स्नैप 2020 – सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट (स्नैप) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह प्रवेश परीक्षा एमबीए, एमएससी (सीए), एमएससी (एसएस) कोर्सों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए करवाई जाती है। स्नैप परीक्षा का आयोजन सिम्बायोसिस इंटरनेशनल डिम्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा करवाया जाता है। इस यूनिवर्सिटी के अलग अलग 15 मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट पास करना जरूरी होता है। बता दें कि पिछले वर्ष परीक्षा 15 दिसम्बर, 2019 को आयोजित की गयी थी। यह कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट होता है जो कुल 150 अंकों का होता है। जो उम्मीदवार स्नैप 2020 में शामिल होना चाहते हैं उन्हें पहले अपना आवेदन करना होता है। SNAP 2020 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020
स्नैप 20२० के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि सिम्बायोसिस इंटरनेशन यूनिवर्सिटी एमबीए एडमिशन के लिए आप अपना आवेदन हमारे पेज से भी कर सकते हैं। आवेदन पत्र अगस्त 2020 को जारी कर दिए जाएंगे, जिसे छात्रों द्वारा नवम्बर 2020 तक भरा जा सकेगा। आप नीचे दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकेंगे। आप हमारे इस पेज से स्नैप 2020 संबंधित जरूरी तारीखों, योग्यता मापदंड, एग्जाम पेटर्न, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के बारे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। SNAP 2020 की जरूरी तारीखोंं के बारे में जानने के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | अगस्त 2020 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | नवंबर 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | दिसंबर 2020 |
परीक्षा की तारीख | दिसंबर 2020 |
आंसर की जारी होने की तारीख | दिसंबर 2020 |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | जनवरी, 2021 |
महत्त्वपूर्ण लिंक
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 योग्यता मापदंड
स्नैप 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंड के बारे में अवश्य जांच लें। सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 एमबीए एडमिशन के लिए केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन करें जो नीचे दी गई योग्यता मापदंडों को पूरा करते हों। जो उम्मीदवार इस टेस्ट को देने के लिए योग्य नहीं होंगे उन उम्मीदवारों के आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। स्नैप 2020 योग्यता मापदंड जानने के लिए नीचे देखें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल की ग्रेजुशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक और एससी/एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें कि एमबीए एडमिशन 2020 स्नैप (सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट) के लिए आवेदन जल्द शुरू किये जाएंगे। आवेदन पत्र अगस्त 2020 को जारी किये जाएंगे। स्नैप 2020 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइऩ जारी किए गए। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र का लिंक आप हमारे पेज से भी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आपको पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होगा। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। बता दें कि आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किए आवेदन पूरा नहीं समझा जाएगा। उम्मीदवार अंतिम तारीख तक अपना आवेदन पूरा करके अवश्य जमा कर दें। अंतिम तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए सभी उम्मीदवार समय से अपना आवेदन पूरा कर लें।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 1750/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज के लिए 1000/- रु. रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 एडमिट कार्ड
स्नैप 2020 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड स्नैप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड दिसम्बर 2020 को जारी कर दिये जाएंगे। आप अपने स्नैप 2020 एडमिट कार्ड हमारे पेज से भी डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी लॉगिन आईडी बतानी होगी। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट या अन्य किसी दूसरे ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई होती है जैसे परीक्षा की तारीख, समय, सेंटर आदि। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें और उसे परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाना न भूलें।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 एग्जाम पेटर्न
- कुल प्रश्न – 130
- कुल अंक – 150
- कुल समय – 2 घंटे
- टाइप – बहुविक्लपीय प्रश्न
- मोड – कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट
- भाषा – अंग्रेजी
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए (+1) और (+2) अंक
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए (-25%)
- कुल सेक्शन – 4
- जनरल इंग्लिश, कॉम्प्रेह्नशन, वर्बल रिजनिंग, वर्बल एबिलिटी
- क्वांटिटेटिव, डाटा इंटरप्रीटेशन एंड डाटा सफिशियंसी
- एनालिटिकल एंड लॉजिकल रिजनिंग
- करेंट अफेयर्स
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 एग्जाम सिलेबस

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 एग्जाम सेंटर
