जो उम्मीदवार भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनको बता दें कि एसएसबी यानि की सशत्र सीमा बल ने स्पोर्ट्स कोटा का अंतर्गत जीडी कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 150 पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए एसएसबी ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई 2019 से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2019 एवं रिमोट एरिया के लिए 18 अगस्त 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया एसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। SSB GD Constable भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
सशस्त्र सीमा बल/SSB जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद एसएसबी द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जमा करनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से जमा कर सकते हैं। एसएसबी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 13 जुलाई 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10 अगस्त 2019 |
रिमोट एरिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि | 18 अगस्त 2019 |
आवेदन पत्र : उम्मीदवार एसएसबी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए आवेदन यहाँ से करें।
आवेदन फीस :
- एससी/ एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : NIL
- सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 100 रूपए।
सशस्त्र सीमा बल/SSB जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 आवेदन करने के मुख्य बिंदु
- एसएसबी जीडी कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले सशस्त्र सीमा बल की ऑफिसियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को ऊपर एसएसबी जीडी अप्लाई ऑनलाइन का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- जिससे एक नया पेज ओपन होगा उस पर उम्मीदवारों को ऊपर रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद उम्मीदवार उसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज़ करेंगे।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार निर्धारित की गई आवेदन फीस जमा करेंगे। इस प्रकार से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
- आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड डालकर अपना आवेदन पत्र का स्टेटस जान सकते हैं।
- इसके साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
- एसएसबी जीडी कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आयु सीमा में सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित श्रेणी को छूट प्रदान की जाएगी।
स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवार ने 01 जनवरी 2017 से किसी मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या
- उम्मीदवार ने किसी अंत में आयोजित एशियन गेम्स, ओलम्पिक या किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भाग लिया हो। या
- उम्मीदवार ने 01 जनवरी 2017 से किसी नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीता हो।
सशस्त्र सीमा बल/SSB जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सशस्त्र सीमा बल की ओर से उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड एसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार को बता दें कि जब परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एसएसबी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019
Discussion about this post