संस्कृति इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम 2020 – संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ये यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा स्तर पर उच्च और तकीनीकी शिक्षा प्रदान करने वाले विश्वविद्यालयों में से एक है। संस्कृति यूनिवर्सिटी विभिन्न बीटेक, एमटेक आदि के कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। जो भी छात्र संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 (SEEE 2020) में शामिल होना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। आपको बता दें कि एसईईई 2020 के लिए आवेदन पत्र जारी किये गए हैं। जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट आवेदन कर सकेंगे। Sanskrity University Enginering Entrance Exam 2020 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020
जो भी छात्र इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें SEEE 2020 में शामिल होना अनिवार्य होगा। जिन छात्रों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे उनका एसईईई एडमिट कार्ड 2020 जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड प्राप्त करने वाले छात्र ही केवल संस्कृति इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम 2020 में शामिल होने के योग्य माने जाएंगे। आप हमारे पेज द्वारा आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, एडमिशन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न की सारी जानाकरी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। एसईईई 2020 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तिथि | जारी |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | घोषित की जायेगी |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | घोषित की जायेगी |
प्रवेश परीक्षा की तिथि (पीएचडी) | घोषित की जायेगी |
रिजल्ट की तिथि | घोषित की जायेगी |
काउंसलिंग की तिथि | घोषित की जायेगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 योग्यता मापदंड
जो भी छात्र Sanskrity University Enginering Entrance Exam 2020 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंड को पूरा करना होगा। यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल संस्कृति विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा तय की गई योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष कोई अन्य परीक्षा पास की होनी चाहिए।
- साथ ही उसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एनआईओएस उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 आवेदन पत्र
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि एसईईई आवेदन पत्र 2020 ऑनलाइन मोड से जारी किये गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम के जरिये आवेदन भी जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करेंगे और जमा करने के लिए छात्र को यूनिवर्सिटी के कार्यालय में जाना होगा। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र संस्कृति विश्वविद्याल, मथुरा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसईईई आवेदन पत्र 2020 जनवरी में जारी किये जायेंगे। छात्र निर्धारित की गई अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। बता दें कि SEEE Application Form 2020 केवल निर्धारित की गई तिथि के अनुसार भरे जाएंगे। अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग आवेदन पत्र 2020 भरेंगे, उन्हें आवेदन शुल्क भी भरना होगा। छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मोड द्वारा कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य होगा। आवेदन शुल्क ना भरे जाने की स्थिति में छात्र के आवेदन रद्द कर गिये जा सकते हैं। छात्रों को आवेदन भरने के लिए 5000 रूपये या 10000 रूपये का पंजीकरण शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार) जमा करना होगा।
संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड
एईईई एडमिट कार्ड छात्रों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर ईमेल द्वारा जारी किए जाएंगे। जिसे छात्रों को स्वंय डाउनलोड करना होगा। संस्थान की तरफ से किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। SEEE Admit Card 2020 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे परीक्षा के दौरान लेकर जाना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद छात्र उसमें दिए गए विवरण की तुरंत जांच करें। अगर आपके एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी गलत लगती है तो छात्र तुरंत ही संस्थान से संपर्क करें। अगर छात्र परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड लेकर नहीं आते हैं तो ऐसी स्थिति में छात्र को संस्कृति इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम 2020 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले छात्रों को आवेदन पत्र भरने होंगे।
- जिन छात्रों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
- एडमिट कार्ड प्राप्त करने वाले छात्र प्रवेश परीक्षा देंगे।
- जिसके बाद परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
- रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
- जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
- काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंक के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 परीक्षा पैटर्न
छात्र आवंटित परीक्षा केन्द्रों में निम्नलिखित में से किसी एक दिन परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं-
- परीक्षा की तारीखें- जारी की जाएंगी।
- परीक्षा का समय- सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक
- अवधि- 2.30 घंटे
प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र का पैटर्न
- भौतिकी- 33.33 प्रतिशत वेटेज
- केमिस्ट्री- 33.33 प्रतिशत वेटेज
- गणित- 33.33 प्रतिशत वेटेज
वर्ष 2019 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए उपरोक्त विषयों के लिए पाठ्यक्रम 11वीं और 12वीं कक्षा के सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार होगा।
- एसईईई 2019 की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
- कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न को चार वैकल्पिक उत्तरों के रूप में दिया जाएगा।
- प्रत्येक प्रश्न में 4 अंक होते हैं।
- गलत उत्तरों के कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
- परीक्षा का माध्यम इंग्लिश होगा।
संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 रिजल्ट
संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 होने के बाद एसईईई रिजल्ट 2020 जारी किया जाएगा। बता दें कि रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। किसी भी छात्र को व्यक्तिगत रूप से या किसी अन्य रूप से रिजल्ट की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। छात्र अपना रिजल्ट संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना SEEE Result 2020 प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंक के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
संस्कृति यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 काउंसलिंग
लिखित परीक्षा के बाद उसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम भी मेरिट लिस्ट में जारी किया जाएगा, केवल उन्हीं छात्रों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य होगा। काउंसलिंग लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंक के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे। काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन या चार दौर में पूरी की जाएगी। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।
संस्कृति यूनिवर्सिटी
अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ शांत वातावरण में स्थापित संस्कृत विश्वविद्यालय, छात्रों के 360 डिग्री समग्र विकास प्रदान कर रहा है। संस्क्रिति की बौद्धिक पूंजी में उद्योग के साथ-साथ एकेडेमिया से प्राप्त उच्च योग्य और अनुभवी संकाय शामिल हैं। उद्योग की जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम, उद्योग की अग्रणी शिक्षा के उपयोग के साथ मिलकर छात्रों को नौकरी के लिए तैयार संसाधनों में बदलने में सक्षम बनाता है। संस्कृत अपने आप को सभी प्रमुख मापदंडों पर शीर्ष 10 निजी विश्वविद्यालयों की स्थिति तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि त्वरित गति से वृद्धिशील प्रगति करके असाधारण कौशल-आधारित शिक्षा प्रदान की जा सके।
आधिकारिक वेबसाइट- sanskriti.edu.in
Discussion about this post