जो उम्मीदवार भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनको बता दें कि एसएसबी यानि की सशत्र सीमा बल ने स्पोर्ट्स कोटा का अंतर्गत जीडी कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 150 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया एसएसबी के ऑफिसियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार एसएसबी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, चयन प्रक्रिया, योग्यता आदि हमारे पेज को पूरा पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।
सशस्त्र सीमा बल/SSB जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019
उम्मीदवार एसएसबी भर्ती 2019 में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया तय तिथि एवं समय के अंदर पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। उम्मीदवार सशत्र सीमा बल भर्ती 2019 प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 13 जुलाई 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10 अगस्त 2019 |
रिमोट एरिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि | 18 अगस्त 2019 |
एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
लिखित परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
फील्ड ट्रायल, फिज़िकल एफिसिएंसी टेस्ट की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
रिक्ति विवरण
- पद : जीडी (जनरल ड्यूटी) कांस्टेबल
- पदों की संख्या : 150
- वेतन : 21700 – 69100 रूपए प्रति महीना।
उम्मीदवारों को बता दें कि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत अलग-अलग खेलों के लिए निकाली गई है। विभिन्न स्पोर्ट्स के लिए भिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसकी जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
पद का नाम/ स्पोर्ट्स | पदों की संख्या |
फुटबॉल | 05 |
बास्केटबॉल | 15 |
हॉकी | 07 |
शूटिंग | 09 |
आर्चरी | 05 |
एथलेटिक्स | 30 |
जिम्नास्टिक | 07 |
रेसलिंग | 21 |
बॉक्सिंग | 05 |
जुडो | 10 |
वेट लिफ्टिंग | 06 |
बॉडी बिल्डिंग | 02 |
साइकिलिंग | 03 |
इक्वेस्ट्रियन | 03 |
बैटमिंटन | 04 |
ताइक्वांडो | 08 |
स्विमिंग | 10 |
कुल पद | 150 |
योग्यता एवं मापदंड
- एसएसबी जीडी कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आयु सीमा में सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित श्रेणी को छूट प्रदान की जाएगी।
स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवार ने 01 जनवरी 2017 से किसी मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या
- उम्मीदवार ने किसी अंत में आयोजित एशियन गेम्स, ओलम्पिक या किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भाग लिया हो। या
- उम्मीदवार ने 01 जनवरी 2017 से किसी नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीता हो।
सशस्त्र सीमा बल/SSB जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल जीडी कांस्टेबल के पद पर आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2019 एवं रिमोट एरिया के लिए 18 अगस्त 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया एसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के साथ एसएसबी द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें, बिना आवेदन फीस के आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन फीस :
- एससी/ एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : NIL
- सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 100 रूपए।
सशस्त्र सीमा बल/SSB जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड सशस्त्र सीमा बल की ऑफिसियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
सशस्त्र सीमा बल/SSB जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को बता दें कि जीडी कांस्टेबल पद भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्न चरणों से गुजरना होगा –
- परीक्षा : उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा
- डॉक्यूमेंटेशन : परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया पूर्ण कराई जायेगा। इस प्रक्रिया में आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा दी गई डॉक्यूमेंट की जानकारी के अनुसार सभी डॉक्यूमेंट चेक होंगे। जो उम्मीदवार ऐसा करने में असफल होते हैं उनको अगली प्रक्रिया के लिए बाहर कर दिया जायेगा।
- स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स : डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की स्पोर्ट्स अचीवमेंट को चेक किया जायेगा। इसके अंतर्गत उम्मीदवार स्पोर्ट्स में जो भी मेडल, प्रमाण पत्र आदि चेक किये जायेंगे।
- फील्ड ट्रायल : स्पोर्ट्स अचीवमेंट चेकिंग के बाद उम्मीदवारों का फील्ड ट्रायल लिया जायेगा। उम्मीदवार को फील्ड ट्रायल में पास होने के लिए कम से कम 60% अंक हासिल करने होंगे तभी वे भर्ती के अगली प्रक्रिया में जगह बना पाएंगे।
- फिज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) : फील्ड ट्रायल के बाद उम्मीदवारों का फिज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा जिसके तहत उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जायेगा। फिज़िकल टेस्ट में उम्मीदवारों की लम्बाई एवं चेस्ट, वज़न आदि मापा जायेगा जिसकी जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
सशस्त्र सीमा बल/SSB जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 परिणाम
उम्मीदवारों को बता दें कि हर प्रक्रिया के बाद शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। जब सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हो जाएँगी तो एसएसबी की ओर से सभी प्रक्रिया के अंक जोड़कर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर एक फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। परिणाम सशस्त्र सीमा बल की ऑफिसियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपने परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको जीडी कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती किया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट : ssb.nic.in
एसएसबी/ SSB जीडी कांस्टेबल भर्ती 2019 की आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post