SRFTI 2020 आवेदन पत्र – सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट (SRFTI) 2020 आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट srfti.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। एस.आर.एफ.टी.आई. इंस्टिट्यूट द्वारा आवेदन पत्र 3 साल पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (सिनेमा) और 2 साल पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (टेलीविजन) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र जारी किए गए हैं। उम्मीदवार जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वो 24 जनवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता की जाँच अवश्य कर लें। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। एसआरएफटीआई 2020 आवेदन पत्र से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट 2020 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें कि सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ने 2020 के लिए आप अपना आवेदन हमारे इस पेज से भी आसानी से कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें की आवेदन पत्र में किसी भी तरह की कोई गलती न हो। आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स को पूरा भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करना न भूलें। आवेदन पत्र के साथ आपको अपनी एक फोटो भी अपलोड करनी होगी। अधूरा भरा गया आवेदन पत्र या देर से जमा किया गया आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 8 दिसंबर 2019 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 24 जनवरी 2020 |
आवेदन पत्र – SRFTI 2020 आवेदन पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें।
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट 2020 कैसे करें आवेदन
आप अपना आवेदन करते समय नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।

- आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए उसमें मांगी गई सभी जानकारी बतानी होगी।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको आवेदन पत्र को पूरा करना होगा। आवेदन पूरा करने के लिए उसमें मांगी गई सभी जानकारी को पूरा भरना होगा।
- बेसिक डिटेल्स
- एप्लिकेशन फीस डिटेल्स
- पर्सनल डिटेल्स
- कॉनटेक्ट डिटेल्स
- क्वालिफिकेशन डिटेल्स
- सभी जानकारी पूरी होने के बाद आपको आवेदन पत्र के साथ फोटो और उसमें मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंटस भी अपलोड करने होंगे।
- आवेदन पूरा होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जाएगा। आपको उस नंबर को संभालकर रखना होगा।
- अंत में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी जरूर निकाल लें।
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 4000/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- एससी / एसटी / पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 1250/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक चालान के माध्यम से करना होगा।
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट 2020 जरूरी जानकारी
- उम्मीदवार किसी भी एक कोर्स के लिए एक ही बार आवेदन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को किन्हीं दो शहरों का चयन करना होगा।
- आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करने होंगे। किसी भी ऑफलाइन माध्यम से जमा किये गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान केवल बैंक चालान से ही करना होगा। किसी अन्य मोड जैसे आईपीओ डिमांड ड्राफ्ट मनी ऑर्डर सीआरएफ स्टेंप से जमा किया आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट 2020 योग्यता मापदंड
एसआरएफटीआई 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ योग्यता मापदंडों को पूरा करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट द्वारा उम्मीदवारों के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित की गई हैं। इसलिए उम्मीदवार अपना आवेदन करने से पहले नीचे दी गई योग्यता मापदंडों को अवश्य जांच लें।
शैक्षिक योग्यता
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
- जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं।
- एनिमेशन कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अच्छी ड्राइंग आनी चाहिए।
- साउंड एंड डिजाइन कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 में फिजिक्स पास होना जरूरी है।
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट 2020 एडमिट कार्ड
एसआरएफटीआई 2020 एडमिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिन बाद कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने SRFTI 2020 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें और उसे परीक्षा के दिन अपने साथ लेकर जाना न भूलें। किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
Discussion about this post