट
लिखित परीक्षा समाप्त होने के कुछ ही दिनों में रिजल्ट भी घोषित कर दिए जायेंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। लिखित परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं। एसटी / एससी / ओबीसी और पीडव्लूडी वर्ग को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे अधिसूचना देखें।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से देखें।
आधिकारिक वेबसाइट : www.sail.co.in
सरकारी नौकरी
Discussion about this post