स्नैप परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है कि जो कि पूरे देश में करवाया जाता है। स्नैप एग्जाम सेंटर की जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं-
आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, अहमदनगर, अमरावती, अम्बाला, अनंद, ओरंगाबाद, बैंगलौर, बरैली, भिलाई, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटुर, कटक, देहरादून, दिल्ली, धनबाद, दिबरूगढ़, गांधीनगर, गंगटोक, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुंटुर, गुड़गांव, गुवहाटी, ग्वालियर, लुधियाना, मदुरई, मैंगलोर, मेरठ, मोहाली, मुंबई, हिसार, हुग्ली, हुब्ली, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जालंधर, जम्मू, जमशेदपुर, जोधपुर, काकीनदा, कानपुर, कोल्हापुर, कलकत्ता, कोजीकोडे, कुरनोल, लखनऊ, कल्याण, विरार, मुजफ्फरपुर, मयसूरु, नागपुर, नवी मुंबई, नेल्लोर, नोएडा, पंजीम, पटियाला, पटना, पुणे, बिलासपुर, झांसी, करनाल, मुरादाबाद, पोर्ट ब्लेयर, फरीदाबाद, रायपुर, राजकोट, रांची, रुड़की, राउकेला, शिलॉंग, सिलीगुड़ी, सूरत, तिरूवनंतपुरम, थ्रीसूर, उदयपुर, वदोदरा, वाराणसी, विजयवाड़ा, विशाखापटनम, विजयानगरम, अलीगढ़, अमृतसर, पानीपत, रोहतक, शिमला, बेलगम, कोच्ची, नासिक, थाणे, कोटा, हावड़ा, दुर्गापुर, सोलापुर, कोत्यम
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 आंसर की
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 परीक्षा समाप्त होने के बाद सिम्बायोसिस इंटरनेशनल स्नैप की आंसर की जारी करेगा। स्नैप 2020 आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार को आंसर की प्राप्त करने के लिए अपनी लॉगिन आईडी बतानी होगी। आंसर की के माध्यम से उम्मीदवार अपने स्कोर की गणना कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा की तिथि दिसम्बर 2020 है। परीक्षा होने के बाद ही आंसर की भी जारी कर दी जाएगी। स्नैप आंसर की 2020 का प्रयोग करके उम्मीदवार अपने उत्तर के बारे में भी जान सकते हैं और अपने रिजल्ट का एक अनुमान लगा सकते हैं। उम्मीदवार आंसर की पर ऑबजेक्शन भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें शुल्क चुकाना होगा।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 चयन प्रक्रिया

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 रिजल्ट
स्नैप 2020 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। स्नैप 2020 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बताना होगा।आपको बता दें कि रिजल्ट जनवरी, 2021 तक जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को स्नैप रिजल्ट 2020 के आधार पर एडमिशन की अगली चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को ग्रुप एक्सरसाइज (जीई), पर्सनल इंट्रेक्शन (पीआई) और राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (डबल्यूएटी) पास करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और सभी इंस्टिट्यूट द्वारा कटऑफ निकाली जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को सिम्बायोसिस इंटरनेशनल डिम्ड यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट में एमबीए कोर्स में एडमिशन मिल सकेगा।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 इंस्टिट्यूट और कोर्स
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (SIBM, PUNE)
- एमबीए, एमबीए (इनोवेशन एंड इंटरप्रेन्यूरशिप)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडी एंड रिसर्च (SICSR, PUNE)
- एमबीए (इनफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी)
- सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेबलपमेंट (SCMHRD, PUNE)
- एमबीए, एमबीए (इनफ्रस्ट्रक्टर मैनेजमेंट), एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस (SIIB, PUNE)
- एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस), एमबीए (एग्रीकल्चर बिजनेस), एमबीए (एनर्जी एंड एनवायरमेंट)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेलिकॉम मैनेजमेंट (SITM, PUNE)
- एमबीए (टेलिकॉम मैनेजमेंट)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (SIMS, PUNE)
- एमबीए
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन, पुणे (SIMC, PUNE)
- एमबीए (कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ ऑपरेशन मैनेजमेंट, नासिक (SIOM, NASHIK)
- एमबीए (ऑपरेशन मैनेजमेंट)
- सिम्बायोसिस सेंटर फॉर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (SCIT, PUNE)
- एमबीए (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बिजनेस मैनेजमेंट), एमबीए (डाटा साइंस एंड डाटा एनालिटिक्स)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस (SIHS, PUNE)
- एमबीए (हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, बैंगलोर (SIBM, BENGALURU)
- एमबीए
- सिम्बायोसिस स्कूल फॉर मीडिया एंड कम्यूनिकेशन, बैंगलोर (SSMC, BENGALURU)
- एमबीए (कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट)
- सिम्बायोसिस स्कूल फॉर बैंकिंग एंड फाइनेंस (SSBF, PUNE)
- एमबीए (बैंकिंग एंड फाइनेंस)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, हैदराबाद (SIBM, HYDERABAD)
- एमबीए
- सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ स्पोर्टस साइंस (SSSS, PUNE)
- एमबीए (स्पोटर्स मैनेजमेंट)
आधिकारिक वेबसाइट – www.snaptest.org
Discussion about this post