सोलर चरखा मिशन : इस मिशन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) दिवस के अवसर पर 27 जून 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा की गयी थी। इस मिशन के अंतर्गत सूक्ष्म तथा लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इस योजना के तहत महिलाओं को सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के सफल संचालन की जिम्मेदारी माइक्रो स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) मंत्रालय को दी गयी है।
सोलर चरखा मिशन के उद्देश्य
- सौर चरखा मिशन के तहत महिलाओं युवाओं को रोजगार देकर समावेशिता को बढ़ाना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में सौर चरखा क्लस्टर के माध्यम से मुख्यतः महिलाओं व युवाओं हेतु रोजगार उत्पन्न कर उनका समग्र व दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करना।
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना।
- शहरी क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने में सहायता करना।
- स्वामित्व हेतु कम लागत वाली नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी और प्रक्रियायों का लाभ उठाना।
- कम लागत वाली और नवीन तकनीकों को बढ़ावा देना।
सोलर चरखा मिशन की पृष्ठभूमि
सौर चरखा मिशन पाइलट परियोजना की शुरुआत वर्ष 2016 में बिहार के नवादा जिले के खानवा गांव में की गयी थी। इस पाइलट परियोजना के सफलता के आधार पर भारत सरकार ने 550 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता से वर्ष 2018-2019 के दौरान 50 क्लस्टरों की स्थापना के लिए अनुमोदन प्रदान किया। इस 50 अनुमोदित क्लस्टरों के माध्यम से लगभग 1 लाख व्यक्तियों को प्रत्यक्ष लाभ उपलब्ध करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य रहा है।
कैसे करें आवेदन
सोलर चरखा परियोजना का लाभ उठाने के लिए पात्र व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सरकार की ओर से आपको चयनित कर इससे सम्बंधित सभी उपकरण मुहैया करवाए जायेंगे। आवेदन पत्र भरने से सम्बन्धी जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें –
- सोलर चरखा परियोजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।

- होम पर पर उम्मीदवारों को Apply Online का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

- जिससे एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको Apply here का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

- जिससे एक नए पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। आप वहाँ से मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

- अंत में उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके पूर्ण कर सकते हैं और अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं।

मिशन की विशेषताएं
सौर चरखा मिशन में 50 समूह शामिल किये जायेंगे। यह मिशन कारीगरों को रोजगार देने एवं शहरों की ओर पलायन रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया हैं। यह मिशन 50 क्लस्टर को कवर करेगा तथा प्रत्येक क्लस्टर 400 से 2000 कारीगरों को नियुक्त करेगा। इस मिशन के लिए एमएसएमई मंत्रालय कारीगारों को 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित करेगा। सौर चरखा मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पैदा होगा, जो पर्यावरण अनुकूल अर्थव्यवस्था में योगदान देगा प्रदान करेगा।