स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 92 पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए 25 मई 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा को COVID-19 के चलते स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही SBI के द्वारा परीक्षा के लिए नयी तिथि जारी की जाएगी। वे उम्मीदवार जो भी एसबीआई भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में शामिल होने वे State Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आप ऑफिसियल वेबसाइट के साथ ही साथ हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। SBI Specialist Officer Recruitment 2021 के अंतर्गत रिस्क स्पेशलिस्ट, डाटा साइंटिस्ट, डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर, Doctoral Research Fellowship, डाटा ट्रेनर, डाटा ट्रांसलेटर, आदि अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितम्बर 2020 से शुरू की गयी थी। इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि बैंक भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गयी है। SBI Specialist Officer Recruitment 2021 के बारे में और अधिक जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए होने वाली लिखित परीक्षा कोरोना के चलते स्थगित, जल्द जारी होगी नयी तिथि।
एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 | SBI Specialist Officer Recruitment 2021
उम्मीदवारों को बता दें कि आप एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए फॉर्म भरने के बाद आपको एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए तिथियां जल्द ही जारी कर दी जायेंगी। SBI Specialist Officer Recruitment 2021 की कुछ महत्वूपर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 18 सितम्बर 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 8 अक्टूबर 2020 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख | 8 अक्टूबर 2020 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की आखिरी तारीख | 8 अक्टूबर 2020 |
आवेदन पत्र प्रिंटआउट करने की आखिरी तारीख | 31 अक्टूबर 2020 |
कॉल लेटर जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
लिखित परीक्षा | |
इंटरव्यू की तारीख | घोषित की जाएगी |
इंटरव्यू की तिथि (क्रेडिट एनालिस्ट) | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 रिक्ति विवरण
- पदों की कुल संख्या – 92
- पद का नाम – स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर





Doctoral Research Fellowship

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2021 योग्यता मापदंड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित की हुई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। एसबीआई स्पेशन कैडर ऑफिसर भर्ती 2021 योग्यता मापदंड नीचे से देखें।
शैक्षिक योग्यता
- डिप्टी जनरल मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएशन और सीए पास होना चाहिए।
- डाटा ट्रेनर, डाटा ट्रांसलेटर, सीनियर कंसलटेंट, एनालिस्ट, असिस्टेंट जेनरल मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को बीई या बीटेक और एमबीए किया होना चाहिए।
- Doctoral Research Fellowship के लिए पीएचडी आईटी/फाइनेंस/बैंकिंग किया होना चाहिए।
- डाटा प्रोटेक्शन अफसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
- डिप्टी मैनेजर डाटा साइंटिस्ट, सिस्टम अफसर, मैनेजर डाटा साइंटिस्ट के लिए उम्मीदवार को बीई या बीटेक और एमबीए किया होना चाहिए।
- रिस्क एनालिस्ट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए, एमबीए, पीजीडीएम में पास होना चाहिए।
आयु सीमा
- सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। आप रिक्ति विवरण में जाकर आयु सीमा की जाँच कर सकते हैं।
एसबीआई एससीओ ऑनलाइन फॉर्म 2021
एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गयी है। एसबीआई भर्ती 2021 आवेदन पत्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि आप अपना आवेदन हमारे पेज से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किए आवेदन पत्र मंजूर नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को अपने कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी देना होगा। सभी उम्मीदवार अंतिम तारीख 8 अक्टूबर 2020 तक अपना आवेदन पूरा करके अवश्य जमा कर दें।
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी, ईडबल्यूएस केटेगरी के उम्मीदवारों को 750/- रुपये जमा करने होंगे।
- एससी, एसटी, पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क।
- आवदेन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से करना होगा।
- एक बार आवेदन शुल्क जमा होने पर किसी भी स्थिति में वापिस नहीं किया जाएगा।
एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2021 कॉल लेटर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों के कॉल लेटर भी जारी किए जाएंगे। एसबीआई भर्ती 2021 कॉल लेटर लिखित परीक्षा / इंटरव्यू राउंड के लिए जारी किए जाएंगे। कॉल लेटर केवल उन उम्मीदवारों के जारी किए जाएंगे जिन्होंने अपना आवेदन अंतिम तारीख पूरा करके जमा कर दिया होगा। सभी उम्मीदवारों के कॉल लेटर उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर और आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स भर्ती इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अपने कॉल लेटर ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। किसी भी उम्मीदवार को कॉल लेटर की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। कॉल लेटर पर इंटरव्यू से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे इंटरव्यू की तारीख, स्थान, समय आदि दी गई होगी। उम्मीदवार इंटरव्यू के दिन अपना कॉल लेटर ले जाना न भूलें।
एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया
एसबीआई स्पेशल कैडर ऑफिसर्स के लिए उम्मीदवारोंं को उनकी योग्यता के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें लिखित परीक्षा / इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए चुना जाएगा।
एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती इंटरव्यू 2021
उम्मीदवारों को बता दें कि एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स भर्ती 2021 के लिए इंटरव्यू की तिथि को घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवारों को इंटरव्यू में तय तिथि एवं समय उपस्थित होना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विभिन्न रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। उम्मीदवार इंटरव्यू शेड्यूल की जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती रिजल्ट 2021
एसबीआई स्पेशल कैडर ऑफिसर भर्ती 2021 रिजल्ट की घोषणा मेरिट लिस्ट जारी करके की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करनी होगी। एसबीआई भर्ती रिजल्ट / मेरिट लिस्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि रिजल्ट जारी होने की अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने पर आपको सूचित कर दिया जाएगा और आप अपने रिजल्ट की जानकारी हमारे पेज से भी प्राप्त कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट – www.sbi.co.in
एसबीआई स्पेशल कैडर ऑफिसर भर्ती 2021 की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहां से देखें।